
गैलेक्सी M36 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी M36 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है।
आगे की तरफ डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो डिवाइस में 128GB और 256GB शामिल हो सकती है जिसमें टॉप वेरिएंट 12GB तक रैम ऑफर कर सकता है। यह भी एक 5G स्मार्टफोन होने वाला है।
कितनी हो सकती है गैलेक्सी M36 कीमत
गैलेक्सी M-सीरीज को आम तौर पर ऑनलाइन-फर्स्ट ऑफरिंग के तौर पर लॉन्च किया जाता है और M36 भी Amazon India पर एक्सक्लूसिव रिलीज के साथ इसी तरह लॉन्च हो सकता है। कीमत की बात करें तो M35 की भारत में 19,999 रुपये में घोषणा की गई थी। जबकि इस बार M36 थोड़ा महंगा यानी 25 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में आ सकता है। हालांकि लॉन्च ऑफर के साथ फोन की प्राइस कम हो सकती है।



