Home छत्तीसगढ़ केलो नदी कायाकल्प योजना को मिली रफ्तार,पंचधारी, जेलपारा एवं अतरमुड़ा एनीकट के...

केलो नदी कायाकल्प योजना को मिली रफ्तार,पंचधारी, जेलपारा एवं अतरमुड़ा एनीकट के जीर्णोद्धार हेतु रायगढ़ पहुंचे जल संसाधन विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारी

0

रायगढ़ : रायगढ़ शहर की जीवनदायिनी केलो नदी के संरक्षण, संवर्धन और पुनरुद्धार हेतु बहुप्रतीक्षित योजनाओं को अब नई दिशा मिल रही है। वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित केलो नदी कायाकल्प योजना के अंतर्गत पंचधारी एनीकट एवं जेलपारा एनीकट के जीर्णोद्धार, अतरमुड़ा एनीकट के निर्माण एवं खर्राघाट बैराज के कार्यों की प्रगति हेतु आज जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दल रायगढ़ पहुंचा।

इस निरीक्षण दल में प्रमुख अभियंता इन्द्रजीत उईके, मुख्य अभियंता दीपक भुमरेकर, अधीक्षण अभियंता आलोक अग्रवाल, प्रसुन्न शर्मा, बडिया एवं संजय पाठक शामिल रहे। अधिकारियों ने सर्वप्रथम पंचधारी एनीकट का निरीक्षण कर उसे ओजी टाईप एनीकट के रूप में जीर्णोद्धारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पंचधारी एनीकट से पंप हाऊस तक सीढ़ी बनाने एवं नदी के बण्ड प्रोटेक्शन एनीकट के अपस्ट्रीम में सफाई करने, खर्राघाट बैराज एवं अतरमुड़ा एनीकट के निर्माण हेतु चिन्हांकित स्थल का निरीक्षण कर बैराज की ऊचाई 04 मीटर रखने एवं सुरक्षा संबंधी उपायों को करने एवं शीघ्र सभी योजनाएं जो वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित है तत्काल डीपीआर तैयार कर शासन को प्रशासकीय स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश दिए।

उक्त निरीक्षण के दौरान स्थानीय जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.आर.सारथी, होमेश नायक, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग रायगढ़,  मनीष गुप्ता कार्यपालन अभियंता केलो परियोजना सर्वेक्षण संभाग रायगढ़, जमुना सिंह वारे कार्यपालन अभियंता केलो परियोजना निर्माण संभाग लाखा अ.मु.खरसिया, मंजू गोपाल कार्यपालन अभियंता मिनीमाता हसेदव बांगो नहर संभाग क्रमांक 5 खरसिया एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here