Home छत्तीसगढ़ लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार, सेंसेक्‍स 314 अंक तो निफ्टी 109 अंक...

लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार, सेंसेक्‍स 314 अंक तो निफ्टी 109 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे ₹64,000 करोड़

1
0

भारतीय शेयर आज यानी गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. 18 जनवरी को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 71,186.86 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 109.70 अंक या 0.51 फीसदी टूटकर 21,462.25 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग शेयरों में देखी गई. वहीं, फार्मा इंडेक्‍स में तेजी रही. कल यानी 17 जनवरी को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. बीएसई सेंसेक्‍स 1,613.64 अंक था तो निफ्टी 50 460.35 अंक लुढक गया था.

आज शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों के ₹64,000 करोड़ डूब गए. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 जनवरी को घटकर 369.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 17 जनवरी को 370.35 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज करीब 64 हजार करोड़ रुपये घट गया.

एचडीएफसी का शेयर आज भी गिरा
शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की सूची में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, सिप्‍ला, टाटा मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर शामिल रहे. टॉप लूजर्स में एलटीआई माइंड ट्री, एचडीएफसी बैंक टाइटन, पावर ग्रिड और इंडसइंड बैंक के शेयर भी शामिल रहे हैं. अगर हम सेक्‍टर वाइज बात करें तो बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और पावर 0.3-1 फीसदी गिरकर बंद हुए. ऑटो, स्वास्थ्य सेवा, तेल एवं गैस और रियल्टी 0.3-0.7 फीसदी बढत के साथ बंद हुए. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट बंद हुए.

क्‍यों आई गिरावट
शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से आ रही गिरावट के पीछे खराब वैश्विक संकेतों, विश्‍व मे बढ़ रहे भू-राजनीतिक तनाव, और अमेरिकी फेड द्वारा ब्‍याज दरों में फिलहाल कोई कटौती न करने के संकेत जैसे कारकों का हाथ है. अमेरिकी फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर कह चुके हैं कि अमेरिका में महंगाई दर अभी केंद्रीय बैंक की ओर से तय किए 2 प्रतिशत लक्ष्य से ‘काफी दूरी’ पर है. इसलिए ब्‍याज दरों में कटौती की गति धीमी रहेगी.
ग्लोबल लेवल पर भी अधिकतर शेयर बाजारों में सुस्ती देखने को मिली है. अमेरिका के तीनों बेंचमार्क इंडेक्स17 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 प्रतिशत गिर गया, जबकि S&P-500 और NASDAQ 100 में फिर से 0.6 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. ऑस्ट्रेलिया का S&P ASX 200 लगातार चवें दिन लाल निशान में बंद होता दिख रहा है. जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी सपाट कारोबार हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here