Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय सरगुजा : थाना क्षेत्र लखनपुर के ग्राम बेलदगी मुख्य मार्ग में आज़ दोपहर बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। स्थानीय प्रत्येक्ष दर्शीयो ने घटना की सूचना डायल 112 एवं थाने में दी। मिली जानकारी के मुताबिक 12 जून दिन गुरुवार को तड़के साढ़े तीन बजे हीरों एफ डीलक्स सीजी 15 डी ए 1686 में तीन व्यक्ति सवार होकर ग्राम तूनगुरी जा रहे थे।

इसी दौरान विपरीत दिशा सामने से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मोटरसाइकिल सवारों को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल में सफर कर रहे (1) -विजय कुमार यादव आ0 दीपनारायण यादव (,2) -सतनारायण वल्द कंवल साय 65 वर्ष साकिन तूनगुरी थाना दरिमा, (3)-संजय वल्द रतिराम उम्र 22 वर्ष निवासी पेडरखी थाना जयनगर जिला सूरजपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। उक्त तीनो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए तीनों मकतूल के शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल मर्चुरी में रखवाया है। देर शाम होने कारण शवों की पोस्टमार्टम नहीं हो सकी है।आगामी 13 जून को पोस्टमार्टम ह़ो सकेगा ।आगे की जाच प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here