Home छत्तीसगढ़ गणेश स्थल भवन आमानाका में 12 फीट के गणपति बप्पा विराजेंगे

गणेश स्थल भवन आमानाका में 12 फीट के गणपति बप्पा विराजेंगे

32
0

रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी के आमानाका स्थित गणेश स्थल भवन में पिछले 45 साल से गणेशोत्सव का आयोजन उत्साह पूर्वक किया जा रहा है। श्री नवयुवक उत्कल घसिया गणेशोत्सव समिति के सदस्य अभिषेक भारती ने बताया की इस बार 12 फीट की गणपति बप्पा की सुंदर और मनमोहक प्रतिमा को गढ़ने का जिम्मा प्रतिवर्षानुसार ग्राम निमोरा अभनपुर के मूर्तिकार लिकेश यादव को दिया गया है। इस बार की गणेश प्रतिमा की खासियत ये रहेगी, गणेश जी विशाल और मनमोहक स्वरूप में देखने को मिलेगा। गणेश जी की प्रतिमा को 18 सितंबर की शाम को गणेश स्थल में भव्य स्वागत बाजे के साथ लाया जाएगा और 19 सितंबर को स्थापना किया जाएगा। उल्लेखनीय यह है की गणेश चतुर्थी के स्थापना के दिन से समिति द्वारा प्रतिदिन 11 दिन प्रसाद वितरण किया जाता है, साथ ही पंचमी के दिन विशेष भोग और महाआरती में समस्त क्षेत्रवासी सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करते है । इसके बाद हवन पूजन कर भगवान गणेश जी की विसर्जन धूमधाम से सामाजिक लोग मिल कर करते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here