Home छत्तीसगढ़ जेसीआई रायपुर कैपिटल की महिला विंग जेसीरेट ने स्कूल में बेंचेस डोनेट...

जेसीआई रायपुर कैपिटल की महिला विंग जेसीरेट ने स्कूल में बेंचेस डोनेट किया

19
0
रायपुर (विश्व परिवार)। जेसीआई रायपुर कैपिटल की महिला विंग द्वारा मानवता की सेवा ही, जीवन का सर्वोत्तम कार्य है इसी पंक्ति को चरितार्थ करते हुए जेसी वीक जुनून 2023 के अंतर्गत अर्पण दिव्यांग स्कूल, न्यू राजेन्द्र नगर में 6 बेंचेस का डोनेशन किया अौर साथ ही वहां उपस्थित बच्चों में बिस्किट व चाकलेट का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम निर्देशक पायल लोढ़ा थी। उक्त अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे, जोन वाइस प्रेसिडेंट जेसी पलाश जैन, स्कूल के श्री प्रकाश शर्मा, लेडी जेसी इंचार्ज सीए रोमिल जैन, पूर्व अध्यक्ष सोनम जैन, चेयरपर्सन अंजू जैन, पायल लोढ़ा, राजश्री, साधना, नम्रता लुनिया, टीना, शीतल लुनिया, कीर्ति थौरौनी, पूर्व अध्यक्ष संदीप थौरानी, सचिव मनीष जैन, नरेन्द्र सिन्हा, अविनाश गुप्ता व अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here