Home मनोरंजन 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’ ने मारी बाजी,...

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’ ने मारी बाजी, जानें किस बारे में है ये फिल्म

0

 नई दिल्ली :  सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की। इसे बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित और सान्या मल्होत्रा स्टारर एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है जो एक अच्छा सोशल मैसेज देकर जाती है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी मोबा नाम के एक छोटे से कस्बे में एक विधायक के बगीचे से दो कटहलों के गायब होने के एक अजीबोगरीब मामले से शुरू होती है। लेकिन जैसे-जैसे सान्या मल्होत्रा का किरदार महिमा इस मामले की जांच करती है तो इसमें जातिगत भेदभाव, पुलिस की लापरवाही और यहां तक कि मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करती है। फिल्म सीधे सिस्टम पर हमला करते हुए हंसी का तड़का लगाती है और स्ट्रांग मैसेज देकर जाती है।

हंसी के साथ सोशल मैसेज

इस कॉमेडी फिल्म में हंसी से साथ रियल सोशल मुद्दों को उजागर किया गया है और अपनी फ्रेश स्टोरी और दमदार कहानी से सभी को प्रभावित किया है। क्रिटीक्स को सान्या की ईमानदार और दमदार एक्टिंग पसंद आई और फिल्म की शानदार कहानी को भी सराहा गया।

फिल्म के निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरी जीत को साबित करता है। यह फिल्म हर कलाकार और क्रू मेंबर के प्यार का नतीजा थी।” नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वीपी मोनिका शेरगिल ने कहा, “कटहल एक ऐसी कहानी है जो शानदार तरीके से कही गई है और यह जीत इसमें शामिल सभी लोगों के लिए गर्व का पल है”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here