Home छत्तीसगढ़ घट रहें है स्कूल, बढ़ रही है शराब की दुकानें,पूर्व विधायक गुलाब...

घट रहें है स्कूल, बढ़ रही है शराब की दुकानें,पूर्व विधायक गुलाब कमरों का तीखा प्रहार

0

एमसीबी :  प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा जिले में प्रीमियम शराब दुकान खोले जाने की घोषणा को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस बयान पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा सरकार पर प्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है।गुलाब कमरों ने कहा की प्रदेश में जहां शिक्षा और उद्योगों पर ध्यान देने की जरूरत है वहीं सरकार नशे को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा की उद्योग मंत्री उद्योग लगाने की बजाय प्रीमियम शराब दुकानों की बात कर रहे हैं। यह प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आबकारी मंत्री होकर भी अवैध और मिलावटी शराब पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहे है। पूरे प्रदेश में अवैध और मिलावटी शराब बिक रही है जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है साथ ही युवा वर्ग के स्वास्थ्य और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

पूर्व विधायक ने याद दिलाया कि कांग्रेस शासनकाल में जब वे विधायक थे। तब भाजपा कार्यकर्ता उनके कार्यालय के सामने शराब की बोतलें लेकर धरना देते थे लेकिन आज जब प्रीमियम शराब दुकानें खोली जा रही हैं तो वही लोग चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा की भाजपा सरकार अब शराब की शौकीन सरकार बन चुकी है। अपराध, घरेलू हिंसा और सड़क हादसों की जड़ यही शराब है। रायपुर को विदेशी पैटर्न की पार्टियों के अड्डे में बदलने की तैयारी चल रही है। गुलाब कमरों ने आगे कहा कि प्रदेश में शिक्षा और उद्योगों को दरकिनार कर सरकार खुलेआम नशे का साम्राज्य खड़ा कर रही है। इसके चलते प्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और युवा वर्ग गलत दिशा की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि आने वाले समय में इस शराब नीति का विरोध करें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा और उद्योगों को प्राथमिकता देने वाली नीतियों की मांग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here