Home छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 : कलेक्टर ने बैठक लेकर निर्वाचन से संबंधित नोडल...

विधानसभा निर्वाचन 2023 : कलेक्टर ने बैठक लेकर निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

12
0

नारायणपुर (विश्व परिवार)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने आचार सहिंता लगते ही उनका पालन करने हेतु एमसीसी के नोडल अधिकारी से जानकारी लेकर सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण देने निर्देशित किया। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। एमसीसी के नोडल अधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने आचार सहिंता का पालन करने, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हाकन करने, आमसभा स्थल में विडियोग्राफी फोटोग्राफी करने, मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को लाने ले जाने, डाकमत पत्र सेवा निर्वाचकों एवं मतदान कर्मियों को समय सीमा मंे प्रशिक्षण देने, निर्वाचन से संबंधित कार्य के लिए ड्यूटी लगाने, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का रेंडमाईजेशन करने, व्ही.व्ही.पी.ए.टी. के अभिलेखों का संधारण करने, मतदान दलों को प्रशिक्षण देने, मतदान सामग्री वितरण करने, आमसभाओं में विडियो तथा फोटोग्राफी करने तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो आर्ब्जवर, जोनल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही मतदान दलों की वापसी, मतगणना दलों को प्रशिक्षण देने, प्रशिक्षण हेतु मास्टर टेªनर्स की व्यवस्था करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति को सुचारू संचालन करने के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रिंट मीडिय, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया के सफल संचालन करने के लिए समिति गठित कर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के लाइजिनिंग ड्यूटी लगाने संबंधी निर्देशित किया।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रशिक्षण नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, यातायात के नोडल जितेन्द्र कुमार, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य, डाक मतपत्र के नोडल रामसिंह सोरी,  ईवीएम के नोडल अधिकारी सुमित कुमार गर्ग, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण के नोडल राजेन्द्र झा, व्यय के नोडल अधिकारी प्रशांत खापर्डे, एमसीएमसी के नोडल संत कुमार कच्छप सहित अन्य निर्वाचन संबंधित मास्टर टेªनर्स उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here