Home छत्तीसगढ़ राजभाषा पखवाड़ा – 2023 अंतर्गत श्रद्धा महिला की निबंध प्रतियोगिता संपन्न

राजभाषा पखवाड़ा – 2023 अंतर्गत श्रद्धा महिला की निबंध प्रतियोगिता संपन्न

9
0
बिलासपुर (विश्व परिवार)। राजभाषा पखवाड़ा – 2023 के अंतर्गत आज 20 सितंबर 2023 को एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित बिलासपुर भवन में  एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उपाध्यक्षा श्रीमती रीतांजली पाल, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी की गरिमामयी उपस्थिति में निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई ।
इस प्रतियोगिता में श्रद्धा महिला मंडल की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे से 11 प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
बहुसंख्य प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर डा. श्रीमती स्मिता निगम,  दूसरे स्थान पर श्रीमती दिव्या सक्सेना और तीसरे स्थान पर श्रीमती दीपिका साहू रही।  श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के करकमलों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागी श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्रीमती आशा चंद्र माधव,  डॉ.श्रीमती आशा रॉय, श्रीमती सागरिका पटनायक, श्रीमती उज्जवला पातुरवार, श्रीमती सेलेस्टिन साहू, श्रीमती चंपा यादव और श्रीमती पूनम सिंह थी।
इस कार्यक्रम में महिला मंडल की पूरी कमेटी की सदस्या भी मौजूद रही। “हिंदी भारतीय की शान है, हर भारतीय का अभिमान है” के संदेश को सार्थक करते हुए यह कार्यक्रम उत्साह और उत्सव माहौल में मनाया गया। निर्णायक की भूमिका में श्रीमती डॉ. श्रीमती कल्याणी जैन और श्रीमती सविता निर्मलकर थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here