Connect with us

खेल

अर्जुन तेंदुलकर ने 9 विकेट लेकर बरपाया कहर, टीम को जिताया मैच

Published

on

SHARE THIS

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीता है. बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इस वक्त कर्नाटक में चल रहे डॉक्टर के थिमाप्पिया मेमोरियन टूर्नामेंट में खेल रहा है जहां उन्होंने गोवा के लिए खेलते हुए KSCA XI के खिलाफ कहर बरपाया. अर्जुन ने रेड बॉल के इस टूर्नामेंट में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए गोवा को पारी और 189 रनों से जीत दिलाई. अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए मैच में कुल 9 विकेट झटके. पहली पारी में वो पांच विकेट ले गए और दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने चार विकेट अपने नाम किए.

birthday_001
birhday

अर्जुन तेंदुलकर का ‘पंजा’

अर्जुन तेंदुलकर ने KSCA XI की पारी के ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. बाएं हाथ के इस पेसर ने पहली पारी में महज 41 रन देकर 5 शिकार किए. अर्जुन तेंदुलकर ने KSCA XI के पहले पांच में से चार बल्लेबाजों को अकेले ही निपटा दिया और फिर अक्षन राव का विकेट लेकर उन्होंने अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया. KSCA XI की टीम पहली पारी में सिर्फ 103 रन ही बना सकी. जवाब में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने पहली पारी में 413 रनों का विशाल स्कोर बनाया. अभिनव तेजराना ने 109 रनों की पारी खेली. मंथन खुटकर ने 69 रनों की पारी खेली.अर्जुन तेंदुलकर 18 रनों का योगदान दे पाए.

दूसरी पारी में भी चमके अर्जुन

अर्जुन तेंदुलकर ने इसके बाद दूसरी पारी में फिर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. इस बार KSCA XI की टीम महज 121 रनों पर ढेर हुई और इस बार भी उसे सबसे ज्यादा नुकसान अर्जुन ने ही पहुंचाया. अर्जुन ने दूसरी पारी में 55 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस तरह अर्जुन ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए. अर्जुन ने अपनी इस परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

अर्जुन के लिए अहम है अगला रणजी सीजन

अर्जुन तेंदुलकर के लिए अगला रणजी सीजन बेहद अहम है. अगले महीने से रणजी ट्रॉफी का आगाज ह रहा है और उससे पहले ये खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहा है. गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन उनके लिए आगे के रास्ते खोल सकता है. अर्जुन के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वो 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा ये खिलाड़ी बल्ले से भी अपनी धमक दिखा चुका है. अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी में एक शतक जमाया है और उनके बल्ले से 481 रन निकले हैं.

SHARE THIS

खेल

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ स्टार खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में आएगा नजर

Published

on

SHARE THIS

भारतीय क्रिकेट टीम जल्द एक्शन में नजर आएगी। टीम इंडिया 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबला का आयोजन चेन्नई में किया जाना है। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इसी बीच टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत का एक स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो गया है और यह प्लेयर जल्द ही खेलते हुए नजर आ सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं।

birthday_001
birhday

इस टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे सूर्यकुमार

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अंगूठे की इंजरी से उबर चुके हैं और गुरुवार से अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के तीसरे और अंतिम दौर में भारत ए के खिलाफ भारत सी की ओर से खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव को दलीप ट्रॉफी के पहले दो दौर से बाहर होना पड़ा था क्योंकि वह पिछले महीने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मुंबई के बुची बाबू टूर्नामेंट मैच के दौरान लेग स्लिप पर फील्डिंग करते समय अपने दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बाद बेंगलुरु में बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।

टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेट

इंजरी से उबरकर सूर्यकुमार यादव की वापसी टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है, क्योंकि वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में नेशनल टीम की अगुआई करेंगे, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से ग्वालियर में होगी। मंगलवार को कार से बेंगलुरु से अनंतपुर की यात्रा कर रहे सूर्यकुमार ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि अगला पड़ाव: अनंतपुर। उनके इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वह फिट हैं और एक बार फिर से एक्शन में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित शर्मा के बाद सूर्या ही टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

विराट ने किया इन 2 गेंदबाजों का सामना, प्रैक्टिस में पहली बार पहुंचा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

Published

on

SHARE THIS

चेन्नई में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रैक्टिस कैंप जारी है. लगातार 2 दिन की प्रैक्टिस के बाद रविवार को खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और अब सोमवार 16 सितंबर को पूरी टीम फिर से चेपॉक स्टेडियम पर लौट आई. कोच गौतम गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ की कड़ी निगरानी में कप्तान रोहित शर्मा समेत पहली बार पूरे स्क्वॉड ने अभ्यास किया. पूरा स्क्वॉड इसलिए क्योंकि इस कैंप में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पहली बार शामिल हुआ. वहीं तीसरे दिन की प्रैक्टिस में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की, जहां रोहित ने खास तौर पर स्पिनर्स का सामना किया जबकि कोहली ने पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ खुद को परखा.

birthday_001
birhday

पहली बार ट्रेनिंग के लिए पहुंचे सरफराज

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 13सितंबर से टीम इंडिया ने अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू किया था. सेलेक्शन कमेटी ने फिलहाल सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए ही स्क्वॉड का ऐलान किया था लेकिन शुरुआती दो दिन सभी 16 खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा नहीं थे. युवा बल्लेबाज सरफराज खान को इस ट्रेनिंग के बजाए दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का मुकाबला खेलने को कहा गया था, जो रविवार को खत्म हुआ. इसके बाद सरफराज तुरंत ही चेन्नई पहुंच गए और सोमवार को उन्होंने पहली बार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने स्पिनर्स का सामना किया.

कोहली-जायसवाल ने एक साथ की बैटिंग

सरफराज तो पहली बार टीम ट्रेनिंग का हिस्सा बने लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक दिन की छुट्टी के बाद फिर से पूरी क्षमता के साथ प्रैक्टिस में बल्लेबाजी की. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 16 सितंबर के सेशन में भी कोहली सबसे पहले नेट्स में बैटिंग के लिए पहुंचे, जहां उनके साथ दूसरे नेट में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी देर तक बैटिंग की और इस दौरान दो गेंदबाजों का सबसे ज्यादा सामना किया. ये दो गेंदबाज थे- स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. दोनों ने बांग्लादेश के स्पिन और पेस अटैक की मजबूती का ध्यान रखते हुए टीम इंडिया के दो बेस्ट बॉलर्स का सामना किया.

रोहित का ध्यान सिर्फ स्पिन पर

वहीं कप्तान रोहित का ध्यान मुख्य रूप से स्पिन के खतरे से निपटने पर था. कोहली और यशस्वी के बाद बैटिंग के लिए उतरे रोहित ने पूरा वक्त स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी में लगाया. बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैच में रोहित के नाम सिर्फ 33 रन हैं. साथ ही पिछले 3 साल में ऑफ स्पिनर और लेफ्ट आर्म स्पिर्नस के खिलाफ रोहित लगातार टेस्ट में विकेट गंवाते रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश के बेहतरीन स्पिन अटैक के सामने इस रिकॉर्ड को सुधारना इतना आसान नहीं होने वाला. ऐसे में भारतीय कप्तान ने स्पिन गेम को मजबूत करने पर फोकस किया. इनके अलावा शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने भी काफी देर प्रैक्टिस की.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

IND vs BAN 1st Test: भारत पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम, इस तारीख को चेन्नई में होगा पहला मुकाबला

Published

on

SHARE THIS

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। इस सीरीज में बांग्लादेश के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अब बांग्लादेशी टीम को भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान से जीतने के बाद उनके हौसले बुलंद हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर 19 सितंबर से खेला जाएगा। जहां की पिच स्पिनर्स की मददगार होती है। बांग्लादेश की टीम शुरुआती टेस्ट के लिए रविवार दोपहर को चेन्नई पहुंची।

birthday_001
birhday

भारत पहुंची बांग्लादेश की टीम

ढाका से चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी। एक अच्छी सीरीज (बनाम पाकिस्तान) के बाद निश्चित रूप से टीम और देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है। हर सीरीज एक अवसर है। हम दोनों मैच जीतने के लिए खेलेंगे। रैंकिंग में उनकी टीम हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी सीरीज अच्छी रही है। हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक अच्छा खेलना होगा।

पहले नंबर पर मौजूद है भारतीय टीम

भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीते और 2 हारे हैं। उसका पीसीटी 68.52 है। वहीं बांग्लादेश की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम ने 6 मैच खेलकर तीन जीते और इतने ही हारे हैं। उसका पीसीटी 45.83 है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम जीत चुकी है 11 टेस्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 2 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम आज तक भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई है।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड: 

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शादमान इस्लाम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, लिटन दास, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, नाहिद राणा, खालिद अहमद।

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending