खबरे छत्तीसगढ़
भगवान महादेव के नाम से किया सट्टा घोटाला, कांग्रेस जान लें कि महादेव भी उन्हें नही छोड़ेगा : हेमंत बिस्वा सरमा

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार राजिम नवापारा : असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा मंगलवार दोपहर राजिम के सर्कस मेला मैदान में भाजपा के चुनावी सभा को संबोधित करने के पहले कहा कि मैं मां कामाख्या देवी की धरती से छत्तीसगढ़ आया हूं। यहां भगवान श्रीराम के ननिहाल और भगवान श्री राजीव लोचन की धरती को प्रणाम करता हूं। कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पिछले 10 दिनो से घूम रहे हैं। चुनाव के जानकार हमें बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही हैं। श्री बिस्वा सीधे-सीधे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के ऊपर वार करते हुए कहा कि वे अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। सीएम पद की क्या गरिमा होती हैं उन्हें जानना चाहिए। कहा कि बना तो वह ढाई साल के लिए था परंतु उन्हें एक्सटेंशन मिल गया पांच साल के लिए। जब एक्सटेंशन मिला तो कुछ तो लेन-देन हुआ ही होगा? ये एक ऐसे सीएम हैं जिन्होने महादेव को भी नही छोड़ा। महादेव के नाम से सट्टा घोटाला किया। वे जान लें कि महादेव भी भूपेश बघेल को नही छोड़ेगा।
बहुत ही रोचक अंदाज में श्री बिस्वा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अपने आपको स्मार्ट समझते हैं। राहुल गांधी के कहने पर उन्होने 20 क्विंटल धान खरीदी का ऐलान करते हुए समर्थन मूल्य तीन हजार किया। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 21 क्विंटल धान और 31 सौ रूपए किया। इसके बाद उन्होने 32 सौ रूपए का घोषणा कर दिया। पर 20 क्विंटल से आगे नही बढ़ा। हम बता देना चाहते हैं कि पहला चरण के 7 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा की बढ़त हैं और दूसरा चरण में भी हम आगे रहेंगे। श्री बिस्वा ने बताया कि भूपेश बघेल असम गया था वहां बताया था कि वे छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भता दे रहे हैं। हम कहते हैं रोजगार देना प्राथमिकता से शामिल होना चाहिए। हमने असम में 90 हजार युवाओं को स्टेडियम में खड़ा कराके नियुक्ति पत्र सौंप दिया। असम के सीएम श्री बिस्वा के टारगेट में भूपेश बघेल ही था वे बार-बार श्री बघेल का नाम लेकर कहे कि पीएससी में इन्होने घोटाला किया। यहां के युवा इन्हें माफ नही करेंगे। 16 लाख गरीबो का आवास नही दिया। गरीब इन्हें माफ नही करेंगे। कहा कि हम इन गरीबो को पक्का घर बनाकर देंगे और अगले महिने से ही माताओं को 1 हजार रूपए देंगे।
श्री बिस्वा ने सोनिया,राहुल,प्रियंका,भूपेश बघेल का नाम लेकर कहा कि इन्होने रामलला का दर्शन कभी नही किया। इसलिए कि बाबर और औरंगजेब नाराज हो जाएगा। कांग्रेस देश में कितने लंबे समय तक राज की हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू,इंदिरा गांधी,राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहे। इन्हे राम मंदिर बनाना था न,क्यों नही बनाया? हम राहुल,प्रियंका,सोनिया के खिलाफ बोलते हैं तो ये हमारा कंपलेन नही करते पर यदि अकबर के खिलाफ बोलते हैं तो कंपलेन करते हैं। आखिर ये बताए कि अकबर से इनके क्या संबंध हैं। श्री बिस्वा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सीएम भूपेश बघेल हैं पर काम अकबर और ढेबर संभाले हुए हैं। भाजपा की सरकार बनते ही बाबर और औरंगजेब का खेला खत्म करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी हैं कि छत्तीसगढ़ के 1 लाख बच्चो को नौकरी देंगे। छत्तीसगढ़ में भाजपा का सरकार बनाना हैं। महादेव एप्प वालो को हम छोड़ेेंगे नही। शराबबंदी के लिए गंगाजल का कसम खाया था पर किया नही।
खबरे छत्तीसगढ़
विजय बघेल ने पूर्व सीएम के खिलाफ की शिकायत, लगाया ये गंभीर आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दोबारा शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग मांग की है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दुबारा जांच की जाए और दोषी पाए जानें पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए।
बता दें कि विजय बघेल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूर्व में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधासभा में आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के बाद कहा था कि भूपेश बघेल द्वारा किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विजय बघेल दिल्ली हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सबूत के साथ एक बार फिर शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसी सिलसिले में विजय बघेल आज दोबारा लिखित में शिकायत दर्ज कराने रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे।
मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए शिकायत पत्र में विजय बघेल ने बताया कि ”आवेदन के साथ वीडियो और दो फोटो संलग्न है जिसमें 16 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रोड शो की रिकॉर्डिंग है. जिसमें देखा जा सकता है कि लाउडस्पीकर सह वादयंत्र के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लगा टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे है. इस संबंध में दुर्ग के अधिकारी द्वारा जांच नहीं की गई है. उक्त वीडियो के संबंध में विशेष अधिकारी की टीम से जांच करवाना चाहिये. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का अवलोकन कर दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों की बजाय आपके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी से वीडियो जांच कर वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में आदेश देने और अपराध दर्ज करवाने का कष्ट करें।
गौरतलब है कि इससे पहले विजय बघेल ने चुनाव आयोग को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा था कि 15 नवंबर 2023 को चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लग गई थी. लेकिन इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए 16 नवंबर को एक रैली और रोड शो का आयोजन किया गया था. इस रैली की फोटो और वीडियो उपलब्ध हैं. इस फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भूपेश बघेल के द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शासकीय कर्मचारी और पुलिस अधकारी भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के पक्ष में नारा लगा रहे हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद समर्थक ने किया ये कारनामा

महासमुंद : विधानसभा चुनाव के दौरान परिणामों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शर्त लगाई थी। हालांकि छत्तीसगढ़ में आये अप्रत्याशित परिणामों के चलते अनुमान है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना करना पड़ा होगा। ऐसे ही एक वाकये के बाद एक शख्स को अपने किये गए वायदे को पूरा करना पड़ा। हुआ यूं कि महासमुंद जिले के खल्लारी विधान सभा में भाजपा से अलका चंद्राकर और कांग्रेस पार्टी से द्वारिकाधीश यादव के बीच चुनावी भिड़ंत थी। इस दौरान अलका चंद्राकर के समर्थक डेरहाराम यादव जोरशोर से प्रचार में भिड़े हुए थे। डेरहाराम बताते हैं कि वे अलका चंद्राकर की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने मित्रों के साथ शर्त लगा डाली।
शर्त भी ऐसी कि कोई भी हंसे बिना नहीं सकेगा। शर्त यह थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर डेरहाराम अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा लेंगे। डेरहाराम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने शर्त लगाते समय गंगा जल की कसम नहीं खाई, क्योंकि गंगा जल की कसम खाकर लोग वादाखिलाफी कर देते हैं। चूंकि भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर खल्लारी विधानसभा से चुनाव हार गईं, इसलिए डेरहाराम ने भी शर्त में किये गए वायदे को आज पूरा किया और अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा ली। बता दें कि ये वाकया खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर का है, जहां इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय डेरहाराम यादव ने अपने मित्रों से शर्त लगाई थी, और भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खियों में आ गए।
खबरे छत्तीसगढ़
बीजेपी एक्शन मोड पर,अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चलाया जा रहा बुलडोजर

रायपुर : 3 दिसंबर को सरकार में आते ही बीजेपी एक्शन मोड पर आ गई है। राजधानी रायपुर में प्रशासन सख्त हो गया है। अवैध निर्माण पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाई दुकानें जमींदोज की गई है।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया है। आज दिनभर सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए विशेष दस्ता भी बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई कर बुलडोजर चलेगा।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश3 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे