Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को लूट रही भूपेश अकबर और ढेबर की सरकार – अरुण साव

Published

on

SHARE THIS

राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद- राजिम  : भाजपा के परिवर्तन यात्रा के 13वे दिवस के प्रातः कालीन समय में पत्रकार वार्ता संपन्न हुई जिसमें विशेष रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी, यात्रा सह प्रभारी महेश गागड़ा ,प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा अशोक बजाज, अमित चिमनानी विमल चोपड़ा, गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजेश साहू , उपस्थित हुए ।

परिवर्तन यात्रा के 13वें दिवस राजिम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यात्रा का आज 13वा दिन है यात्रा का अनुभव यह है कि छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है छत्तीसगढ़ में परिवर्तन किसलिए छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए, छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए, छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए, छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में हो रहे घोटाले दर घोटाले से मुक्ति के लिए यह परिवर्तन आवश्यक है परिवर्तन यात्रा जहां से भी हो करके गुजरी है वहां की जनता ने इस यात्रा को अपना अपार आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया है ।

कांग्रेस राज में घोटाले ही घोटाले

अरुण साव ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ में शराब के घोटाले कोयला घोटाले निरंतर हो रहे हैं साथ ही साथ युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए दुबई से युवाओं प्रशिक्षित करके उन्हें सट्टा के कारोबार में उतारा जा रहा है छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का, अपराध का, नशे का, माफिया का गढ़ बन गया है उनका परिवार उनके लिए अच्छा सोचता है परंतु यह सरकार नौजवानों को नशे सट्टा जैसे असामाजिक बीमारियों की ओर धकेल रही युवाओं के लिए रोजगार नहीं है इस सरकार के पास और रोजगार के नाम पर भी उनसे छल किया जा रहा है पीएससी जैसे व्यापक परीक्षा में कांग्रेस की सरकार घोटाला करती है कांग्रेस के करीबियों को कांग्रेस के रिश्तेदारों के बच्चों को पैसे लेकर के नौकरियां दी जा रही इस सरकार में यह सरकार भूपेश अकबर और ढेबर की सरकार है जो तुष्टिकरण की राजनीति छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं वोट बैंक की राजनीति छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं नित प्रतिदिन धर्मांतरण का मामला छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है सनातन पर निरंतर हमले हो रहे हैं भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या बिरनपुर में कर दी जाती है मलकीत सिंह की हत्या भिलाई में होती है हजारों की संख्या में कवर्धा शहर में एक वर्ग विशेष के लोग तलवार लहरा करके समाज में लोगों के बीच में आतंक और भय पैदा करते हैं सरकार को ढाई करोड़ जनता की फिक्र नहीं है सरकार को केवल अपने वोट बैंक की फिक्र है ।

छत्तीसगढ़ में विकास,खुशहाली के लिए परिवर्तन जरूरी:अरुण साव

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार आने पर भाजपा का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ में किसान , महिला, युवा सब खुशहाल हो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोगों की सरकार बने यही हमारा लक्ष्य है । महिला आरक्षण पर अरुण साव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से महिला हित की बात की है और महिलाओ के हित के लिए काम किया है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला स्व सहायता समूह ऐसी महती योजनाएं जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य बीजेपी की सरकार ने किया है साथ ही साथ भाजपा संगठन ने अपने संगठन की नियुक्तियों में 33% आरक्षण पहले से ही लागू करके रखा हुआ है ।

धान खरीदी का पैसा केंद्र की मोदी सरकार का:अरुण साव

उन्होंने कहा कि रविंद्र चौबे 3600 रुपए समर्थन मूल्य की बात कहते हैं परंतु 55 से 60 साल तक कांग्रेस की सरकार देश में रही इन्होंने कभी भी गांव गरीब किसान के लिए कोई बात नहीं की ना ही कार्य किया है इस सरकार ने किसानों से धोखा किया है 2003 के पूर्व उनकी सरकार प्रदेश में थी तब भी यह पानी में डूबो डूबो करके धान खरीदी का कार्य करते रहे आज भी उनकी सरकार में रकबा काटकर गिरदावरी बनाया जा रहा ट्यूबवेल के लिए खाद के लिए किसानों को परेशान किया जा रहा है किसानों के साथ छल किया जा रहा है यह सरकार धान खरीदी पर केवल कोरा झूठ बोलती है किसानों से केंद्र की सरकार धान खरीदी के समर्थन मूल्य के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग का मिलिंग का बारदाना का सुतली तक का पैसा केंद्र सरकार दे रही है । उन्होंने राजिम जिला निर्माण की बात पर कहा की आप आज जिस जिले के निवासी हैं गरियाबंद जिला वह जिला भी भाजपा की सरकार में बनी और अनेक विकास के कार्य जिले में भाजपा की सरकार में संपन्न हुए परंतु आज भूपेश बघेल की सरकार में ना एक नया प्राथमिक स्कूल बना ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना इस पर भूपेश बघेल जवाब क्यों नहीं देते केवल केंद्र की योजनाओं पर प्रश्न उठाने का कार्य भूपेश बघेल का है स्वयं की विफलताओं का उनके पास कोई जवाब नहीं है आप सब अच्छे से जानते हैं 2014 से पूर्व रेलवे की क्या स्थिति रही है और वर्तमान में रेलवे की क्या स्थिति है आज देश के प्रत्येक रेलवे स्टेशनों का संधारण और संरक्षण माननीय मोदी जी की सरकार में भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है ।

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल परिवारवाद की राजनीति की उपज:शिवरतन शर्मा

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा जी ने बताया कि यह यात्रा मां दंतेश्वरी के प्रांगण से प्रारंभ होकर के अब तक 1157 किलोमीटर की दूरी तय करके 16 जिलों से होते हुए 33 विधानसभा में 20 रोड सभा के साथ 33 स्वागत सभा एवं 34 आम सभा संपन्न कर चुकी है और सभी जगह पर जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद इस यात्रा को प्राप्त हुआ है निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन अवश्य लाना छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है ।

उन्होंने आगे कहा कि यह जो सरकार है वह निश्चित रूप से निकम्मी सरकार है राजिम के जो वर्तमान विधायक हैं अमितेश शुक्ल वह बिल्कुल निष्क्रिय विधायक है 5 सालों में उन्होंने केवल अपने आप को मंत्री बनाने के लिए ही प्रयत्न किया जनता के विकास के लिए क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास उनके द्वारा नहीं हुआ अमितेश शुक्ल परिवारवाद की राजनीति का परिणाम है उनके परिवार के लोग भी पूर्व में राजनीति में रहे यह भी हैं इनका उद्देश्य केवल राजनीति है जनता का विकास जनता की भलाई क्षेत्र के विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विजय बघेल ने पूर्व सीएम के खिलाफ की शिकायत, लगाया ये गंभीर आरोप

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दोबारा शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग मांग की है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दुबारा जांच की जाए और दोषी पाए जानें पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए।

बता दें कि विजय बघेल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूर्व में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधासभा में आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के बाद कहा था कि भूपेश बघेल द्वारा किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विजय बघेल दिल्ली हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सबूत के साथ एक बार फिर शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसी सिलसिले में विजय बघेल आज दोबारा लिखित में शिकायत दर्ज कराने रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे।

मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए शिकायत पत्र में विजय बघेल ने बताया कि ”आवेदन के साथ वीडियो और दो फोटो संलग्न है जिसमें 16 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रोड शो की रिकॉर्डिंग है. जिसमें देखा जा सकता है कि लाउडस्पीकर सह वादयंत्र के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लगा टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे है. इस संबंध में दुर्ग के अधिकारी द्वारा जांच नहीं की गई है. उक्त वीडियो के संबंध में विशेष अधिकारी की टीम से जांच करवाना चाहिये. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का अवलोकन कर दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों की बजाय आपके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी से वीडियो जांच कर वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में आदेश देने और अपराध दर्ज करवाने का कष्ट करें।

गौरतलब है कि इससे पहले विजय बघेल ने चुनाव आयोग को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा था कि 15 नवंबर 2023 को चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लग गई थी. लेकिन इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए 16 नवंबर को एक रैली और रोड शो का आयोजन किया गया था. इस रैली की फोटो और वीडियो उपलब्ध हैं. इस फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भूपेश बघेल के द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शासकीय कर्मचारी और पुलिस अधकारी भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के पक्ष में नारा लगा रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद समर्थक ने किया ये कारनामा

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद  : विधानसभा चुनाव के दौरान परिणामों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शर्त लगाई थी। हालांकि छत्तीसगढ़ में आये अप्रत्याशित परिणामों के चलते अनुमान है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना करना पड़ा होगा। ऐसे ही एक वाकये के बाद एक शख्स को अपने किये गए वायदे को पूरा करना पड़ा। हुआ यूं कि महासमुंद जिले के खल्लारी विधान सभा में भाजपा से अलका चंद्राकर और कांग्रेस पार्टी से द्वारिकाधीश यादव के बीच चुनावी भिड़ंत थी। इस दौरान अलका चंद्राकर के समर्थक डेरहाराम यादव जोरशोर से प्रचार में भिड़े हुए थे। डेरहाराम बताते हैं कि वे अलका चंद्राकर की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने मित्रों के साथ शर्त लगा डाली।

शर्त भी ऐसी कि कोई भी हंसे बिना नहीं सकेगा। शर्त यह थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर डेरहाराम अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा लेंगे। डेरहाराम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने शर्त लगाते समय गंगा जल की कसम नहीं खाई, क्योंकि गंगा जल की कसम खाकर लोग वादाखिलाफी कर देते हैं। चूंकि भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर खल्लारी विधानसभा से चुनाव हार गईं, इसलिए डेरहाराम ने भी शर्त में किये गए वायदे को आज पूरा किया और अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा ली। बता दें कि ये वाकया खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर का है, जहां इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय डेरहाराम यादव ने अपने मित्रों से शर्त लगाई थी, और भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खियों में आ गए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी एक्शन मोड पर,अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चलाया जा रहा बुलडोजर 

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  3 दिसंबर को सरकार में आते ही बीजेपी एक्शन मोड पर आ गई है। राजधानी रायपुर में प्रशासन सख्त हो गया है। अवैध निर्माण पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाई दुकानें जमींदोज की गई है।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया है। आज दिनभर सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए विशेष दस्ता भी बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई कर बुलडोजर चलेगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending