Connect with us

क्राइम

पानी पीने घूंसा बाईक गायब मामला दर्ज

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : थाना में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है इसी कड़ी में 18 मई को ग्राम जोधपुर में घर के सामने खड़े एक बाइक को अज्ञात चोर ले उड़े।बाईक मालिक ने थाना लखनपुर में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दरअसल सुखसाय आ0 स्व0 देवसाय उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम निम्हा थाना उदयपुर ग्राम बेलदगी अपने जीजा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गाया था। वापसी में ग्राम जोधपुर में दिन के 3 बजे जगजीवन के घर के पास पानी पीने के लिए बाइक खड़ा किया। करीब आधे घंटे बाद बाहर निकाला तो बाइक अपने स्थान पर नहीं था। प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मोटरसाइकिल एव अज्ञात चोर की पतातलाश करने जुटी है ।

SHARE THIS

क्राइम

शर्मनाक: नवजात के साथ ऐसी निर्दयता, जानवरों ने नोंचा, पुलिस को मिले हाथ-पांव

Published

on

SHARE THIS

गोवा से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। उत्तर जिले में नवजात का अंग मिला है। पुलिस ने नवजात के अंग को बरामद कर अनजान व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलसि ने नवजात के जानवारों द्वारा नोंचे गए अंग (हाथ-पांव) को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम को उस समय सामने आई, जब मंडूर-डोंगरी के स्लुइस गेट के पास नवजात शिशु के अंग पाए गए।

नवजात के अंगों को जानवारों ने नोंचा

यह अपराध अगकैम थाना क्षेत्र में हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नवजात शिशु के अंगों को जानवरों ने नोंचा है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात शिशु के जन्म को छुपाकर शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाने का अपराध बनता है। इस संबंध में आईपीसी की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

ठाणे: नाले से नवजात का शव मिला

बीते महीने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाले में तीन से चार महीने के एक शिशु का शव मिला। कलवा क्षेत्र के वितावा में 6 मई की रात को एक राहगीर ने शिशु को नाले में पड़ा देखा। कलवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (माता-पिता या देखभाल करने वाले द्वारा 12 साल से कम उम्र के बच्चे को छोड़ देना) के तहत मामला दर्ज किया और इसकी जांच शुरू कर दी।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

लापता बालिका दस्तयाब, नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार…..

Published

on

SHARE THIS

 

● आरोपी को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर खरसिया पुलिस ने भेजा जेल….

अनिता गर्ग अमनपथब्यूरों ,रायगढ़  :  खरसिया पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र से गुम हुई बालिका की कल दस्तयाबी कर बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक 23 सितंबर 2023 को थाना खरसिया में गुम बालिका के परिजन उनकी लड़की के दिनांक 16/09/2023 को बिना बताये कहीं चले जाने की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमाक 427/23 धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालिका का पता तलाश किया गया । बालिका को ग्राम ग्राम सलनी, जिला सक्ती का अर्जुन निराला बहला फुसलाकर भगा ले जाने की जानकारी मिली । बालिका और संदेही युवक, पंजाब और जम्मू में लगातार लोकेशन बदल रहे थे । कल बालिका को ग्राम सलनी में देखे जाने पर खरसिया पुलिस दस्तयाब कर काउंसलिंग और महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया । बालिका ने पिछले वर्ष रक्षाबंधन के समय अर्जुन निराला से जान परिचय होना और दोनों आपस में मोबाइल पर बातचीत करना बताई । इसी दरम्यान अर्जुन निराला द्वारा दिनांक 16/09/2023 को शादी का प्रलोभन देकर पंजाब भगाकर ले जाना और शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है । बालिका के कथन, मेडिकल पर प्रकरण में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धारा विस्तारित कर आरोपी अर्जुन निराला पिता जगत राम निराला उम्र 19 वर्ष निवासी सलनी थाना व जिला सक्ती को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । जहां माननीय न्यायाधीश द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल किया है ।

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक हीरामणि पाटले, महिला आरक्षक गुणवती भगत की विशेष भूमिका रही है ।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

बहू ने ड्राइवर को पटाया, फिर ससुर की दी सुपारी…

Published

on

SHARE THIS

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले महीने सामने आए हिट एंड रन मामले में बेहद ही चौकाने वाला खुलासा सामने आया है. इस मामले की जांच कर रही नागपुर पुलिस की जांच में पूरा केस हिट एंड रन के बजाय मर्डर का निकला है. नागपुर पुलिस ने हत्या की दिल दहला देने वाली साजिश का पर्दाफाश करते हुए मृतक पुरुषोत्तम पुत्तेवार की बहू समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस साजिश की पूरी मास्टरमाइंड मृतक की बहू ही है और उसने करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति की लालच में यह साजिश रची.दरअसल 22 मई 2024 को नागपुर के अजनी इलाके में हिट एंड रन का एक चौकाने वाला मामला आया था. इस घटना में दो कार सवारों ने पुरुषोत्तम पुत्तेवार नामक शख्स को उड़ा दिया था. इस घटना में 72 साल के पुरुषोत्तम पुत्तेवार की मौके पर ही मौत हो गई थी. पहले यह पूरा मामला हिट एंड रन का ही नजर आ रहा था, लेकिन जब नागपुर पुलिस ने इसकी तह तक जाकर जांच की और इस दौरान उन्हें जो सुराग मिले, उससे वह भी चौंक गई.

बहू ने ड्राइवर के साथ मिलकर रची मर्डर की साजिश
पुलिस की जांच में पूरा केस हिट एंड रन का नहीं, बल्कि इरादातन की गई हत्या की एक बड़ी साजिश का निकला. इसकी मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की बहू अर्चना पुत्तेवार निकली. दरअसल पुलिस को अपने गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मृतक पुरुषोत्तम पुत्तेवार की 300 करोड़ की संपत्ति को हासिल करने के लिए बहू अर्चना पुत्तेवार ने सबसे पहले अपने घरेलू ड्राइवर को पटाया और फिर उसकी मदद से एक गहरी साजिश रची. इसके लिए ड्राइवर के जरिये दो लोगों को 1 करोड़ रुपये और एक बार का लाइसेंस दिलाने का लालच देते हुए हत्या करने की सुपारी दी थी.

कुछ ही दिन पहले खरीदी थी ससुर को उड़ाने वाली कार
इसी साजिश के तहत 22 मई को आरोपी नीरज निम्जे और सचिन धार्मिक ने तेज रफ्तार कार से पुरुषोत्तम पुत्तेवार को उड़ा दिया. इस हत्या को जिस कार से अंजाम दिया गया था, वह कुछ ही दिन पहले खरीदी गई थी. कार खरीदने और आरोपियों को हत्या के बदले लाखों रुपये आरोपियों को बहू अर्चना पुत्तेवार ने ही दिए थे. जांच में यह भी सामने आया है कि अर्चना की इस साजिश में उसका भाई प्रशांत और उसकी पीए पायल भी शामिल थी. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घरेलू ड्राइवर सार्थक बागड़े अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अर्चना पुत्तेवार सरकारी कर्मचारी है और वर्तमान में गढ़चिरौली में पोस्टेड थी. पुलिस के मुताबिक अर्चना पुत्तेवार ने पूछताछ में यह कबूला है कि पूरी साजिश उसने ही रची थी. हत्या के लिए इस्तेमाल की गई सेकंड हैंड कार को खरीदने और कार से उड़ाने वाले आरोपियों को उसने ही लाखों रुपए दिए थे. पुलिस को शक है कि इसमें मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, इसलिए उनकी भी तलाश की जा रही है

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending