Connect with us

देश-विदेश

12 जून को सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, कैबिनेट में शामिल होंगे कुल 25 मंत्री

Published

on

SHARE THIS

आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की सरकार बनने जा रही है, बुधवार, 12 जून को चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विजयवाड़ा के A कन्वेंशन सेंटर में चंद्र बाबू नायडू NDA के सभी 164 विधायकों के साथ बैठक की। नायडू की कैबिनेट में कुल 25 मंत्री बनेंगे जिनमें TDP से 19, जनसेना से 4 और BJP से 2 मंत्री होंगे। लोकसभा चुनाव के साथ हुई 175 विधानसभा सीटों की आंध्र प्रदेश विधानसभा में NDA ने एक तरफा जीत दर्ज की। इस चुनाव में TDP के 135 MLA, एक्टर पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के 21 MLA और BJP के 11 MLA चुनकर आए।

सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे चंद्रबाबू नायडू

बैठक के बाद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “भाजपा, जनसेना और टीडीपी के सभी विधायकों ने मुझे एनडीए सरकार में आंध्र प्रदेश का आगामी मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है।”  TDP से पार्टी अध्यक्ष अच्चन नायडू, BJP से पुरंदेश्वरी और जनसेना से पवन कल्याण राज्यपाल से मिलने जा रहे है। राज्यपाल को NDA विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव देंगे। इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात कर चंद्रबाबू नायडू सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

PM मोदी भी होंगे शामिल

जानकारी दे दें कि विजयवाड़ा एयरपोर्ट के पास बुधवार को सुबह 11 बाजकर 27 मिनिट पर नायडू CM पद की शपथ लेंगे, इस कार्यक्रम में PM मोदी भी शामिल हो रहे हैं। ये बात लगभग तय हो गई है कि नायडू की कैबिनेट में कुल 25 मंत्री होंगे जिनमें TDP से 19, जनसेना से 4 और BJP से 2 मंत्री बनेंगे।

पवन कल्याण के डिप्टी CM  बनने को लेकर ये बात आई सामने

पवन कल्याण के बारे में पहले ऐसी सूचना थी कि वो डिप्टी CM बनेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि बड़े एक्टर होने के नाते उन्होंने कई फिल्में पहले से ही साइन की हैं। ऐसे में हो सकता है कि वो फिलहाल नायडू कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगे। इस बार चन्द्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश के भी मंत्री बनने की उम्मीद ज्यादा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद नायडू के घर एक और मीटिंग होगी जिसमें सिर्फ उन विधायकों को बुलाया जाएगा जो कि नायडू मंत्री मंडल का हिस्सा बनेंगे।

 

SHARE THIS

देश-विदेश

एक अदद छत की तलाश में जुटे केजरीवाल, जल्द खाली करेंगे सीएम आवास

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक अदद घर की तलाश है। वे शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित दिल्ली सीएम आवास जल्द ही खाली कर देंगे। उन्होंने अपने नई दिल्ली विधासभा क्षेत्र के पास एक नए मकान की तलाश तेज कर दी है। पार्टी की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केजरीवाल ने कहा कि वह नवरात्र के दौरान आधिकारिक ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ आवास खाली कर देंगे। नवरात्र का उत्सव अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू हो रहा है।

केजरीवाल के लिए घर की तलाश तेज

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल जल्द ही मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे और उनके नए आवास के लिए तलाश तेज कर दी गई है। केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के समीप घर तलाश रहे हैं क्योंकि वह वहां के लोगों से जुड़े रहना चाहते हैं।’’ पार्टी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बाकी रहने पर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ऐसा आवास ढूंढ़ने पर गंभीरता से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिससे उन्हें अपने समय और संसाधनों का पूरा उपयोग करने में सहूलियत मिले। वह ऐसे स्थान की तलाश कर रहे हैं जो न केवल उनके काम के लिए सुगम रहे बल्कि उन्हें यात्रा करने में भी कोई परेशानी न हो और शहर के हर कोने तथा उसके निवासियों से जुड़े रहें।

कई लोगों ने केजरीवाल से की पेशकश

पार्टी ने बताया कि ‘आप’ विधायकों, पार्षदों, कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले आम लोग भी उनके लिए आवास की पेशकश कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि डिफेंस कॉलोनी, पीतमपुरा, जोरबाग, चाणक्यपुरी, ग्रेटर कैलाश, वसंत विहार और हौज खास समेत शहर के कई इलाकों से केजरीवाल के लिए आवास की पेशकश की गयी है। इसमें कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ऐसे स्थान की तलाश कर रहे हैं जो सभी प्रकार की बाधाओं और विवादों से मुक्त हो।

आप ने केंद्र सरकार से की आवास की मांग

‘आप’ ने केंद्र सरकार से एक राष्ट्रीय दल के प्रमुख के पद पर होने के नाते केजरीवाल को आधिकारिक आवास मुहैया कराए जाने की भी मांग की है। केजरीवाल अपनी पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते हैं। राजनीति में आने से पहले केजरीवाल उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कौशाम्बी में रहते थे। पहली बार 2013 में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद वह दिल्ली के तिलक लेन में एक बंगले में रहे। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ फिर से लेने के बाद 2015 में फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित आवास में रहने लगे।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

महाराष्ट्र में कब कराए जाएंगे विधानसभा चुनाव? मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताई ये तारीख

Published

on

SHARE THIS

मुंबई: महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव करा लिए जाएंगे। इसका ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग की टीम महाराष्ट्र के दौरे पर है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 26 नवंबर तक करा लिए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने तैयारियों का लिया जायजा

केंद्रीय चुनाव आयोग आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर था। इस दौरान आयोग ने विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अधिकारियों के साथ कई बैठकें की और तैयारियों का जायजा लिया।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने की ये मांग

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलकात हुई और उन्होंने हमें दिवाली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा करने को कहा। राजनीतिक दलों ने अधिकारियों के ट्रांसफर में पारदर्शिता की मांग की साथ ही 17 सी उपलब्ध कराए जाने की मांग की। 17 सी की कॉपी वोट प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पोलिंग एजेंट को दी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखनी होगी कि कोई गलत और भ्रामक खबरें न फैलाए।

कितने वोटर्स, कितने बूथ?

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल वोटर्स 9.59 करोड़ हैं। कुल पोलिंग बूथों की संख्या 1,00,186 (एक लाख 186) है। शहरी इलाकों में 42,585 बूथ हैं जबकि ग्रामीण इलाकों में 57,601 बूथ हैं।उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर सभी मूलभूत सुविधा मुहैय्या कराई जाएंगी। वरिष्ठ नागरिक जो पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकते उनको घर से वोट देने का इंतजाम किया जाएगा। अगर हमें चॉपर से भी जाने की जरूरत पड़ेगी तो हम जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम 90 मिनट में समस्या को सुलझाएंगे

क्रिमिनल केस जिनपर होंगे उन्हें न्यूज पेपर में जानकारी देनी होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जिनके ऊपर क्रिमिनल केस होंगे उस प्रत्याशी को न्यूज पेपर में तीन बार उन मामलों की जानकारी देनी होगी। राजनीतिक पार्टियों को भी क्रिमनल बैकग्राउंड के व्यक्ति को टिकट देने पर उसकी जानकारी पेपर में देनी होगी और यह बताना होगा कि क्रिमिनल बैकग्राउंड के व्यक्ति को क्यों टिकट दिया जा रहा है। कोई और प्रत्याशी को क्यों नहीं टिकट दिया। जनता को इस बारे में पता चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स , लिकर के सप्लाय पर पैनी नजर रखनी होगी।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

टाटा ग्रुप के प्लांट में भीषण आग, मची दहशत, दूर तक फैला काला धुआं..

Published

on

SHARE THIS

होसुर: तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर में टाटा ग्रुप के एक प्लांट में शनिवार सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. टाटा ग्रुप के इस यूनिट में काले धुएं के गुबार को निकलते हुए देखा गया है. अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. इस आग में करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची दमकल टीम आग बुझाने में जुटी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बता दें, करीब 500 एकड़ क्षेत्र में फैली इस फैक्ट्री में पांच हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. शुरुआती जानकारी सामने आई है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की यूनिट-4 में बैंड नाम से मशहूर केमिकल बनाने वाली यूनिट में आज सुबह-सुबह काम के दौरान आग लगी. आग फैलने और धुआं उठने से वहां मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए.धुएं के चलते अन्य इकाइयों में काम करने वाले नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से अंदर ही रहना पड़ा. कुछ देर बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, बताया गया है कि करीब 10 कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आज अवकाश घोषित कर दिया गया है.इस संबंध में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के पीआरओ ने कहा कि तमिलनाडु के होसुर में हमारे प्लांट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. प्लांट में हमारे आपातकालीन प्रोटोकॉल ने सुनिश्चित किया कि हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending