खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ देश में सामाजिक न्याय का मॉडल : मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर, 30 सितम्बर 2023 : देशभर में छत्तीसगढ़ आज सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा मॉडल बन चुका है। हमने प्रदेश में सभी वर्गों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई है। किसानों, आदिवासियों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में इंडिया टूडे द्वारा आयेजित ‘‘स्टेट ऑफ द स्टेट छत्तीसगढ़ फर्स्ट’’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं क्योंकि मेहनतकश को उसकी मेहनत के अनुरूप पैसा मिल रहा है और वह खुशी-खुशी प्रदेश को गढ़ने तथा आगे बढ़ाने में स्वतः स्फूर्त होकर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज नक्सलियों का दायरा सिमट गया है। बस्तर अंचल में बंद स्कूलों को खोलने की बड़ी पहल हमने की है, जिससे भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हुआ है। हमने उद्योग और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया है और इसके लिए अधोसंरचना निर्माण का काम कर रहे हैं। उद्योगों को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भरपूर सहयोग दिया है। आज गौठान और रीपा से महिलाएं और युवा रोजगार की कड़ी से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल नेे कहा कि देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां हमने किसानों से सबसे ज्यादा दाम पर धान की खरीदी कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया। प्रदेश में 44 प्रतिशत वन क्षेत्र है। पहले मात्र 7 प्रकार के वनोपजों की खरीदी होता था। अब हम 67 प्रकार के वनोपजों को समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं। तेन्दूपत्ता प्रति मानक बोरा 2500 से बढ़ाकर 4000 रूपए किया। उन्होंने कहा कि लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की अधिग्रहित जमीन वापस की। वनाधिकार पट्टा, वन संसाधन अधिकार, पेसा कानून को लागू किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। कुपोषण को दूर करने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान लागू किया। वनांचल क्षेत्रों में पहले छोटी-छोटी बीमारियों के कारण भी लोगों की जान चली जाती थी। ऐसे में दूरस्थ वनांचल के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हाट-बाजार क्लीनिक योजना शुरू की। हाट बाजार क्लीनिक व्यवस्था का एक करोड़ से अधिक लोग लाभ ले चुके हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, श्री विनोद वर्मा, श्री रूचिर गर्ग, इंडिया टूडे के ग्रुप एडिटर श्री राज चिन्नप्पा, न्यूज एडिटर राहुल कंवल, स्टेट हेड श्री मनीष मिश्रा, एंकर सईद अंसारी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
पोषण माह समापन कार्यक्रम में शामिल हुये लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : ब्लाक क्षेत्र के सेक्टर ग्राम बेलदगी के आश्रित बियाधा (शिकारीपारा) मे पोषण माह समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने शामिल होकर जन समुदाय को संबोधित करते हुए कुपोषण की समस्या और उसके प्रबंधन के विषय में बारिकी से चर्चा करते हुए सरगुजा संभाग में विगत कई दशकों से हो रहे प्रयासों के बारे में बात की
और वर्तमान सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जनसमुदाय को लाभ लेने प्रेरित किया।
जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह ने भी अपने उद्बोधन में पोषण माह एवं विशेष रूप से स्वच्छता और पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार के आवश्यक जानकारियां लोगों को दी।
साथ ही महिला बाल विकास विभाग से संबंधित महती योजनाओं से लाभ प्राप्त करने सलाह दिये।
शासन के महती योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए विभागीय विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिये
इसी कड़ी में महिला बाल विकास विभाग के
जिला कार्यक्रम अधिकारी जे आर प्रधान एवं शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी पोषण माह समापन के अवसर पर उतम स्वास्थ्य के लिए विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं एवं पौष्टिक आहार , स्वच्छता तथा पोषण माह और उसके महत्व के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी दी ।
आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जे आर प्रधान परियोजना अधिकारी लखनपुर असीम शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू एवं परियोजना कार्यालय के सेक्टर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला बच्चे अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आठ गर्भवती महिलाओं के गोद भराई की रस्म अदा गई।
तीन से छह माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया ।पोषण मेला लगाया जाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों को पकवान के रूप में बनाया गया तथा उनके पौष्टिकता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही हरे साग सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। माननीय विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य ने कुपोषण दूर करने के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में शामिल जनसमुदाय को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।
खबरे छत्तीसगढ़
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
एम सी बी चिरमिरी :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका निगम चिरमिरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्वच्छ विद्यालय के रूप में नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंदर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी को चयनित कर 2 अक्टूबर को नगर पालिक निगम के सभा हॉल में विद्यालय को सम्मानित किया गया ।उक्त सम्मान नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त ने संस्था के प्राचार्य डॉ.डी.के उपाध्याय को प्रदाय किया। नगर पालिका निगम चिरमिरी ने अपने स्तर से विद्यालयों का मूल्यांकन करके यह पुरस्कार दिया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी जिला एम.सी.बी ने संस्था को बधाई दिया।
खबरे छत्तीसगढ़
धूमधाम से मनाया गया अग्रसेन जयंती
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : प्रत्येक वर्ष की भांति नगर लखनपुर में अग्रवाल समाज द्वारा 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते भगवान अग्रसेन जी का शोभा यात्रा निकाल नगर भ्रमण किये। शोभा यात्रा अग्रसेन चौक से शुरू हो कर अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से दैनिक गुदड़ी बाजार होते हुए पुनः अग्रसेन चौक में पहुंच कर सम्पन्न हुई । शोभा यात्रा में अग्रवाल समाज के जाने-माने तमाम लोग शामिल रहे।
महिला बच्चों की भी भीड़ देखी गई। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कराये गये । नगर लखनपुर में अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर में शारदीय नवरात्रि एवं अग्रसेन जयंती दोनों धार्मिक आयोजनो से उल्लास उमंग का माहौल बना रहा।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान महिला श्रोताओं के गले से सोने के जेवरात पार मचा अफरातफरी
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की धरना रैली जशपुर में जैन सैलाभ…..
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अवैध उत्खनन कर ब्लास्टिंग…जल, जंगल व जमीन का हो रहा नुकसान…ठेकेदार द्वारा उस स्थान पर निवासरत कोरवा परिवार को हट जाने को किया जा रहा प्रताड़ित…कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन…
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कलयुगी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज के लिए पिता को टांगी से काट डाला: पैसे मांगने पर नहीं मिला तो कर दी हत्या, गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यदि समय पर सड़क नहीं बनी तो प्रदर्शन कारी ग्रामीणों के साथ मैं बैठूंगा :विधायक अग्रवाल
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार