Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्मित अत्याधुनिक सेंट्रल लाईब्रेरी का किया लोकार्पण

Published

on

SHARE THIS

सेंट्रल लाईब्रेरी से युवाओं के ज्ञान को बढ़ाने और कौशल विकास में सहायक होगी: मुख्यमंत्री श्री बघेल

रायपुर, 24 सितम्बर 2023  : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने कोंडागांव प्रवास के दौरान शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय परिसर में 6 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक सेंट्रल लाईब्रेरी का लोकार्पण कर जिले के युवाओं को बेहतर भविष्य की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी जिले के युवाओं के ज्ञान को बढ़ाने और कौशल विकास में सहायक साबित होगी, जिससे युवा अपने भविष्य को संवार सकेंगे। इस अवसर पर आबकारी, वाणिज्यिक, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग मंत्री श्री मोहन मरकाम, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम, जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष बुधसिंह नेताम, आदिवासी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बतादें की कोंडागांव जिले को एक एजुकेशन हब बनाने के लिए इस केन्द्रीय ग्रंथालय का शुभारंभ किया गया है । यह ग्रंथालय सभी आयु वर्ग बच्चों, युवाओं व वरिष्ठ – जनों के लिए समर्पित होगी । ग्रंथालय को सुविधा की दृष्टि से न्यूज पेपर मैगजीन जोन, किड्स जोन, डिस्कशन जोन, रीडिंग जोन में बांटा गया है ताकि पढ़ने-समझने के सभी पहलुओं को कवर कर सकें । आज लाइब्रेरी के साथ साथ ई – ज्ञान पोर्टल का भी लोकार्पण किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से 128 सरकारी माध्यमिक विद्यालय और उच्च विद्यालय के पुस्तकालयों में उपलब्ध सभी पुस्तकों का एक डेटाबेस बनाया गया है, और उसे ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है । इसके माध्यम से जिले का कोई भी विद्यार्थी या आम नागरिक, जिन्हें किसी भी किताब की जरूरत है वह घर बैठे बैठे जिले के 128 लाइब्रेरी में उपलब्ध किसी भी किताब को आबंटित करवा सकता है और उसे वह किताब खंड स्त्रोत समन्वयक के माध्यम से 7 दिन के भीतर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

साथ ही जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु इन्क्यूबेशन एवं इन्नोवेशन हब कोंडागांव का उद्घाटन किया गया। बेरोज़गारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं और स्टार्टअप्स की इच्छा रखने वाले लोगों को मार्गदशन दिया जा रहा है। इस हेतु आज राज्य के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी भिलाई, ट्रिपल आईटी नया रायपुर और हेडस्टार्ट के साथ एमओयू में हस्ताक्षर किया गया। ये संस्थान इनक्यूबेटर में दाखिल फाउंडर्स को व्यापार संचालन में आने वाली विभिन्न आवश्यक बिन्दुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

गरियाबंद के वरिष्ठ अधिवक्ता राम कुमार वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती मधुवीना वर्मा का आकस्मिक निधन

Published

on

SHARE THIS

राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद:गरियाबंद के वरिष्ठ अधिवक्ता राम कुमार वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती मधुवीना वर्मा का आकस्मिक निधन दिनांक 08/09/2024 को हुआ है । उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम गरियाबंद में किया गया। श्रीमती मधुवीणा वर्मा , लक्ष्मण वर्मा, मनोज वर्मा, अरुण वर्मा ,प्रदीप वर्मा एवं संजय वर्मा की बड़ी भाभी थी। एवं निश्चल वर्मा एवं सोनम श्रीवास्तव की माता जी थी। उनके अंतिम संस्कार में नगर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

गौसेवा को लेकर विधायक अग्रवाल की बेहतर पहल, गौ सेवा में समर्पित एक मुहिम 

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:गौ रक्षा को लेकर अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने एक नवीन अभियान की शुरुआत की है । जिससे बेजुबान जानवरों की हिफाजत हो सके।

घुमंतू गाय बैल बछड़ों के गले में रेट्रो रिफ्लेक्टिव पट्टा बांधने की तरकीब निकाली है जिससे घुमन्तू बेजुबान गाय बैलों तथा वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाया जा सके। दरअसल सड़क खुले में बैठे गाय बैलों के गले में यह पट्टा बांधने के बाद उनको होने वाली सड़क दुघर्टनाओ से निश्चित तौर पर बचाया जा सकता है साथ ही वाहन चालक भी सुरक्षित रह सकते हैं । रायपुर में IIT Delhi से शिक्षा प्राप्त (ग्रेजुएट) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के रायपुर कार्यालय में बतौर सीनियर अधिशासी अभियंता” नीरव पंजाबी ने इस मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम की खुबियों को समझते हुए अंबिकापुर विधायक अग्रवाल ने आगे बढ़ाने में अपनी सहमति प्रदान की है। एकीनन सराहनीय कदम है मौजूदा वक्त में

विधायक अग्रवाल के मंशानुरूप सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के नजरिए से यह एक कारगर ओर अनोखा तरीका है। इस गौ रक्षा अभियान को नीरव पंजाबी ने पूरे प्रदेश में फैलाने का वीणा उठाया हैं। इस मुहिम को नाम दिया गया है गौ रक्षा और सड़क सुरक्षा अभियान

इस तरीके से आवारा घुमंतू गाय बैलों की वजह से होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लग सकेंगा। विधायक अग्रवाल ने अपने अंदाज में क्षेत्र के लिए इस नवीन पहल की शुरू कर दी है।

जिसमें आवारा पशु खासतौर से गायों को इन होने वाली सड़क हादसों से बचाया जा सके। विधायक अग्रवाल की भलमनसाहत है कि इस मुहिम का आगाज हुआ है।

विचारणीय है कि हाईवे सड़क पर स्वछंद विचरण करने वाली गायों के वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है।

विधायक अग्रवाल एवं नीरव पंजाबी ने शोध करते हुए एक नया तकनीक अपनाया है जिससे मवेशी और मोटर वाहन में सफ़र करने वाले सड़क हादसे से बच सकेंगे। सड़क दुघर्टना से बचाने इस फार्मूले का प्रयोग गाय बैलों में करते हुए आवारा गाय बैल बछड़ों के गर्दन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप पट्टा लगा दिया जा रहा है इससे यह होगा कि जब कोई वाहन सड़क से गुजरेगा तो गायों के गर्दन पर लगा रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप दूर से चमकने लगेगा, और वाहन चालक पूरी सतर्कता के साथ अपने वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लेगा और बेजुबान मवेशी और वाहन चालक दोनों होने वाली भयानक दुर्घटना से बच जाएंगे।

इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अम्बिकापुर विधायक एव गौ-सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों के गर्दन में रेट्रो रिफ्लेक्टिव पट्टे लगाए गए। ताकि कुछ हद तक सड़क हादसों पर अंकुश लग सके।

अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि मवेशियों के गर्दन में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप से बने पट्टे लगाने से सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों को दूर से मवेशी दिख जाएंगे और वाहन की रफ्तार कम कर आसानी से किनारा कर निकल जायेंगे । भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने दयानतदरी का परिचय देते हुए नगर लखनपुर के रिहायशी क्षेत्र के बीच से गुजरने वाली सड़क किनारे विचरण कर रहे आवारा गायों को पकड़कर उनके गर्दन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव से बने पट्टे लगाये।

सौरभ अग्रवाल का कहना है —आवारा मवेशी अक़्सर बरसात के सीजन में रात के अंधेरे में सूखा स्थान तलाश कर सड़क पर ही बैठ जाते हैं। जिससे मोड के वजह से अथया तेज गति के कारण वाहन चालकों को ये दिखाई नहीं देते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ।

उन्होंने रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप प्राप्त करने के लिए पता एवं मोबाईल नम्बर भी दिये है। 6267131417 इस नम्बर पर संपर्क स्थापित कर कोई भी भी वय फ्री रेट्रो रिफ्लेक्टिव रेडियम कॉलर्स प्राप्त कर सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्‍‌नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, :छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्‍‌नी (72 वर्षीया) श्रीमती कमला देवी साहू का रायपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल उपचार के दौरान देर रात 12:00 बजे निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर (सोमवार) सुबह गृहगांव पाऊवारा (दुर्ग-जिले) में ले जाया जाएगा, जहाँ दोपहर 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending