Connect with us

देश-विदेश

अयोध्या राम मंदिर के थीम पर चांदी का रंगीन सिक्का जारी, जानें कितनी है कीमत

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली:  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है वहीं रामनवमी महोत्सव को लेकर काफी तैयारियां की जा रही हैं। वहीं राम मंदिर का प्रसाद, सरयू का जल जैसी खास चीजों की काफी डिमांड है। जो लोग अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन नहीं कर पाए हैं वे ऑन लाइन प्रसाद मंगवा रहे हैं। इस बीच सरकार ने सार्वजनिक बिक्री के लिए सीमित संस्करण वाला 50 ग्राम रंगीन चांदी का सिक्का जारी किया है।

50 ग्राम वजन का सिक्का

सार्वजनिक बिक्री के लिए जारी इस एक सिक्के की कीमत 5860/- रुपये है। 50 ग्राम वजन का यह सिक्का 999 शुद्ध चांदी से बनाया गया है। इसे एसपीएमसीआईएलआई की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह सिक्का रामलला और राममंदिर के थीम पर आधारित है।

पूजा घर में रखा जा सकता है सिक्का

इस सिक्के में एक तरफ राम लला की प्रतिमा (गर्भगृह में विराजमान रामलला की मूर्ति) तो दूसरी तरफ राम मंदिर की आकृति है। राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित रामला की मूर्ति भगवान राम के 5 वर्ष के बालक रूप की है। इस मूर्ति को शिल्पकार अरुण योगी राज ने बनाया है। इस सिक्के को खरीदकर अपने घर में पूजा वाली जगह पर रखा जा सकता है। इसके अलावा यह सिक्का अपने करीबियों को भेंट देने के लिए भी बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि पीएम मोदी की अगुवाई में 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया था। 22 जनवरी को दोपहर में 12 बजकर 29 मिनट पर रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा नवनिर्मित जन्मभूमि मंदिर पर फूलों की वर्षा की। साथ ही राम नगरी के कुछ हिस्सों में लोगों ने गायन और नृत्य के साथ जश्न मनाया।

SHARE THIS

देश-विदेश

दर्दनाक सड़क हादसा, 5 बच्चों समेत एक ही परिवार के 13 लोगों की गई जान

Published

on

SHARE THIS

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक मिनी ट्रक के सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिर जाने से उसमें सवार पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में नौ अन्य लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों ने हादसे को लेकर जानकारी दी है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद लोगों की मदद भी की।

खैबर पख्तूनख्वा से पंजाब आ रहा था ट्रक 

‘रेस्क्यू-1122’ के मुताबिक, यह मिनी ट्रक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले से पंजाब के खुशाब जिले की ओर आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। लाहौर से करीब 250 किलोमीटर दूर खुशाब के पेंच पीर इलाके में यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब एक मोड़ पर मिनी ट्रक सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिर गया।

इस वजह से हुआ हादसा 

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच बच्चों समेत 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नौ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।’’ कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति के कारण मिनी ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिस कारण यह हादसा हुआ।

सीएम नवाज ने जताया दुख 

पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। नवाज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि हदसे में घायल हुए लोगों को बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान की जाएं।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

भारत को 70 साल से परेशान करने वाले पाकिस्तान के हाथ में भीख का कटोरा है, PM मोदी की 10 बड़ी बातें

Published

on

SHARE THIS

अंबालाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के अंबाला जिले में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा वो राज्य है जिसके रगों में देशभक्ति है और वो देश को तोड़ने वाली शक्तियों को अच्छी तरह पहचानते हैं। हरियाणा मतलब धाकड़ होता है और मोदी ने भी 10 साल तक धाकड़ सरकार चलाई है।

  1. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून में अब सिर्फ 17 दिन बचे है। चार चरणों के चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सभी साथी चारों खाने चित्त हो चुके हैं। इंडी गठबंधन वालों ने देश के खिलाफ जो भी दांव-पेंच चले थे, उन्हें चुनाव के मैदान में जनता-जनार्दन ने खुद पटखनी दे दी है।
  2.  कांग्रेसी, भारत की सेनाओं को कमजोर बनाकर रखते थे ताकि विदेश से हथियार मंगाने के नाम पर मोटी कमाई कर सकें। हमारे सैनिकों को कपड़े, जूते, बुलेट प्रूफ जैकेट भी ठीक से नसीब नहीं होते थे। उनके पास अच्छी राइफल तक नहीं थीं। मैंने भारत की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरु किया। आज सेना को मेड इन इंडिया हथियार मिल रहे हैं। जो भारत कभी दूसरे देशों से हथियार मंगाता था, वो अब दूसरे देशों को हथियार बेच रहा है।
  3. कांग्रेस का इतिहास, हमारी सेनाओं को, फौजियों को धोखा देने का रहा है। देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने भारत की सेना में ही किया था। इस ट्रैक रिकॉर्ड को कांग्रेस जब तक सत्ता में रही, हमेशा बनाए रखा। बोफोर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला…
  4. कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है। दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाड़ूवाला चोर है।
  5. दुनिया में आज हरियाणा का इतना नाम है, तो उसके पीछे हमारे बेटियों की ताकत है। मोदी ने बेटियों के लिए सैनिक स्कूलों के भी दरवाजे खोल दिए हैं। अभी NDA में महिला कैडेट्स का जो बैच ट्रेनिंग ले रहा है, उसमें बड़ी संख्या में हरियाणा की बेटियां हैं।
  6. किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है। कांग्रेस के जमाने में 2014 से पहले 10 साल में देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था। हमने पिछले 10 साल में, 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज किसानों से MSP पर खरीदा।
  7. मोदी विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला है और विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं। गरीब, युवा, महिलाएं और किसान… मोदी इन्हें मजबूत कर रहा है ताकि भारत मजबूत हो।
  8. ये हमारी सरकार है, जो अफगानिस्तान के युद्धक्षेत्र से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को अदब के साथ स्वदेश लाई। हमारी सरकार ने ही साहिबजादों की याद में ‘वीर बाल दिवस’ मनाना शुरु किया है।
  9.  अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह सरकार भी धाकड़ चलाई है…आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं…चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं।”
  10. आज हमारे बहुत पुराने साथी, जिन्होंने संगठन में भी काम किया, सरकार में भी काम किया, ​हमारे रतन लाल कटारिया जी की बरसी है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। 

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

राजस्‍थान के 5 शहरों में पहली बार एक साथ तापमान 46 डिग्री पार..

Published

on

SHARE THIS
राजस्‍थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। दोपहर को गांवों से लेकर शहरों के प्रमुख चौराहा तक में गर्मी का कर्फ्यू सा लगा नजर आया। मौसम 2024 की सीजन में गर्मी पूरे शबाब पर रही। सीजन में पहली बार पांच शहरों का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया शुक्रवार गर्मी की इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है। पांच शहर बाड़मेर, धौलपुर, फतेहपुर, जालौर व फलौदी में जहां तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पार चला गया। वहीं, भीलवाड़ा, उदयपुर, जोधपुर और हनुमानगढ़ में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से राहत मिली।

10 प्रमुख जगहों का तापमान
बाड़मेर-46.5
धौलपुर-46.4
फतेहपुर-46.3
जालौर-46.2
फलौदी-46
पिलानी-45.9
जैसलमेर-45.8
चूरू-45.7
वनस्‍थली-45.8
जोधपुर-45
14 जिलों में यलो अलर्ट जयपुर स्थित मौसम केंद्र निदेशक राधेश्‍याम शर्मा के अनुसार विभाग ने आगामी तीन दिन के लिए भीषण लू का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। अगले तीन दिन तीन से चार जिलों में हीट वेव का ऑरेंज और 14 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है। अगले दो-तीन अधिकतम तापमान सामान्‍य से 3 डिग्री तक ऊपर जा सकता है।

मई के आखिरी हफ्ते में बढ़ेगी गर्मी मौसम विभाग के अनुसार मार्च-अप्रैल में तापमान सामान्‍य से कम रहने के बाद गर्मी ने मई में तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। अब मई के आखिरी हफ्ते में गर्मी का असर बढ़ेगा। इस सीजन में अकेले मई में ही वेव का यह दूसरा फेज है। मई के अंत में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान कई शहरों में दिन-रात का तापमान सामान्‍य से तीन से चार डिग्री ऊपर जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending