खबरे छत्तीसगढ़
महिला आरक्षण बिल से घबरा गई है कांग्रेस : महिला मोर्चा महामंत्री द्वय श्रीमती सिन्हा,श्रीमती पांडेय
राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद : बिंदु सिन्हा,शीतल पांडेय महामंत्री द्वय जिला महामंत्री भाजपा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है। श्रीमती सिन्हा, श्रीमती पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेताओं और आम आदमी पार्टी के नेता का बयान उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। इस बिल के संसद के दोनों सदनों में पारित होने से काग्रेस घबरा गई है। उन्हें पता चल गया है कि उनकी जमीन अब खिसक गई है। नारी हूं, लड़ सकती हूं जैसे जुमलों से देश की आधी आबादी को भरमाया नहीं जा सकता। नारी शक्ति का सम्मान सनातनी परंपरा में है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद में पारित कराकर न केवल सनातनी परंपरा का सम्मान किया है बल्कि विश्व में भारत की बढ़ती गरिमा को एक कदम और आगे बढ़ाया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक को मोदी सरकार का चुनावी जुमला कहा था। झूठ और आडंबर के गागर में डुबकी लगाने वाले छत्तीसगढ़ के भी कुछ नेताओं की इस बिल को लेकर ऐसी ही प्रतिक्रियाएं आई हैं, जो एक कहावत – खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे, से ज्यादा कुछ भी नहीं है। श्रीमती सिन्हा ,श्रीमती पांडेय ने कहा कि जनता जानती है कि झूठे वायदे करके सत्ता पाने का हथकंडा काग्रेस पार्टी अपनाती है। 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले बड़े-बड़े वायदे कर सत्ता पाने वाली भूपेश सरकार अपने वादे पांच साल बाद भी पूरा नहीं कर पाई।
बिंदु सिन्हा, शीतल पांडे ने कहा कि ये वही कांग्रेस पार्टी है जो 10 साल के अपने शासनकाल में महिला आरक्षण का झुनझुना देश की बहनों को दिखाती रही, और षड्यंत्रपूर्वक बिल को संसद में रोके रखी। अब जो लोग महिला आरक्षण बिल को जुमला कह रहे हैं उनको जान लेना चाहिए कि मातृ वंदन के नाम से महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है और यह मोदी सरकार के कार्यकाल में ही लागू भी होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति करने वाले इन कांग्रेसियों और आप नेताओं को बिना सिर पैर के कुछ भी बयान देने के पहले ये याद कर लेना चाहिए कि जिन कार्यों को वे दशकों से अपने तुष्टिकरण की नीति के तहत असंभव कहकर टालते रहे, मोदी जी ने उन्हें एक झटके में न केवल लागू कराया, बल्कि सफल भी कर दिखाया है। बात चाहे कश्मीर में धारा 370 हटाने का हो या तीन तलाक का।श्रीमती सिन्हा, श्रीमती पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ निश्चयी व संकल्पवान नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण से संबंधित नारी शक्ति वंदन विधेयक के संसद में पारित होने को एक क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक बताते हुए कहा है कि भारत की मातृ शक्ति के इस अप्रतिम सम्मान से लोकतंत्र गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि संसद का नया भवन इस विधेयक के रूप में नई ऊर्जा, नए विश्वास और संकल्पों के सृजन का साक्षी बना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में लोगों के साथ, माता और बहनों के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के सक्षम नेतृत्व व निर्णायक नेतृत्व के कारण नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद में पारित हो गया है। नारी के सम्मान की दृष्टि इससे बड़ा काम नहीं हो सकता है। इस विधेयक के पारित होने के बाद निश्चित रूप से न केवल दिल्ली में, बल्कि पूरे देश की महिलाओं में उत्साह का माहौल है और वे खुशियां मना रही हैं। देश की माताओं-बहनों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को आशीर्वाद देते हुए इस बात पर गर्व किया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नारी शक्ति का सचमुच में वंदन किया है।
खबरे छत्तीसगढ़
मंत्री लखन लाल देवांगन ने तीन वार्डों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन..
रायपुर, 16 सितंबर 2024:- कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 48 सेमीपाली बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद से वॉर्ड क्रमांक 47 जमनीपाली केपीएस स्कूल के पास से रमला देवी से होते हुए ग्राम सभा भवन के सामने तक नाली निर्माण, गोपालपुर में कोसगाई दाई प्रांगण चबुतरा में छत का निर्माण लागत राशि 7.99 लाख, वॉर्ड क्रमांक 48 प्राथमिक शाला सेमीपाली में नवीन भवन का निर्माण कार्य लागत 13.64 लाख, वार्ड क्रमांक 53 तुलसी नगर स्वीपर मोहल्ला मे पंडाल निर्माण कार्य लागत 4.95 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा की ऐसा कोई वार्ड, बस्ती या फिर क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित नहीं रहेगा। जितनी भी निधि या फिर मद है उनका सदुपयोग करते हुए प्राथमिकताएं तय की गई है। विष्णु देव सरकार की मंशा है की सभी वार्डों में एक साथ विकास कार्य प्रारंभ किए जाएं। इसके लिए डीएमएफ, अधोसंरचना मद के अलावा अन्य मद से कार्यों को तत्कल स्वीकृत करा कर प्रारंभ किए जा रहे हैं। सड़क नाली के साथ-साथ अन्य अधोसंरचना के कार्य जैसे मंच, सामुदायिक भवन और पंडाल समेत अन्य कार्य भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। मंत्री देवांगन ने कहा की अभी एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री ने कोरबा शहर को 7 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है, इस सूची में भी सभी वार्ड के जरूरी कार्यों को स्वीकृत किया जा चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद विजय साहू ने कहा की बीते साढ़े 4 साल से सड़क और नाली निर्माण के लिए परेशान थे, वार्ड के साथ भेदभाव किया जा रहा था। मंत्री देवांगन ने सिर्फ 8 महीने में ही सभी रुके हुए कार्यों की स्वीकृति दिलाकर आज कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। इस अवसर पर वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, एमआईसी सदस्य सुनील पटेल, वॉर्ड क्रमांक 48 के पार्षद विजय साहू, वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद पुष्पा देवी कंवर, बूथ अध्यक्ष थनेस्वर सिंह, अतिराम कंवर, विशाल सिंह, रतन बाई, कलेश कंवर, सुमित्रा कंवर, नकुल सिंह, आनंद सिंह कंवर, सुमिरन सिंह समेत अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय 17 सितम्बर को ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ में होंगे शामिल..
रायपुर, 16 सितंबर 2024:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितम्बर को ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ में शामिल होंगे। राजधानी रायपुर के तेली बांधा परिसर रायपुर में सुबह 8 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता हेतु सामूहिक श्रम दान, स्वच्छता मैराथन का शुभारंभ, सफाई मित्रों का सम्मान, पी.पी.ई. कीट का वितरण, पक्षी संरक्षण जागरूक एवं वेस्ट टू बेस्ट के तहत गौरया कलाकृति का लोकार्पण, गांधी उद्यान में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण और स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ ग्रहण दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्व राजेश मूणत, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरू खुशवंत साहेब, इन्द्रकुमार साहू, महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
खबरे छत्तीसगढ़
थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से शराब परिवहन करते तस्कर टोयेटा कार सहित गिरफ्तार
न्यूज़ कोंडागांव यादो देवांगन, कोण्डागांव:- जिला कोण्डागांव में तत्कालिन प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रूपेश कुमार (रा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना अनंतपुर क्षेत्र में अवैध शराब तस्कर पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक 15.09.2024 को थाना अनंतपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए वाहन टोयेटा कार से एक व्यक्ति आ रहा है कि सूचना पर ग्राम बीजापुर चेक पोस्ट नाका पर घेराबंदी कर उड़ीसा के तरफ से आ रही टोयेटा रूमीयन सफेद कलर का कार क्रमांक CG 27P 9306 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की और पीछे सीट में 14 पेटी हंटर बियर शराब अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24-24 नग प्रत्येक नग 500 एमएल किमती 40,320 रूपये, 02 पेटी नम्बर-01 अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 नग प्रत्येक नग 180 एमएल किमती 17,280 रूपये, कुल 16 पेटी में जुमला 185.280 लीटर सीलबंद हालात में भरी हुई मिली। अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 57,600 रूपये को जप्त कर आरोपी संजीत मंडल पिता स्व. रामलाल मंडल उम्र 34 वर्ष साकिन उमरगांव “ब” थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से थाना अनंतपुर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सउनि. डोमन दीवान, सउनि. अभिराम मेश्राम, प्र.आर. नेमीचंद भण्डारी, भावेश मण्डावी, भूपेन्द्र मरकाम, रमेश मरकाम, आरक्षक. रामजी वट्टी, लक्ष्मी प्रसाद बघेल, मनराज वट्टी, सोपसिंह मरकाम, व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में एक साथ इतने पदों को मिली मंजूरी
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नवापारा में भजनों की मधुर गूंज से झूम उठे भक्त
-
देश-विदेश6 days ago
उत्तराखंड में क्यों नहीं करना चाहिए गणपति की मूर्ति का विसर्जन जाने इसकी धार्मिक मान्यता
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समुदाय ने खाने और रहने का किया इंतजाम
-
देश-विदेश6 days ago
1 लाख 25 हजार सुपारी से सजी भगवान गणेश की प्रतिमा, 20 कारीगरों ने किया महाकाल वन के युवराज का निर्माण
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन