Connect with us

खेल

DC vs CSK: ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 के बीच BCCI ने लिया ये बड़ा एक्शन

Published

on

SHARE THIS

आईपीएल 2024 का 13वां मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 रनों से बाजी मारी। ये इस सीजन में दिल्ली की पहली जीत भी थी। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन इन सब के बीच उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी टीम की ओर से  धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। स्लो ओवर रेट के चलते ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें दिल्ली कैपिटल्स की टीम नियमित समय के अंदर 20 ओवर पूरा नहीं कर पाई थी, टीम तय समय से 3 ओवर पीछे चल रही थी। यही वजह से आखिरी 2 ओवर में टीम को 4 की जगह 5 फील्डर 30 गज के सर्कल के अंदर रखने पड़े थे।

आईपीएल ने जारी की प्रेस रिलीज

आईपीएल की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 31 मार्च को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

ऋषभ पंत को आने वाले मैचों में रहना होगा सावधान 

स्लो ओवर रेट के नियम के मुताबिक, पहली बार ये गलती किए जाने पर कप्तान पर सिर्फ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। अगर सीजन में दूसरी बार ये गलती होगी है तो कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगता है। टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया जाता है। वहीं, तीसरी बार यह गलती करने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये के साथ एक मैच का बैन लगाया जाता है, इसके साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाता है।

SHARE THIS

खेल

पाकिस्तान टीम के खत्म हुए बुरे दिन, इंग्लैंड को 2-1 से हराया, 4 साल बाद किया ये काम..

Published

on

SHARE THIS

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रावलपिंडी में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बाजी मारकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. ये सीरीज पाकिस्तान की टीम के लिए काफी खास रही. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम में बड़े बदलाव किए गए थे, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. पाकिस्तान की टीम को इसका फायदा भी हुआ, टीम ने लगातार दो मैचों में जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम कर ली.

पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 36 रनों का टारगेट रखा था. पाकिस्तान ने इस टारगेट को 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया और मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम की. बता दें, पाकिस्तान ने लंबे इंतजार के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका को साल 2021 की शुरुआत में अपने घर पर हराया था. यानी लगभग 4 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तान को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है.

साजिद खान-नोमान अली की जोड़ी ने किया कमाल

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन साजिद खान-नोमान अली की जोड़ी के आगे पूरी टीम 267 रन पर सिमट गई. इस दौरान साजिद खान ने 6 विकेट और नोमान अली ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में 344 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान ने अपने 7 विकेट 177 रन पर ही गंवा दिए थे. लेकिन सऊद शकील ने 134 रन बनाकर टीम की वापसी करवाई, जिसमें नोमान अली के 45 रन और साजिद खान के 48 रन भी शामिल रहे. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी और भी खराब रही. पूरी टीम 37.2 ओवर ही खेल सकी और 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस पारी में साजिद खान और नोमान अली ने मिलकर सभी 10 विकेट हासिल किए. नोमान अली के नाम 6 विकेट रहे, वहीं साजिद खान ने कुल 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन दोनों खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की टीम सीरीज में बाजी मारने में कामयाब रही.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

103 गेंदों पर 200 रन कौन है, वो बल्लेबाज जिसने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड..

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली. ओपनर चाड बॉवेस इस समय चर्चा में हैं. इस क्रिकेटर ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस ओपनर ने अपने 100वें लिस्ट ए मैच में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. बॉवेस ने 103 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने न्यूजीलैंड की घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में केंटरबरी के लिए खेलते हुए ओटागो के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया. इस खिलाड़ी की क्रिकेट जर्नी भी बड़ी दिलचस्प रही है. दाएं हाथ के बल्लेबाज चाड ने अंडर 19 क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से खेला है जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हैं. अंडर 19 के बाद जब उन्हें लगा कि साउथ अफ्रीका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिलना मुश्किल है तो उन्होंने न्यूजीलैंड का रुख किया. न्यूजीलैंड में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला.

चाड बॉवेस ने 110 गेंदों पर 205 रन बनाए जिसमें 27 चौके और सात छक्के शामिल थे. उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारत के एन जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ा. हेड और जगदीशन ने एक समान 114 गेंदों पर लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोकी थी. बत्तीस साल के बॉवेस की शानदार पारी की बदौलत केंटरबरी ने 9 विकेट पर 343 रन बनाए. बॉवेस के ओपनिंग पार्टनर हेनरी निकोल्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे. इसके बावजूद बॉवेस ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा और 26 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया. इसके बाद अगली सेंचुरी 50 गेंदों पर लगाई. वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद बॉवेस ने कहा कि ऐसी पारी खुद ब खुद हो जाती है. आप इसके लिए प्लान नहीं बना सकते और ना ही कोशिश कर सकते हैं. मैं खुश हूं कि आज मेरा दिन था.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

ICC टेस्ट रैंकिंग में कुलदीप यादव का जलवा, इतने स्थान की लगाई छलांग

Published

on

SHARE THIS

आईसीसी की तरफ से 23 अक्टूबर को लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें सभी में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया था जिसमें दोनों टीमों के कई प्लेयर्स से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसका असर इस लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में भी देखने को मिला है। लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले टीम इंडिया के स्पिनर के कुलदीप यादव को भी बॉलर्स रैंकिंग में फायदा हुआ है। कुलदीप के अलावा कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी लंबी छलांग गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई है।

कुलदीप पहुंचे 15वें स्थान पर

कुलदीप यादव को लेकर बात की जाए तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर वापसी करने के साथ उन्होंने कुल 3 विकेट हासिल किए। वहीं इसी के साथ कुलदीप अब आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में 668 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है। इसके अलावा कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी 2 स्थानों की छलांग लगाई है। हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में 8 विकेट हासिल किए थे। इसी के साथ अब वह टेस्ट में आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में 2 स्थानों की छलांग लगाने के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए हैं, जिसमें वह अब 751 रेटिंग प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बुमराह और अश्विन पहले नंबर पर काबिज

जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद वह अभी भी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह के 871 रेटिंग प्वाइंट हैं तो वहीं अश्विन के 849 रेटिंग प्वाइंट हैं। इसके अगर टॉप-10 में अन्य गेंदबाजों को देखा जाए तो उसमें नाथन लायन ने एक स्थान की छलांग लगाई है जिसमें वह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending