Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

शासन के निर्देश के बावजूद पत्थलगांव तहसील न्यायालय के लंबित मामलों में नही आ रही तेजी..दिन भर रहता है भू माफियाओं के डेरा..

Published

on

SHARE THIS

 

क्या हितग्राही के सही कार्यो को छोड़ तत्काल हो रहे भू माफियाओं के गलत कार्य?

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)  : तहसील न्यायालय पत्थलगांव अपनी उदासीनता और लंबित प्रकरणों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है जशपुर जिले में सबसे बड़ा तहसील पत्थलगांव ही है और आए दिन यहां हजारों की संख्या में हितग्राही सुबह से शाम अपने कार्य के लिए चक्कर लगाते दिखाई देते हैं लेकिन भू माफियाओं के कार्यों की वजह से तहसील न्यायालय में प्रकरणों में गति नहीं आ रही है अधिकारी जांच के लिए नोटिस तो काट देते हैं लेकिन जांच दल महीनों हितग्राहियों को चक्कर लगाता है और भू माफियाओं के खरीद बिक्री वाली जमीनों का काम मोटी रकम देने की वजह से तत्काल हो जाता है।

पत्थलगांव तहसील न्यायालय का हमेशा से विवादों में घिरे रहने का मुख्य कारण भू माफिया ही है जो दिन भर उप पंजीयक कार्यालय तहसील में होने की वजह से वहीं डेरा जमाए रहते हैं और आने जाने वाले हितग्राहियों के केस की जानकारी वे लेते रहते हैं और बाहर जाकर उनकी जानकारी सार्वजनिक करते है और तहसील न्यायालय विवादों में बना रहता है वो दिन भी दूर नही जब इन भू माफियाओं की वजह से यहां के अधिकारी भी लपेटे में आ जाएंगे।क्योंकि लगातार तहसील न्यायालय में डेरा रहने से यहां के कर्मचारियों से इनके मधुर संबंध हो गए है और रसूखदार होने की वजह से आम जनता की फाइलों तक इनके हाथ आसानी से पहुंच जाते है।

रजिस्ट्री के लिए लगने वाले दस्तावेज नक्शा,खसरा,B1,अधिकार अधिलेख और भी अन्य दस्तावेज जो ऑनलाइन या अधिकारी के साइन से ही निकलने है वो इन्हें बिना आवेदन किये आसानी से उपलब्ध हो जाते है जिसमे कांट छाट करके और पटवारी व राजस्व निरीक्षकों से सेटिंग कर जमीन के नक्शे व नम्बरो को आसानी से बदल दिया जाता है।और बाद में जमीन मालिक अपनी जमीन व नंबर खोजता रह जाता है पिछले 2 से 3 सालो की रजिस्ट्रियों की बारीकी से जांच हो तो आदिवासी अंचल के भोलेभाले आदिवासी भाइयो की जमीनो के अनेक फर्जीवाड़े के साथ नेशनल हाइवे में अधिग्रहित भूमि व शासकीय भूमि की अनेक फर्जी पंजीयन का खुलासा हो सकता है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

3 दिसंबर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ के दौरे पर

Published

on

SHARE THIS

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सभी की नजर 3 दिसंबर पर है। भाजपा हो या कांग्रेस…कौन होगा छत्तीसगढ़ का बदशाह, इसका पता तो मतगणना होने के बाद ही चलेगा। इसी बीच उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे यहां पर 3 दिसंबर यानी परिणाम वाले दिन शिरकत करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने वाले हैं। अहम बात यह है कि, वे पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर स्टेडियम की बिजली कनेक्शन मामले पर राज्यपाल ने लिया संज्ञान

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन में सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह दुरुस्त रखा जाए ताकि छत्तीसगढ़ का नाम देश दुनिया में रोशन हो और यहां पहुंचे मेहमान खिलाड़ी अच्छी स्मृति लेकर जाएं।

राज्यपाल के ध्यान में यह बात आई कि स्टेडियम की बिजली कनेक्शन से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने में कमी रही है। इस पर उन्होंने सचिव को निर्देश दिया कि उक्त कमियों को संज्ञान में लें और व्यवस्था ठीक करें ताकि मैच के दौरान कोई व्यवधान न हो। इस पर राज्यपाल के सचिव ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल बुलाकर आवश्यक निर्देश दिया और यह सुनिश्चित किया कि मैच का आयोजन निर्बाध व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाने में केन केरियर पूजा के साथ पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू: आज शुक्रवार1दिसंबर को जिले के दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट बालोद में’ केन कैरियर पूजा ‘ के साथ15वें पेराई सत्र का विधिवत हवन-पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। कारखाना प्रबंधन के सदस्यों, किसान और मिल अधिकारी- कर्मचारी ने सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां छोड़कर मिल के उन्नति के लिए कामना की।इस दौरान केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2023-24का शुभारंभ किया गया।पेराई सत्र का शुभारंभ होने से गन्ना किसानों को राहत मिल गई है।इस पेराई सत्र में 75हजार मीट्रिक टन गन्ना की पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर प्रबंध संचालक आर पी राठिया,अध्यक्ष बलदू राम साहू, उपाध्यक्ष शंकर लाल नायक,सदस्य भोजराम डड़सेना, आशा राम साहू, भोज राम साहू,देवव्रत साहू,रामा साहू, ताम्रध्वज ठाकुर,त्रिलोकी राम साहू, सांवत राम साहू, चाणक्य यादव,जीएम एल के देवांगन, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हाकिम सिंह, लेखापाल तुलसी राम देवांगन,चीफ केमिस्ट चंद्रजीत सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर के पी सिंह, बॉयलर इंजीनियर ओम प्रकाश ठाकुर,नारायण साहू एवं कारखाने के कर्मचारी भगत राम राणा, कृपा राम बलियार,भूषण देशलहरे, धर्मेंद्र सोनवानी,नरेंद्र सिन्हा,हीरा पन्ना मिरचे, संतोष सिन्हा ,मनोज सिन्हा, मुकुंद बंजारे व गन्ना किसान भी मौजूद रहे।मुहूर्त में गन्ना लाए किसानों का शाल श्रीफल भेंट कर कारखाना प्रबंधन के द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कारखाना के प्रबंध संचालक ने पेराई सत्र की बधाई देते हुए कृषकों से सफलता पूर्वक संचालन के लिए सहयोग की अपेक्षा की।उन्होंने बताया इस साल शक्कर कारखाना में 75 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो निःसंदेह पूरा होगा। उन्होंने कहा की शक्कर कारखाना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कारखाना को अपना मानकर कार्य करें जिससे यह कारखाना उन्नति की ओर अग्रसर हो।चेयरमेन बलदू राम साहू ने कहा की शक्कर कारखाना में पारदर्शिता के साथ एक माह का कैलेन्डर बनाकर गन्ना पर्ची मोबाइल पर किसानों को जारी किया जा रहा है। जिससे किसानों को कारखाना में गन्ना कब लाना है इसकी जानकारी उन्हें तय तिथि से पहले प्राप्त हो जावेगी। चेयरमेन ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया की यह कारखाना निर्विघ्न रूप से बहुत अच्छा चलेगा।

प्रबंध संचालक आर पी राठिया ने कहा की मुझे यहां चार सत्र से कार्य करने का अवसर मिला और गन्ना उत्पादक किसानों के हित के लिए कई कार्ययोजना तैयार किये है जिसका लाभ गन्ना उत्पादक कृषकों को मिल रहा हैं समय पर किसानों को भुगतान किया जा रहा है।रिकवरी राशि भी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया इस कारखाना में गन्ना किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर बनाया जा रहा है। किसानों को सभी प्रकार से सुविधा उपलब्ध हो ऐसा हर संभव प्रयास रहता है।

गन्ना किसान मिल को सहयोग करें
एमडी आर पी राठिया ने गन्ना किसानों पेराई सत्र में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा बीते साल की तरह इस साल भी गन्ना किसानों से मिल को सहयोग की आवश्यकता है ताकि लक्ष्य के अनुरूप हम शक्कर उत्पादन कर सके। उन्होंने बताया किसानों को परिपक्वता के अनुसार गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदाय की जा रही हैं।उन्होंने किसानों से साफ सुथरा एवं परिपक्व गन्ना ही नियत तिथि को ही आपूर्ति करने की बात कही है।

गन्ने का रेट तय करना सरकार का काम
अध्यक्ष बलदू राम साहू ने बताया गन्ने का किसान भाव बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हैं जो जायज है इसके लिए नई सरकार के आते ही चर्चा की जाएगी और गन्ना किसानों के हित में निर्णय लेने की बात रखेंगे। उन्होंने कहा गन्ना किसान पेराई सत्र में मिल को सहयोग करें। प्रबंधन किसानों के साथ हैं, किसान मिल को गन्ना की आपूर्ति जल्द करे ताकि बिना किसी रुकावट के कारखाने में पेराई हो सके।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending