खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर स्टेडियम की बिजली कनेक्शन मामले पर राज्यपाल ने लिया संज्ञान
रायपुर : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन में सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह दुरुस्त रखा जाए ताकि छत्तीसगढ़ का नाम देश दुनिया में रोशन हो और यहां पहुंचे मेहमान खिलाड़ी अच्छी स्मृति लेकर जाएं।
राज्यपाल के ध्यान में यह बात आई कि स्टेडियम की बिजली कनेक्शन से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने में कमी रही है। इस पर उन्होंने सचिव को निर्देश दिया कि उक्त कमियों को संज्ञान में लें और व्यवस्था ठीक करें ताकि मैच के दौरान कोई व्यवधान न हो। इस पर राज्यपाल के सचिव ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल बुलाकर आवश्यक निर्देश दिया और यह सुनिश्चित किया कि मैच का आयोजन निर्बाध व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
खबरे छत्तीसगढ़
वंदे मेट्रो सर्विस आज से दौड़ेगी पटरी पर, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
रायपुर /दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानी आज देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन के साथ-साथ कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में गांधीनगर में ‘री-इन्वेस्ट 2024′ की शुरुआत और अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है. वंदे मेट्रो को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि ये 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ सकें. लेकिन इसकी गति 100 से 150 किमी तक होगी. वंदे मेट्रो की सेवा उनके बहुत काम आएगी, जो गांव और छोटे कस्बों से बड़े शहरों में नौकरियां करने रोजाना आते-जाते हैं. ट्रेन में लोगों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए इसे आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है.
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपया जीएसटी सहित होगा. सीज़न टिकट साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक सीज़न टिकटों का किराया तालिका के अनुसार वंदे मेट्रो की एकल यात्रा के लिए क्रमशः ₹7, ₹15 और ₹20 के बराबर लिया जाएगा. वंदे भारत ट्रेनों का कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम समेत विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा.
खबरे छत्तीसगढ़
एमसीबी प्रेस क्लब के सामान्य सभा की बैठक में पत्रकारों के हितों को लेकर हुई चर्चा
कार्यालय का हुआ विधिवत शुभारंभ, पेश किया गया आय-व्यय का लेखा-जोखा
मनेन्द्रगढ़ : रविवार को पत्रकार भवन में स्थित कार्यालय का पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया गया साथ ही एमसीबी प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमें प्रथम दौर में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा शामिल हुए।
क्लब के संरक्षक पत्रकार राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वप्रथम संयोजक सतीश गुप्ता ने क्लब के अब तक के गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से बताया। तत्पश्चात क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने क्लब के पत्रकार साथियों के जो बच्चे निजी स्कूलों में अध्ययनरत हैं, उनकी फीस में रियायत हेतु कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों को लेकर क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र राजधानी रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। उन्होंने जानकारी दी कि एमसीबी प्रेस क्लब की प्रतिमाह एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिला स्तर के एक अधिकारी को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में आमंत्रित कर शासन की योजनाओं एवं गतिवधियों पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि माह जनवरी 2025 में क्लब की नई सदस्यता आरंभ की जाएगी जिसमें चिन्हित निष्क्रिय सदस्यों की सदस्यता समाप्त की जाएगी। क्लब के साथियों की सहमति के आधार पत्रकार भवन में पत्रकार एवं उनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही पत्रकार हित और जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
क्लब के महासचिव सरवर अली ने आकस्मिक सहायता राशि के संबंध में अपनी बात रखते हुए पत्रकारों से सहयोग राशि जमा करने के लिए अपील की, ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रकार साथी की सहायता की जा सके। इसके बाद बैठक में क्लब के द्वारा अभी तक जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं उनमें से कुछ कार्यक्रमों को छोड़कर शेष में जिन पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति नाममात्र की रही, उनकी निष्क्रियता पर चर्चा की गई। संयुक्त सचिव सुरजीत सिंह रैना ने ऐसे सदस्यों और पदाधिकारियों को हटाकर अन्य सदस्यों को पदाधिकारी बनाए जाने का सुझाव दिया। उपाध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा ने क्लब में फिलहाल नए सदस्य नहीं बढ़ाए जाने के लिए कहा। सदस्य विनीत जायसवाल ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कॉलरशिप योजना शुरू हुई है जिसका लाभ पत्रकारों के बच्चों को दिलाए जाने हेतु क्लब की ओर से पहल किए जाने के संबंध में अपनी बात रखी। सदस्य तौसिफ रजा ने आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर क्लब द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए जाने तथा अविनाश चंद्र ने उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए जिले के पत्रकारों कों सम्मानित किए जाने का सुझाव दिया। सदस्य शिव शंभू ने दिवंगत पत्रकारों के वारिसों को जनसंपर्क से सहायता राशि दिलाए जाने के लिए कहा। सचिव भीमसेन गुप्ता ने विवादित पत्रकारों को क्लब में शामिल नहीं किए जाने पर जोर दिया।
सिकंदर खान,शुद्धूलाल वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, एबी सिद्दीकी, राजेश सिन्हा, शराफत अली, वरूण चक्रवर्ती सहित अन्य साथियों ने भी अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने क्लब के आय-व्यय का संपूर्ण ब्यौरा पेश किया। बैठक की अगली कड़ी में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में एमसीबी प्रेस क्लब से मुखातिब होते हुए जिला शिक्षाधिकारी अजय मिश्रा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया साथ ही जिले भर से आए पत्रकारों के विचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में कमियों को भी सुना। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग डेढ़ हजार शासकीय और निजी विद्यालय संचालित हैं। सभी विद्यालयों का निरीक्षण करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिलती है उसके आधार पर जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाती रही है। उन्होंने जिले भर में शिक्षा विभाग की चल रही गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से एक ही दुकान से स्कूल ड्रेस और किताब मिलने को लेकर हुए सवालों को लेकर कहा कि उनके पास शिकायत आई है, आने वाले सत्र से कम से कम 3 दुकानों में स्कूल ड्रेस और किताबें मिलेंगी। निजी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत पत्रकारों के बच्चों को फीस में रियायत दिलाए जाने के संबंध में डीईओ ने सूची बनाकर देने के लिए कहा, जिससे स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर रियायत दिलाई जा सके। बैठक के अंत में क्लब के सह सचिव निलेश प्रताप सिंह के पिता एवं संयुक्त सचिव नशरीन अशरफी की छोटी बहन के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता, राजीव वर्मा, सचिव गुरदीप अरोरा, उपाध्यक्ष नियाज अली, सह सचिव निलेश प्रताप सिंह, संगठन सचिव धीरज मौर्य, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण निशी, श्रीराम बरनवाल सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
राम मंदिर परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति के साथ ट्रस्ट की शर्तों का करना होगा पालन
मनेन्द्रगढ़। श्री राम मंदिर परिसर में किसी संस्था के द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजन हेतु एसडीएम एवं थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ट्रस्ट की अनुमति प्राप्त करना होगा साथ ही ट्रस्ट की शर्तों का भी पालन करना होगा।उक्त बातें श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के सचिव रघुनाथ पोद्दार रविवार को मनेंद्रगढ़ में श्रीराम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। मंदिर परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट की शर्तों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आयोजन समिति को छग राज्य विद्युत मंडल से अस्थायी विद्युत कनेक्शन प्राप्त करना होगा। मंदिर बंद होने के उपरांत परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार वर्जित होगा। आयोजक के द्वारा अग्निशमन यंत्र की समुचित व्यवस्था करनी होगी साथ ही ट्रस्ट द्वारा लगाई गई अन्य शर्तों का भी पालन करना होगा। आगे उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है जिसमें मुख्य रूप से अगले माह पदाधिकारियों के कार्यकाल समाप्ति के बाद 6 अक्टूबर को चुनाव कराया जाएगा जिसके निर्वाचन अधिकारी किशन लाल अग्रवाल होंगे। श्रीराम मंदिर में मंदिर की सेवा के लिये 2 सहायक पुजारियों की नियुक्ति की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि वर्ष भर में जितने भी हिंदू धर्म के त्यौहार मनाए जाते हैं, वे सभी त्यौहार श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित किए जाएंगे। सचिव पोद्दार ने आगे बताया कि श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के पास लगभग 18 हजार वर्गफुट भूमि है। कमेटी द्वारा एक मास्टर प्लान बनाया गया है, जिसके तहत मंदिर में भविष्य में एक-एक चीज का निश्चित स्थान पर निर्माण कराया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर व्यवस्थित होने के साथ सुंदर दिखे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के विस्तार को लेकर निर्णय लिया गया है। ट्रस्ट में नए सदस्यों को हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को जोड़ा जाएगा। सदस्यों की कार्यशैली को देखकर आगे ट्रस्टी के रूप में शामिल किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के अध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल, व्यवस्थापक विजय केशरवानी, ट्रस्टी रमेश सिंह, नारायण दास रोचलानी, शिव गुप्ता, विजय नारायण जायसवाल, जवाहर जैन, मधु पोद्दार, अरविंद सर्राफ एवं रूपेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे मंत्री केदार कश्यप
- लोगों को बेहतर यातायात सुविधा दिलाने नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक चलाई जाएगी बस
- महिला एवं बाल विकास विभाग के वजन त्यौहार कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री
रायपुर, 15 सितम्बर 2024: वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा में पहली बार पहुंच कर आमजनों की समस्याएं सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कस्तुरमेटा शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चों और माताओं को आशीर्वाद दिया। श्री कश्यप ने गर्भवती माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य, वजन और पोषण की उचित देखभाल हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया।
मंत्री श्री कश्यप ने पुलिस जवानों की अफजाई करते हुए कहा कि नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में 18 से अधिक पुलिस कैंप स्थापित किया गया है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटकना नही पड़ेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
मंत्री श्री कश्यप ने शिविर में आए महिलाओं से महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से रोजगार की व्यवस्था और मनरेगा के माध्यम से कार्य के बारे में चर्चा किया। मंत्री श्री कश्यप ने ग्रामीणों के मांग पर कुतुल में पानी की समस्या को हल करने का भी भरोसा दिलाया। शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, एसडीएम श्री अभयजीत मंडावी, तहसीलदार श्री चिराग रामटेके, श्री सौरभ कश्यप, जनपद सीईओ श्री मेघलाल मण्डावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में एक साथ इतने पदों को मिली मंजूरी
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नवापारा में भजनों की मधुर गूंज से झूम उठे भक्त
-
देश-विदेश6 days ago
उत्तराखंड में क्यों नहीं करना चाहिए गणपति की मूर्ति का विसर्जन जाने इसकी धार्मिक मान्यता
-
देश-विदेश6 days ago
1 लाख 25 हजार सुपारी से सजी भगवान गणेश की प्रतिमा, 20 कारीगरों ने किया महाकाल वन के युवराज का निर्माण
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समुदाय ने खाने और रहने का किया इंतजाम
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन