Connect with us

खेल

चेन्नई सुपर किंग्स में कब तक नजर आएंगे एमएस धोनी? कोच ने दिया बड़ा अपडेट…

Published

on

SHARE THIS

महेंद्र सिंह धोनी अभी भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को उम्मीद है कि यह करिश्माई खिलाड़ी कुछ और वर्षों तक बना रहेगा। आईपीएल के 17वें सीज़न का आधिकारिक तौर पर शुरू होने से एक दिन पहले, 42 वर्षीय धोनी ने टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया, जहां उन्होंने कप्तानी की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दिया गया। हसी ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट शो में कहा कि, ‘वह अभी भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अच्छी तैयारी करते हैं- वह कैंप में बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं और बहुत सारी गेंदें खेलते हैं। वह वास्तव में पूरे सीजन अच्छे टच में रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हमें बस उन्हें शरीर के पक्ष से प्रबंधित करने की कोशिश करनी होगी। पिछले सीज़न के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। इसलिए, वह टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से ही इसको मैनेज कर रहे हैं। कोच माइकल हसी ने कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि वह अगले कुछ वर्षों तक ऐसा ही करते रहेंगे। लेकिन हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा। वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो यह निर्णय लेंगे। इसलिए , मैं जल्द ही किसी फैसले की उम्मीद नहीं करूंगा।’

उन्होंने कहा कि हम उनके वर्कलोड को अच्छे से मैनेज कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह दो साल और खेलेंगे, हालांकि इस बारे में फैसला तो वही लेंगे, और मुझे नहीं लगता है इतनी जल्दी कोई फैसला आएगा। उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा कि, एमएस ने कहा कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे और हम सब हैरान रह गए कि क्या हो रहा है, फिर धोनी ने कहा कि अब से ऋतुराज कप्तान होंगे।

SHARE THIS

खेल

हार्दिक पंड्या करने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी? रेड बॉल से प्रैक्टिस का खुल गया राज..

Published

on

SHARE THIS

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले 2 महीने से क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. हार्दिक कुछ ही दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते दिखेंगे, जिसके लिए वो खुद को लगातार फिट रखने में जुटे हैं और प्रैक्टिस भी करते रहे हैं. उनकी प्रैक्टिस के ऐसे ही कई वीडियो सामने आए हैं, जिससे अचानक उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अटकलें लगाई जानें लगी. क्या वाकई हार्दिक 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे? इस पर अब टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने खुलासा कर दिया है.

रेड बॉल से प्रैक्टिस कर रहे थे हार्दिक

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या ने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था और उसके बाद से ही उनकी वापसी का इंतजार है. इस बीच हार्दिक लगातार वडोदरा में प्रैक्टिस करते दिखे हैं. उनके प्रैक्टिस के वीडियो और फोटो में जिस बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था, वो लाल गेंद का इस्तेमाल था. हार्दिक ने कई अभ्यास सत्रों में रेड बॉल से गेंदबाजी की और साथ ही उसके सामने बल्लेबाजी भी की.

क्या टेस्ट क्रिकेट में होगी वापसी?

रेड बॉल से हार्दिक के प्रैक्टिस के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद ये सवाल हर किसी के जहन में है कि क्या हार्दिक फिर से लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं? क्या वो रणजी ट्रॉफी में खेलकर टेस्ट टीम में वापसी के लिए दावेदारी पेश करने वाले हैं? इसको लेकर गुजरात से आने वाले टीम इंडिया के पूर्व कीपर पार्थिव पटेल ने सच्चाई बताई है. पार्थिव ने जियो सिनेमा के एक प्रोग्राम में बात करते हुए साफ किया कि हार्दिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी नहीं कर रहे हैं. पार्थिव ने साथ ही बताया कि हार्दिक ने रेड बॉल से इसलिए प्रैक्टिस की क्योंकि उस वक्त लिमिटेड ओवर्स वाली सफेद गेंद उपलब्ध नहीं थी.

6 साल से नहीं खेला लॉन्ग फॉर्मेट क्रिकेट

मुंबई इंडियंस में हार्दिक पंड्या के साथ खेल चुके पार्थिव का ये भी मानना है कि हार्दिक का शरीर 4 दिन या 5 दिन के क्रिकेट के लिए तैयार नहीं दिखता. हार्दिक ने 2018 के बाद से ही टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्हें उस साल टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट के बाद चोट लग गई थी और तब से ही इस फॉर्मेट में उनकी वापसी नहीं हुई है. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में खेला था. पंड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच में 31 की औसत से 532 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि 17 विकेट भी उनके खाते में आए हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

मोहम्मद रिजवान को बड़ा झटका, टूट गया उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मारी बाजी

Published

on

SHARE THIS

वेस्टइंडीज में इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रही है. इस लीग में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं. वह इस सीजन में कई अहम पारियां खेल चुके हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स की टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में निकोलस पूरन ने एक और बड़ा कारनामा किया. इस बार उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. ये रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में बनाया था.

टूट गया मोहम्मद रिजवान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने उस साल टी20 क्रिकेट में 2036 रन बना थे, जो टी20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है. मौजूदा साल में निकोलस पूरन ने इससे भी ज्यादा रन बना दिए हैं. निकोलस पूरन के साल 2024 में अब 2059 रन हो गए हैं और वह अब टी20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले निकोलस पूरन ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 15 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. इस दौरान पूरन ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस पारी के दौरान निकोलस पूरन ने सिर्फ 5 रन बनाते ही मोहम्मद रिजवान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें, निकोलस पूरन दुनिया के केवल दूसरे ही बल्लेबाज हैं जिसने टी20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले सिर्फ रिजवान ही इस आंकड़ तक पहुंच सके थे.

हाल ही में ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

निकोलस पूरन ने हाल ही में टी20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वह इस साल 150 छक्कों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिसने एक साल में 150 छक्के जड़े हैं. इससे पहले टी20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. क्रिस गेल ने साल 2015 में 135 टी20 छक्के जड़े थे.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

भारत के इस स्टार खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कई बार पलटी गाड़ी, लगी गंभीर चोट..

Published

on

SHARE THIS

भारत के युवा बल्लेबाज मुशीर खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुशीर खान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद उनको फ्रैक्चर हुआ. मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ कानपुर से लखनऊ ईरानी कप मुकाबले के लिए जा रहे थे, तभी वह इस हादसे का शिकार हुए हैं. मुशीर खान टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई हैं. उन्हें ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई की टीम में चुना गया है. ये मैच 1-5 अक्टूबर तक लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

मुंबई की टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक

19 साल के खिलाड़ी मुशीर खान मुंबई के एक उभरते हुए सितारे हैं. वह भारत की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रहे चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुशीर खान ईरानी कप के लिए मुंबई टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे. वह अपने पिता नौशाद खान के साथ अपने गृहनगर आजमगढ़ थे और वहीं से लखनऊ जा रहे थे. तब वह इस दुर्घटना में चोटिल हुए. बताया जा रहा है कि उनकी कार एक्सीडेंट के बार 4-5 बार पलटी, जिसके चलते उनकी गर्दन में भी चोट आई है. इस चोट के बाद वह ईरानी कप से बाहर हो गए हैं. वहीं, माना जा रहा है कि मुशीर 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर से भी बाहर हो सकते हैं. मुशीर खान के एक्सीडेंट पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. वहीं, उनकी चोट पर भी पूरी जानकारी आना अभी बाकी है. मुशीर खान का ईरानी कप से बाहर होने मुंबई की टीम के एक बड़ा झटका है. वह ईरानी कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने थे.

छोटे से करियर में बड़ा धमाका

मुशीर खान पिछले सीजन से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में मुशीर खान ने 51.14 की औसत से 716 रन बनाए हैं. इस दौरान मुशीर खान के बल्ले से एक अर्धशतक और 3 शतक देखने को मिले हैं. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 8 विकेट चटकाए हैं. हाल ही में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में डेब्यू किया था. इस दौरान बेंगलुरु में इंडिया बी के लिए खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ उन्होंने 181 रन की पारी खेली थी. इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में आए थे.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending