देश-विदेश
इनकम टैक्स ने लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त किए 1100 करोड़ रुपये कैश-ज्वेलरी, पिछले चुनाव की तुलना में 182 प्रतिशत बढ़ोतरी
लोकसभा चुनाव के लिए कल यानी 1 जून को सातवां व अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। इस बीच खबर मिल रही है कि इस 2024 के चुनाव के दौरान इनकम टैक्स विभाग की तो चांदी ही चांदी हो गई है। इस चुनाव के दौरान विभाग ने 1000 करोड़ से ज्यादा के कैश व ज्वेलरी पकड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, ये आकंड़ा अभी और बढ़ सकता है। सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है।
देश भर से 1100 करोड़ रुपए कैश और ज्वैलरी
सूत्रों की मानें तो मौजूदा लोकसभा चुनावों के दौरान इनकम टैक्स विभाग ने देश भर से 1100 करोड़ रुपए कैश और ज्वैलरी अलग अलग जगहो से जब्त की है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि ऑपरेशन अभी जारी है। 2019 के लोकसभा चुनावों में 390 करोड़ रुपए कैश और ज्वैलरी सीज की गई थी। इस बार के लोकसभा चुनावों में अवैध कैश और ज्वेलरी जब्त करने के मामले में 182 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
सबसे ज्यादा मामले कहां से?
सूत्रों के मुताबिक,सबसे ज्यादा जब्ती के मामले दिल्ली और कर्नाटक से आए हैं। हर राज्य में 200 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त हुई है। वहीं, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 150 करोड़ रुपये की जब्त हुए हैं। फिर आंध्र प्रदेश,तेलंगाना और ओडिशा में सामूहिक रूप से 100 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।
मतदान शुरू होने से ही एजेंसियां अलर्ट
जानकारी दे दें कि मतदान शुरू होने के बाद से ही केंद्रीय एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया था। एजेंसियों ने नकदी, शराब, मुफ्त वस्तुएं, ड्रग्स,आभूषण और अन्य वस्तुएं की हेराफेरी पर पैनी नजर बनाए रखा हैं। हर राज्य ने नकदी की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए 24×7 कंट्रोल रूम बनाए हैं। वहीं, 16 मई से (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) एमसीसी सभी राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों पर लागू कर दिया गया था।
देश-विदेश
रेलवे के 11.72 लाख कर्मचारियों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, मिलेगा इतने दिनों का बोनस
भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने इस साल कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस का ऐलान कर दिया है। रेल मंत्रालय ने इस साल अपने कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के इस फैसले से रेलवे के 11,72,240 कर्मचारियों को फायदा होगा।
देश-विदेश
बड़ा चमत्कारी है ये हनुमान मंदिर, लंगूर बनकर मत्था टेकने आ रहे सैकड़ों बच्चे
पंजाब के अमृतसर के बड़ा हनुमान मंदिर में हर वर्ष की तरह लगने वाला विश्व प्रसिद्ध लंगूर मेला नवरात्र के पहले दिन से शुरू हो गया। इस मेले में नवजात शिशु से लेकर नौजवान तक लंगूर बनते हैं और पूरे 10 दिनों तक ब्रह्मचर्य व्रत के साथ-साथ पूरे सात्विक जीवन को व्यतीत करते हैं। इस दस दिवसीय व्रत का अंत दशहरे वाले दिन होता है।
कहा जाता है कि इस मंदिर में जो हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है, वह अपने आप ही यहां पर प्रकट हुई थी। इसके बारे में कहा जाता है कि जब श्री राम ने सीता माता को एक धोबी के कटाक्ष पर वनवास के लिए भेज दिया था तो उन्होंने उस समय महर्षि वाल्मिकी के आश्रम में पनाह ली थी और वहीं पर अपने दो पुत्रों लव-कुश को जन्म दिया था। इस बीच श्री राम ने अश्वमेध यज्ञ करवाया और अपना घोड़ा विश्व को विजय करने के लिए छोड़ दिया जिसे इसी स्थान पर लव और कुश ने पकड़कर बरगद के पेड़ के साथ बांध दिया था।
लंगूर क्यों बनते हैं बच्चे?
जब हनुमान जी लव और कुश से घोड़ा आजाद करवाने के लिए पहुंचे तो उन दोनों ने उन्हें भी बंदी बना लिया और इसी स्थान पर हनुमान जी को बैठा दिया। इसके बाद से ही यहां पर श्री हनुमान जी की प्रतिमा स्वयं प्रकट हो गई। ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी इस हनुमान मंदिर से अपने मन की मुराद मांगता है, वह पूरी हो जाती है। मांगी गई मुराद पूरी होने पर इन नवरात्रों में वह व्यक्ति बच्चों को लंगूर का बाना पहनाकर यहां हर रोज सुबह-शाम मत्था टेकने के लिए लाता है।
हर साल लगता है लंगूर मेला
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लंगूरों का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए खास तौर पर लोगों में उत्साह देखने को मिलता है और जिनकी मुरादें पूरी होती है, वे यहां पर माथा टेकने के लिए जरूर पहुंचते हैं। जिनकी मुरादें पूरी हुई और हनुमान जी ने जिन्हें पुत्र की दात बख्शी वे अपने बच्चों को लेकर आज यहां लंगूर वेश में लेकर आए और मत्था टेका। हालांकि लंगूर बनने के समय और लगभग सभी नवरात्रों में उन्हें कुछ नियमो के पालन करने पड़ते हैं जैसे वह प्याज नहीं खा सकते, कटी हुई चीज नहीं खानी है और नंगे पांव ही रहना है। ये सब नियमो की पालना करने पर ही उनकी मन्नत पूरी होती है।
देश-विदेश
दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी, यूपी-बिहार में आज बारिश की उम्मीद..
3 अक्टूबर 2024: देशभर से मॉनसून जल्द विदा होने वाला है। जिसका असर कई राज्यों में दिखने लगा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से धूप निकल रही है। जिसकी वजह से इन सभी राज्यों का पारा काफी हाई हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आज के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं IMD ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी धूप खिलने का पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते है अन्य राज्यों का आज कैसा रहेगा हाल..
दिल्ली में आज भी उमस सताएगी
दिल्ली में बढ़ती गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी इस स्थिति में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। दिल्लीवालों को कुछ दिनों तक गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। आज भी दिल्ली में दिन की शुरुआत धूप के साथ होगी। अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, शनिवार से आसमान में बादल छा सकते हैं, लेकिन बरसात नहीं होगी।
यूपी और बिहार में मौसम का मिजाज
यूपी और बिहार में मानसून विदाई के मोड़ पर पहुंच चुका है। हालांकि विदाई से पहले अभी भी यूपी-बिहार के कुछ जिलों में रिमझिम बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में रिमझिम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं बिहार में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसा कह सकते हैं कि यूपी-बिहार में मॉनसून विदाई से पहले खूब बरस रहा है। हालांकि बारिश होने से दोनों ही राज्यों के जिलों के तापमान में कमी आई है। जिसकी वजह से वहां पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
राजस्थान में कमजोर पड़ी बारिश
राजस्थान से भी एक दो दिन में मॉनसून विदाई ले लेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह राज्य से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। अब राज्य में बारिश होने की संभावना नहीं है। आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। बीते दिन पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। वहीं स्काईमेट के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और लक्षद्वीप में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान महिला श्रोताओं के गले से सोने के जेवरात पार मचा अफरातफरी
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की धरना रैली जशपुर में जैन सैलाभ…..
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अवैध उत्खनन कर ब्लास्टिंग…जल, जंगल व जमीन का हो रहा नुकसान…ठेकेदार द्वारा उस स्थान पर निवासरत कोरवा परिवार को हट जाने को किया जा रहा प्रताड़ित…कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन…
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कलयुगी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज के लिए पिता को टांगी से काट डाला: पैसे मांगने पर नहीं मिला तो कर दी हत्या, गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यदि समय पर सड़क नहीं बनी तो प्रदर्शन कारी ग्रामीणों के साथ मैं बैठूंगा :विधायक अग्रवाल
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार