Connect with us

खेल

स्पेशल ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का दिखा जलवा, मेडल टैली में पार किया 200 का आंकड़ा

Published

on

SHARE THIS

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक गेम्स का आयोजन हुआ। यहां भारतीय दल ने अपने शानदार प्रदर्शन से पदक तालिका में धूम मचा दी। 17 जून से 25 जून तक आयोजित हुए इस इवेंट में करीब 170 देशों के 7000 एथलीट शामिल हुए। इन सभी ने कुल 26 खेलों में हिस्सा लिया। उनके साथ 3000 कोच और 20 हजार वॉलंटियर्स भी इसका हिस्सा थे। भारत ने इसमें 202 एथलीट, 59 कोच का दल 15 खेलों में भाग लेने के लिए भेजा था। भारतीय दल का प्रदर्शन इसमें शानदार रहा और भारत के पदकों की संख्या 200 पार पहुंची।

birthday_001
birhday

आखिरी दिन लॉन टेनिस, साइकिलिंग और एथलेटिक्स में कुल मिलाकर भारत के खाते में 45 मेडल जुड़े। इससे पहले वॉलीबॉल में शनिवार को भारत ने साउथ कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीता था। भारत ने 25-19 और 24-16 से यह मुकाबला जीता। टीम के हेड कोच जगदीश सिंह ने इस जीत को एक बड़ी उपलब्धि बताया है। साथ ही सभी आयोजकों का धन्यवाद अदा किया। टीम इंडिया की इस जीत को स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने वेरी-वेरी स्पेशल बताया। उन्होंने कहा कि, स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने जैसा कहा था वैसा करके दिखाया है। हमने जैसी आशा की थी। हम वैसा ही कर रहे हैं।

टीम इंडिया को मिले कितने मेडल?

मल्लिका नड्डा ने आगे सभी खिलाड़ियों की मेहनत को सराहते हुए बताया कि, हमने रोलर स्केटिंग में सबसे ज्यादा 31 मेडल जीते जिसमें 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज हैं। इसके अलावा पॉवरलिफ्टिंग में भारत ने 23 मेडल जीते जिसमें 7 गोल्ड, 11 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज हैं। वहीं यूनिफाइड गोल्फ में भी टीम को दो गोल्ड मिले हैं। रोलर स्केटिंग में भारत के लिए आर्यन ने दो गोल्ड मेडल जीते। स्वीमिंग में भी टीम इंडिया को 16 मेडल मिले जिसमें 4 गोल्ड, 10 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। अगर फाइनल अपडेट बताएं तो भारत ने कुल 202 मेडल जीते हैं जिसमें 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

आखिरी दिन भारत ने जीते 45 मेडल

इन खेलों के आखिरी दिन भारत ने कुल 45 मेडल जीतते हुए अपने पदकों की संख्या को 200 पार पहुंचाया। आखिरी दिन भारत ने एथलेटिक्स, लॉन टेनिस और साइकिलिंग में पदक अपने नाम किए। स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम में इससे पहले शनिवार को रोलर स्केटिंग में कमाल देखने को मिला था और भारत ने कुल 5 मेडल जीत लिए जिसमें 2 गोल्ड और तीन सिल्वर शामिल थे। बास्केटबॉल के मिक्स्ड टीम इवेंट के पुरुष दल ने पुर्तगाल को हराकर गोल्ड जीता। वहीं महिला टीम फाइनल में हारकर सिल्वर जीती। वॉलीबॉल की महिला टीम ने यूएई को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारत ने सिल्वर मेडल जीता।

किस खेल में भारत ने जीते कितने मेडल?

SO Bharat @ World Games, Berlin 2023
S. No Sports Discipline No of Participants Medal Tally
Athlete Partner Coach Gold Silver Bronze 4th 5th 6th 7th 8th DQ DQ – OL
1 Athletics 16 4 3 6 4 7 1 0 3 1 14 3
2 Basketbal 5V5 (F) 10 10
3 Basketbal 5V5 (M) 10 10
4 Basketbal 3v3 5 5
5 Badminton 4 5 1 1 1 0 0 0 0 0 0
6 Cycling 8 6 4 1 1 2 6 0 2 0 0
7 Football 7a side (M) 11 11
8 Football Traditional (F) 8 8
9 Football Unified (F) 6 4 10
10 Futsal (M) 9 9
11 Golf 2 1 1 3 0 0 0 0 0 0 0 0 0
12 Handball (F) 12 12
13 Handball Unified (M) 7 5 12
14 Judo 4 1 2 1 0 0 0 0 0 0 0
15 Powerlifting 8 7 11 5 3 0 0 0 0 0 0
16 Rollerskating 16 10 12 9 4 1 0 0 0 1 3
17 Swimming 12 4 10 2 2 3 1 2 2 1 0
18 Table Tennis 6 6 1 0 3 0 0 0 0 0 0
19 Tennis 4 0 1 2 4 0 0 0 0 0 0
20 Volleyball Unified (F) 5 5 10
21 Volleybal Unified (M) 5 5 10
22 Beach Volleyball 3 3 6
Total 171 23 76 75 51 54 7 7 5 5 16 6
Grand Total 194 202

SHARE THIS

खेल

बारिश की वजह से भारत-बांग्लादेश मैच पर पड़ेगा असर,ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये तैयारियां

Published

on

SHARE THIS

Kanpur News: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, कहीं ऑरेंज और कहीं यलो अलर्ट. ऐसे में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच होना है. 27 सितंबर को ये मैच खेला जाना है. अब आप सोच रहे एंगे की बारिश के अलर्ट में मैच कैसे होगा, घबराने की बात नही ही अब बारिश से मैच में कोई खलल नहीं पड़ेगा क्योंकि स्टेडियम में यूवी कॉटन कवर से बारिश को बेअसर कर दिया जायेगा. मैच को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर हो रही हैं, फिर चाहे खिलाड़ियों के स्वागत की बात हो या दर्शकों के आगमन की, खिलाड़ियों के लिए पिच भी तैयार की जा रही है. कई एक्सपर्ट इस पिच को अलग-अलग बारीकियों पर नजर रख कर तैयार  करा रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश भी हो रही है. जिसको लेकर अभी तक दर्शक और क्रिकेट प्रेमी परेशान हो रहे थे. लेकिन कानपुर में होने वाले इस मैच की जिम्मेदारी संभालने वाले वेन्यू डायरेक्टर संजय पकूर ने बताया की परेशान होने की जरूरत नही है.

birthday_001
birhday

बारिश से मैच पर कोई फर्क नहीं
इस मैच में बारिश से कोई भी फर्क नही पड़ेगा, पिच पर पानी जादू एक तरह पड़ते ही गायब हो जाएगा. क्योंकि इस पिच को सुरक्षित कराने के लिए यूवी कॉटन कवर को मंगाया गया है. जिसे पूरे ग्राउंड पर बिछा दिया जाएगा. जिससे अगर पानी बरसता भी हुआ तो इस कवर पर पड़ते ही ये कॉटन कवर उसे अब्जोर्व कर लेगा.

दोनो ही तीन-तीन घंटे नेट अभ्यास करेंगे
अब ग्रीन पार्क स्टेडियम की सुरक्षा और भी तेजी से की जा रही है, क्योंकि मैच होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. जिसको लेकर अब ग्राउंड पर हर किसी को जाने की इजाजत भी नही दी जा रही. सुरक्षा के लिहाज से दूसरे पिच को किसी भी तरह से कोई नुकसान न हो जाए, अब टिकट बिक्री भी शुरू हो गई है और खेल प्रेमी टिकट लेकर 27 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं. खिलाड़ियों की एंट्री कानपुर में 24 सितंबर को हो जायेगी और कानपुर के लैंडमार्क होटल में खिलाड़ी रुकेंगे. 25 और 26 सितंबर को दोनो टीम के खिलाड़ी अभ्यास मैच खेलने और दोनो ही तीन-तीन घंटे नेट अभ्यास करेंगे और 27 को सुबह पिच पर दर्शकों को अपना जलवा दिखाएंगे.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ स्टार खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में आएगा नजर

Published

on

SHARE THIS

भारतीय क्रिकेट टीम जल्द एक्शन में नजर आएगी। टीम इंडिया 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबला का आयोजन चेन्नई में किया जाना है। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इसी बीच टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत का एक स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो गया है और यह प्लेयर जल्द ही खेलते हुए नजर आ सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं।

birthday_001
birhday

इस टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे सूर्यकुमार

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अंगूठे की इंजरी से उबर चुके हैं और गुरुवार से अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के तीसरे और अंतिम दौर में भारत ए के खिलाफ भारत सी की ओर से खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव को दलीप ट्रॉफी के पहले दो दौर से बाहर होना पड़ा था क्योंकि वह पिछले महीने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मुंबई के बुची बाबू टूर्नामेंट मैच के दौरान लेग स्लिप पर फील्डिंग करते समय अपने दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बाद बेंगलुरु में बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।

टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेट

इंजरी से उबरकर सूर्यकुमार यादव की वापसी टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है, क्योंकि वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में नेशनल टीम की अगुआई करेंगे, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से ग्वालियर में होगी। मंगलवार को कार से बेंगलुरु से अनंतपुर की यात्रा कर रहे सूर्यकुमार ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि अगला पड़ाव: अनंतपुर। उनके इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वह फिट हैं और एक बार फिर से एक्शन में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित शर्मा के बाद सूर्या ही टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

अर्जुन तेंदुलकर ने 9 विकेट लेकर बरपाया कहर, टीम को जिताया मैच

Published

on

SHARE THIS

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीता है. बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इस वक्त कर्नाटक में चल रहे डॉक्टर के थिमाप्पिया मेमोरियन टूर्नामेंट में खेल रहा है जहां उन्होंने गोवा के लिए खेलते हुए KSCA XI के खिलाफ कहर बरपाया. अर्जुन ने रेड बॉल के इस टूर्नामेंट में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए गोवा को पारी और 189 रनों से जीत दिलाई. अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए मैच में कुल 9 विकेट झटके. पहली पारी में वो पांच विकेट ले गए और दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने चार विकेट अपने नाम किए.

birthday_001
birhday

अर्जुन तेंदुलकर का ‘पंजा’

अर्जुन तेंदुलकर ने KSCA XI की पारी के ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. बाएं हाथ के इस पेसर ने पहली पारी में महज 41 रन देकर 5 शिकार किए. अर्जुन तेंदुलकर ने KSCA XI के पहले पांच में से चार बल्लेबाजों को अकेले ही निपटा दिया और फिर अक्षन राव का विकेट लेकर उन्होंने अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया. KSCA XI की टीम पहली पारी में सिर्फ 103 रन ही बना सकी. जवाब में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने पहली पारी में 413 रनों का विशाल स्कोर बनाया. अभिनव तेजराना ने 109 रनों की पारी खेली. मंथन खुटकर ने 69 रनों की पारी खेली.अर्जुन तेंदुलकर 18 रनों का योगदान दे पाए.

दूसरी पारी में भी चमके अर्जुन

अर्जुन तेंदुलकर ने इसके बाद दूसरी पारी में फिर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. इस बार KSCA XI की टीम महज 121 रनों पर ढेर हुई और इस बार भी उसे सबसे ज्यादा नुकसान अर्जुन ने ही पहुंचाया. अर्जुन ने दूसरी पारी में 55 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस तरह अर्जुन ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए. अर्जुन ने अपनी इस परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

अर्जुन के लिए अहम है अगला रणजी सीजन

अर्जुन तेंदुलकर के लिए अगला रणजी सीजन बेहद अहम है. अगले महीने से रणजी ट्रॉफी का आगाज ह रहा है और उससे पहले ये खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहा है. गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन उनके लिए आगे के रास्ते खोल सकता है. अर्जुन के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वो 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा ये खिलाड़ी बल्ले से भी अपनी धमक दिखा चुका है. अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी में एक शतक जमाया है और उनके बल्ले से 481 रन निकले हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending