खेल
IPL को इस बार नहीं मिलेगा नया चैंपियन, RCB की हार से हो गया फाइनल
आईपीएल 2024 में अब केवल 3 ही टीमें ऐसी बची हैं, जो इस साल का खिताब जीत सकती हैं। लीग चरण समाप्त होने के बाद चार टीमें दावेदार थीं, लेकिन अब आरसीबी का भी पत्ता कट गया है। इस बीच आरसीबी की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब ये भी तय हो गया है कि आईपीएल 2024 का नया चैंपियन नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी टीमें अब बची हैं, वे कम से कम एक बार ट्रॉफी जरूर जीत चुकी हैं।
लीग चरण के बाद चार टीमों ने की थी प्लेऑफ में एंट्री
इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में चार टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। पहले नंबर पर केकेआर ने क्वालिफाई किया। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आई। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स ने फिनिश किया और सबसे आखिरी में चौथे नंबर की टीम आरसीबी ने भी एंट्री कर ली। पहले क्वालिफायर में भले ही सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम हार गई हो, लेकिन उसे एक और चांस मिलेगा, क्योंकि उसने दूसरे नंबर पर अंक तालिका में फिनिश किया था। पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को फाइनल में जाने के दो मौके मिलते हैं। यही कारण है कि टीमें जब लीग चरण खेल रही होती हैं, तब उनकी कोशिश यही रहती हैं वे टॉप 2 में अपनी जगह बना लें।
केकेआर की टीम ने किया फाइनल में क्वालिफाई
अंक तालिका में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम खिताब की दावेदार तो रहती है, लेकिन टीम एक भी मैच हार जाए तो कहानी वहीं पर खत्म हो जाती है। यही आरसीबी के साथ हुआ। केकेआर की टीम ने पहला क्वालिफायर जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं एसआरएच को हारने के बाद भी एक मौका और मिलेगा। आरसीबी एलिमिनेटर खेल रही थी, इस हार के साथ ही टीम अब दावेदारी से बाहर हो गई है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने भले ही अपना मुकाबला जीत लिया हो, लेकिन उसे फाइनल में जाने के लिए एक और मैच जीतना होगा। टीम का अब अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जहां क्वालिफायर होगा।
तीन टीमें कम से कम एक बार जीत चुकी हैं खिताब
इस बीच अब जो तीन दावेदार बचे हैं। वे सभी टीमें आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने तो साल 2008 में जब पहला टूर्नामेंट खेला गया था, तभी खिताब पर कब्जा कर लिया था। वहीं बात अगर केकेआर की करें तो इस टीम ने साल 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। तीसरे टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। यानी अगर राजस्थान और हैदराबाद की टीम जीत दर्ज करती है तो ये उनका दूसरा खिताब होगा। वहीं अगर केकेआर की टीम फाइनल अपने नाम करती है तो ये उसका तीसरा खिताब होगा। हालांकि आने वाले दिनों में एक और टीम बाहर हो जाएगी। इसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी में 26 मई को आईपीएल की चैंपियन कौन सी टीम जीतकर सामने आती है।
खेल
IND vs AUS: अपने ही घर पर शर्मसार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत ने 8 साल बाद किया ऐसा करिश्मा
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विरोधी टीम पर उसके घर पर पहले ही टेस्ट में हमला बोल दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर खेलेगी तो टीम इंडिया पर दबाव होगा, लेकिन इसके उलट दिख रहा है। भारतीय टीम बल्लेबाजी में तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाई, लेकिन जब गेंदबाजी की बारी आई तो भारत ने चढ़कर अपना खेल दिखाया है। जो दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर पर पिछले आठ साल से नहीं देखा था, वो आज भारत के सामने देखना पड़ गया। ये एक तरह से ऑस्ट्रेलिया के लिए शर्मसार करने वाला दिन है।
जसप्रीत बुमराह ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आज टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जब भारतीय टीम छोटे से स्कोर पर आउट हो गई तो लगा कि बुमराह का ये फैसला गलत हो गया है। लेकिन जब भारतीय ने गेंदबाजी में आग उगली तो लगा कि बुमराह सही थे। भारतीय टीम जहां 150 रन ही बना सकी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 विकेट 40 रन बनाने से पहले ही गवां दिए थे। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा।
40 रन से पहले ऑस्ट्रेलिया के गिरे 5 विकेट
बात अगर आंकड़ों की करें साल 1980 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब टीम अपने घर पर टेस्ट मैच खेल रही है और उसके पहले 5 विकेट 40 रन बनने से पहले ही चले गए हों। इससे पहले साल 2018 में साउथ अफ्रीका ने ऐसा ही किया था। साउथ अफ्रीका के सामने तो उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे। तब होबार्ट में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 विकेट केवल 17 रन पर ही गवां दिए थे। भारत के सामने तो ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन पर अपने 5 विकेट गंवाए हैं। इस बीच जब तक टीम का स्कोर 50 रन हो पाता, उनका छठा विकेट भी चला गया।
बुमराह ने पहले ही ओवर से बोला हमला
जब टीम इंडिया की गेंदबाजी शुरू हुई तो मोर्चा जसप्रीत बुमराह ने ही संभाला। ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को ध्वस्त करने में बुमराह की बहुत बड़ी भूमिका रही। उन्होंने बैक टू बैक तीन विकेट झटके। उसमें स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजना भी शामिल रहा। दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, इसलिए कप्तान ने हर्षित राणा को गेंदबाजी सौंपी। उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद जब दूसरे स्पेल में फिर से सिराज आए तो उन्होंने सटीक टिप्पा पकड़कर दो विकेट अपनी झोली में डाले और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैक फुट पर धकेल दिया।
खेल
IND vs AUS: टीम इंडिया में अचानक नई एंट्री, प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का सबसे तगड़ा दावेदार
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी टीम इस वक्त आस्ट्रेलिया के पर्थ में है, जहां पहला मुकाबला खेला जाएगा। अब पहले टेस्ट में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन इससे पहले अचानक टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। हालांकि स्क्वाड से बाहर तो किसी को नहीं किया गया है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई ने किया देवदत्त के नाम का ऐलान
बीसीसीआई की ओर से अब से कुछ देर पहले ऐलान किया गया है कि देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम के स्क्वाड में पहले टेस्ट के लिए शामिल किया गया है, वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि देवदत्त पडिक्कल ने इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद अब उनकी एक तरह से वापसी हो रही है। इस बात की संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि शुभमन गिल की इंजरी के कारण देवदत्त पडिक्कल को पहले टेस्ट में जगह मिल सकती है। अब इस बात का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है।
इस साल मार्च में खेला था पहला टेस्ट मुकाबला
देवदत्त पडिक्कल ने अपना पहले टेस्ट मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में किया था। तब उनके नंबर चार पर खेलते हुए देवदत्त ने 65 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। तब वे विराट कोहली की जगह टीम में आए थे और चार नंबर खेलते हुए दिखे थे। लेकिन इस बार वे शुभमन गिल की जगह टीम में आए हैं और हो सकता है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दें।
भारत की ए टीम से खेल रहे थे देवदत्त
अभी जब भारत ए की टीम ने आस्ट्रेलिया ए के सामने मैच खेला था, तब उन्होंने ठीकठाक बल्लेबाजी की थी। पहले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 88 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद वे ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे पिछले काफी वक्त से आस्ट्रेलिया में ही हैं, इसलिए वे वहां की चुनौतियों से अच्छी तरह से रूबरू हो चुके हैं, इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया गया है। अब देखना होगा कि वे अपने को मिले दूसरे मौके का किस तरह से फायदा उठाते हैं।
खेल
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लड़कियों ने किया कमाल, चीन को धूल चटाकर रचा नया इतिहास
बिहार के राजगीर में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने तिरंगा लहरा दिया है और चीन को पटकते हुए तीसरी बार खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 से हराया। भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और गेंद को ज्यादातर समय अपने नियंत्रण में रखा और दूसरी तरफ चीन की प्लेयर्स मैच में एक भी गोल नहीं कर पाईं। भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल दीपिका ने किया और उनके गोल की मदद से ही भारत खिताब जीतने में सफल रहा है।
भारत ने साउथ कोरिया की कर ली बराबरी
सलीमा टेटे की अगुवाई में भारत महिला टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में दबदबा कायम रखा और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा। सेमीफाइनल में भारत ने जापान को मात दी थी। भारत ने तीसरी बार (2016, 2023, 2024) एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। इसी के साथ भारत ने साउथ कोरिया की बराबरी कर ली है। साउथ कोरिया ने भी ACT चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल तीन बार जीता था।
सबसे ज्यादा बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली हॉकी टीमें:
- भारतीय टीम- 3 बार
- साउथ कोरिया- 3 बार
- जापान-2 बार
दीपिका ने किया शानदार गोल
पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। दूसरे हॉफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला। भारत के पास तीसरे क्वार्टर में ही बढ़त दोगुनी करने का सुनहरा मौका था लेकिन 42वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया।
भारत ने ACT 2024 में नहीं हारा एक भी मुकाबला
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत ने पांच मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की। यानी की टीम एक भी मैच हारे बिना चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने कब्जे में कामयाब रही है। चीन की टीम ने पांच मुकाबले खेले, जिसमें से सिर्फ एक हारा और वह भी फाइनल। फाइनल में भारत के आगे चीन की प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी