Connect with us

खेल

IPL को इस बार नहीं मिलेगा नया चैंपियन, RCB की हार से हो गया फाइनल

Published

on

SHARE THIS

आईपीएल 2024 में अब केवल 3 ही टीमें ऐसी बची हैं, जो इस साल का खिताब जीत सकती हैं। लीग चरण समाप्त होने के बाद चार टीमें दावेदार थीं, लेकिन अब आरसीबी का भी पत्ता कट गया है। इस बीच आरसीबी की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब ये भी तय हो गया है कि आईपीएल 2024 का नया चैंपियन नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी टीमें अब बची हैं, वे कम से कम एक बार ट्रॉफी जरूर जीत चुकी हैं।

लीग चरण के बाद चार टीमों ने की थी प्लेऑफ में एंट्री 

इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में चार टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। पहले नंबर पर केकेआर ने क्वालिफाई किया। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आई। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स ने फिनिश किया और सबसे आखिरी में चौथे नंबर की टीम आरसीबी ने भी एंट्री कर ली। पहले क्वालिफायर में भले ही सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम हार गई हो, लेकिन उसे एक और चांस मिलेगा, क्योंकि उसने दूसरे नंबर पर अंक तालिका में फिनिश किया था। पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को फाइनल में जाने के दो मौके मिलते हैं। यही कारण है कि टीमें जब लीग चरण खेल रही होती हैं, तब उनकी कोशिश यही रहती हैं ​वे टॉप 2 में अपनी जगह बना लें।

केकेआर की टीम ने किया फाइनल में क्वालिफाई 

अंक तालिका में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम खिताब की दावेदार तो रहती है, लेकिन टीम एक भी मैच हार जाए तो कहानी वहीं पर खत्म हो जाती है। यही आरसीबी के साथ हुआ। केकेआर की टीम ने पहला क्वालिफायर जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं एसआरएच को हारने के बाद भी एक मौका और मिलेगा। आरसीबी एलिमिनेटर खेल रही थी, इस हार के साथ ही टीम अब दावेदारी से बाहर हो गई है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने भले ही अपना मुकाबला जीत लिया हो, लेकिन उसे फाइनल में जाने के लिए एक और मैच जीतना होगा। टीम का अब अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जहां क्वालिफायर होगा।

तीन टीमें कम से कम एक बार जीत चुकी हैं खिताब 

इस बीच अब जो तीन दावेदार बचे हैं। वे सभी टीमें आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने तो साल 2008 में जब पहला टूर्नामेंट खेला गया था, तभी खिताब पर कब्जा कर लिया था। वहीं बात अगर केकेआर की करें तो इस टीम ने साल 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। तीसरे टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। यानी अगर राजस्थान और हैदराबाद की टीम जीत दर्ज करती है तो ये उनका दूसरा खिताब होगा। वहीं अगर केकेआर की टीम फाइनल अपने नाम करती है तो ये उसका तीसरा खिताब होगा। हालांकि आने वाले दिनों में एक और टीम बाहर हो जाएगी। इसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी में 26 मई को आईपीएल की चैंपियन कौन सी टीम जीतकर सामने आती है।

SHARE THIS

खेल

T20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हुआ इन 10 टीमों का सफर

Published

on

SHARE THIS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी वजह से वर्ल्ड कप में रोज नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज लगभग समाप्त होने की ओर है। अब तक 6 टीमों ने सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन टीमों में भारत, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीमें शामिल हैं। वहीं 10 टीमें सुपर-8 में क्वालीफाई करने में विफल रही हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने किया बहुत खराब प्रदर्शन 

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम को अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार मिली। इसके बाद भारतीय टीम ने 6 रनों से पटखनी दी। इन मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम उबर नहीं पाई। वहीं आयरलैंड और अमेरिका के बीच बारिश की वजह से मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई।

न्यूजीलैंड की टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ एक ही में ही जीत दर्ज करने में सफल रही। न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान से 84 रनों से और वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 रनों से हार झेलनी पड़ी। लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में जगह नहीं बना पाई। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा कनाडा, आयरलैंड, नामीबिया, ओमान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी, नेपाल और श्रीलंका की टीमें भी सुपर-8 में जगह नहीं बना पाईं हैं।

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में से एक ही टीम करेगी क्वालीफाई

ग्रुप-बी से अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर पाई है। इस ग्रुप से स्कॉटलैंड और इंग्लैंड की टीमें सुपर-8 की रेस में बनी हुई हैं। स्कॉलैंड को अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। अगर स्कॉटलैंड इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच भी जीतना होगा। साथ ही ये दुआ करनी होगी कि स्कॉटलैंड अपना मैच हार जाए। ऐसे में इस ग्रुप से स्कॉलैंड और इंग्लैंड में से सिर्फ एक ही टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच सकती है।

ग्रुप-डी से अभी तक सिर्फ साउथ अफ्रीका की टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है। इस ग्रुप से बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमें सुपर-8 में पहुंचने की बड़ी दावेदार हैं। बांग्लादेश अपना आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगा। इस मैच में जीत हासिल करके बांग्लादेश आसानी से सुपर-8 में पहुंच सकता है। नीदरलैंड्स को अगले राउंड में पहुंचने के लिए अपना मैच श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा। इसके अलावा दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश मैच हार जाए। ऐसे में नीदरलैंड्स और बांग्लादेश में से सिर्फ एक ही टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच सकती है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

T20 World Cup 2024: सुपर 8 में क्या रहेगा भारत का शेड्यूल, इन टीमों से होगा मुकाबला

Published

on

SHARE THIS

भारतीय टीम का कारवां अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की ओर बढ़ चुका है। ये बात सच है कि भारतीय क्रिकेट टीम को अभी एक और लीग मुकाबला खेलना है, लेकिन इससे पहले ही उसकी दूसरे राउंड में सीट पक्की हो चुकी है। इस बीच सवाल ये है कि सुपर 8 में भारतीय टीम किन टीमों से भिड़ती हुई नजर आएगी। साथ ही इन मैचों की तारीख क्या होगी। हम अभी से आपको इसके बारे में बता देते हैं

भारत ने बैक टू बैक जीते 3 मुकाबले, ग्रुप ए से दूसरी टीम तय नहीं 

टीम इंडिया ने इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले तीन मैच जीतकर और 6 अंक हासिल कर ये तय कर लिया है कि वो अगले राउंउ में जा रही है। खास बात ये है ​कि भारत के ग्रुप यानी ए ग्रुप से दूसरी टीम कौन सी होगी, जो अगले राउंड में जाएगी, ये तय नहीं है, लेकिन इस बीच यूएसए के सुपर 8 में जाने की काफी प्रबल संभावना है। इस बीच आईसीसी ने पहले ही तय कर दिया था कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में चाहे कहीं भी खत्म करे, अगर वो टॉप 2 में रहती है तो उसे ए1 ही माना जाएगा।

20 जून को सुपर 8 का पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम 

भारतीय टीम सुपर 8 में अपने सफर की शुरुआत 20 जून से करने वाली है। इस दिन टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। ये मैच आज सुबह ही तय हो गया था। ये मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम का अगला मैच 22 जून को खेला जाएगा। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि इस दिन भारतीय टीम किससे टक्कर लेगी। इसके लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला है। हालांकि अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर माना जा रहा है कि बांगलादेश की टीम आगे जाएगी और भारत का मैच भी उसके साथ होगा।

24 जून को खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ा मुकाबला 

इन दो मैचों के बाद भारतीय टीम 24 जून को एक बार फिर से मैदान में उतरेगी। इस दिन भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम है और यही वो मैच है, जो सबसे बड़ा होगा। मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाएगा। खास बात ये है कि सुपर 8 में जो भी टीम 2 मैच जीत जाएगी, सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी। हालांकि दो मैच जीतने पर नेट रन रेट का मामला फंसा सकता है, लेकिन तीन मैच जीतने वाली टीम की जगह सुपर 8 में पक्की हो जाएगी। इसलिए जो टीम भारत से टक्कर लेंगी, उससे तो लगता है कि भारत की सेमीफाइनल तक की राह करीब करीब तय है। हालांकि कुछ उलटफेर हो जाए तो बात अलग है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

भारत से हार के बाद पाकिस्तान का भारी नुकसान, आईसीसी रैंकिंग में भी टीम गिरी नीचे

Published

on

SHARE THIS

 पाकिस्तान क्रिकेट की हालत इस वक्त काफी पतली है। टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही राउंड से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तानी टीम अगर अपना आखिरी लीग मैच जीत भी जाती है तो भी पक्का नहीं है कि टीम सुपर 8 में चली जाएगी। उसे दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा। इस बीच भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम को नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही आईसीसी रैंकिंग में भी घाटा उठाना पड़ रहा है।

टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन 

आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच 10 जून तक की टीमों की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें टीम इंडिया नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है। भारतीय टीम की आईसीसी टी20 रैंकिंग में 265 की रेटिंग हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम है। उनकी रेटिंग इस वक्त 258 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर के बीच अंतर है। इसलिए भारत की नंबर एक की कुर्सी पर कोई खतरा फिलहाल नजर नहीं आता। इंग्लैंड टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। उसकी रेटिंग 254 की है।

साउथ अफ्रीका को एक स्थान का नुकसान 

इन टॉप 3 टीमों के बाद अगर आगे की बात की जाए तो चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज है, जिसकी रेटिंग इंग्लैंड से महज एक ही कम है। यानी उसकी रेटिंग इस वक्त 253 की है। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो ये टीम इस वक्त 248 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर कब्जा जमाए हुए है। इस बीच साउथ अफ्रीका को फायदा होता हुआ नजर आ रहा है। अब टीम की रेटिंग 247 की हो गई है। उसे एक स्थान का उछाल मिला है और टीम अब सीधे नंबर 6 पर आ गई है।

पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान, सीधे नंबर 7 पर पहुंची टीम 

पहले यूएसए और इसके बाद टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तानी टीम को भारी नुकसान हुआ है। टीम की रेटिंग घटकर अब 241 की हो गई है और उसे एक स्थान नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी टीम इस वक्त नंबर सात पर आ चुकी है। वहीं श्रीलंका की टीम 230 की रेटिंग के साथ नंबर आठ और बांग्लादेश 226 की रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर पहले की ही तरह कब्जा जमाए हुए है। टॉप 10 टीमों में अफगानिस्तान की टीम भी अपनी जगह बनाए हुए है और टीम 220 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर है। हालांकि अभी टी20 वर्ल्ड कप में काफी मैच बाकी हैं और इस दौरान जीत हार का असर टीमों की आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ता हुआ नजर आएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending