खबरे छत्तीसगढ़
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गई

हुजुर नबी पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मुए मुबारक की जियारत जामा मस्जिद सक्ती मे करवाई गई
सक्ती : नगर के सुन्नी मुस्लिम भाईयों के द्वारा ईस्लाम के आखिरी नबी पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर जामा मस्जिद सक्ती से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गई जुलुस जामा मस्जिद सक्ती से पुरे नगर भ्रमण करते हुए वापस मस्जिद पहुँची जुलुस नगर भ्रमण करने के दौरान सक्ती के मुस्लिम भाईयो के द्वारा समस्त दुकानो और आस पास के लोगो को गुलाब का फुल भेंट कर आपसी भाईचारा का मिसाल पेश किया गया जुलुस नगर भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज एवं एवं नगर कांग्रेस के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर अग्रवाल समाज के एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल कमल शर्मा भुरु अग्रवाल पिंटू ठाकुर एवं काफी संख्या में अग्रवाल समाज के नवयुवक शामिल रहे वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को अग्रसेन चौक में स्वागत किया गया इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आबिद खान पूर्व विधायक भाजपा के डॉक्टर खिलावन साहू जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गब़ेल वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवतार अग्रवाल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल अमन डालमिया उदय वर्मा रामनरेश यादव रंजन सिन्हा अन्नपूर्णा राठौर परमेंद्र ठाकुर लखन देवांगन नटवर नेताम अनूप अग्रवाल भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्याय साजिद खान स्वास्तिक श्रीवास्तव कमल यादव मुस्लिम समाज के लोगो को स्वागत किया गया नबी के जन्मदिवस के मौके पर नबी के द्वारा कहे गये एवं शांति की बात जुलुस मे नारा लगाकर एवं नात शरीफ पढ़ कर बताई गई ।
नगर भ्रमण कर जुलुस जामा मस्जिद सक्ती पहुचने पर हुजुर की शान मे सक्ती के पेशईमाम हजरत मोईन रजा के द्वारा उम्दा आवाज मे सलाम पढी गई तत्पश्चात मुल्क की अमन चैन व शांति की दुआ अल्लाह के बरगाह मे सभी सुन्नी मुस्लिम मोमीन भाईयों के द्वारा हाथ उपर कर मांगी गई इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के हाजी तैय्यब अली रिज्वी, हाजी वाहेद खान, हाजी मुनव्वर वारसी, हाजी गुलाम नबी, भाई महबूब खान, शम्स तमरेज खान, रिजवान खान, मोहम्मद अजलाल आजम खान, राजा भाई, हज्जा भाई, जमाल खान, सुल्तान खान, रमजान खान, सुलेमान खान,बंटी भाई, रज्जब अली, रज्जाक अली, फैजान खान, सोनु खान, शाबा खान, सुहैल खान, रूस्तम खान, राशीद खान, हफिज खान, इकबाल खान, जावेद खान, सकिल अहमद, करीम खान, गुलाम मनिहार, नासिर हुसैन, शफिक अहमद, तैय्यब खान, दानीश खान, इम्तियाज खान, गनी वकील, अलीम खान, ऐजाज खान, अयाज खान, पिन्टू खान, असलम खान, राजु खान,साजिद खान, वाजीद खान, आबिद खान,छोटु खान सहित समस्त नगर के मुस्लिम भाई जुलुस मे शिरकत किये, इस अवसर पर नगर के पुलिस प्रशासन के जवान सहित महिला पुलिस भी पुरे जुलुस मे मुस्तैद थे जुलुस जामा मस्जिद सक्ती पहुचने पश्चात तमाम नबीयो के सरदार हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम एवं गौस-ए-पाक की मुए मुबारक की जियारत करवाई गई जिस पर जुलुस पर शरीक तमाम मुस्लिम भाईयों के द्वारा पाक साफ होकर व वजु कर दुरूद शरीफ पढ़ते हुए हुजुर की मुए मुबारक की जियारत करते हुए ईद मिलादुन्नबी की मुबारक़बाद मौके पर अपनी-अपनी, ख्वाहिशे, मुराद मांगी गई। वही नगर निरीक्षक विवेक शर्माके नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था बनाए में सराहनीय योगदान रहा।
खबरे छत्तीसगढ़
बीजेपी सांसदों ने दिया इस्तीफा

दिल्ली : विधानसभा चुनाव जीते बीजेपी सांसदों ने इस्तीफा दे दिए है. जिसमें छग के अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय भी शामिल है. वही राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के भी नाम है. खबर ये भी है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस्तीफा देने वालों में 12 सांसद शामिल है.
शनिवार को तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करेगी बीजेपी
इसी हफ्ते शनिवार को बीजेपी तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करेगी। कल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रर्यवेक्षक भेजे जायेंगे। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में विधानसभा में अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे। जिसके बाद विधायक दल की बैठक होंगी। आज कल या कल सुबह तक सभी पर्यवेक्षक के नाम तय कर दिए जाएंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
छ.ग. के नेता जेपी नड्डा से मिले,सीएम को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी

रायपुर/दिल्ली : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, इन तीनों राज्यों में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा में विचार विमर्श और बैठकों का दौर लगातार जारी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा की।
आपको बता दें कि दोनों नेताओं के सांसद होने और केंद्र सरकार में मंत्री होने के बावजूद भाजपा आलाकमान ने दोनों नेताओं को मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर उतारा था। तोमर और पटेल दोनों ही विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं और ऐसे में आलाकमान को उन दोनों की भूमिका को लेकर जल्द से जल्द फैसला करना होगा। राजस्थान में भी नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा आलाकमान लगातार प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर रहा है
बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक सभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पार्टी के राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। आपको बता दें कि मीणा के वर्तमान में राज्य सभा सांसद और राठौड़ के राजस्थान से ही लोक सभा होने के बावजूद भाजपा ने इन दोनों नेताओं को विधान सभा चुनाव के मैदान में उतारा था और दोनों ही विधान सभा का चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में इन दोनों नेताओं की भूमिका को लेकर भी पार्टी के आला नेताओं को जल्द से जल्द फैसला करना होगा।
आपको बता दें कि तीनों राज्यों में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मैराथन बैठक कर चर्चा की थी।
खबरे छत्तीसगढ़
बीजेपी गैर विधायक को भी मुख्यमंत्री बना सकती है

दिल्ली : बीजेपी सीएम फेस के नाम का ऐलान कर सबकों चौंका सकती है. खबर है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में ग़ैर विधायक भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश3 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे