Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

KPS ग्रुप को बैन करने की मांग को लेकर NSUI ने DEO को ज्ञापन..!

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। विगत कई वर्षों से शिक्षा को व्यपार बना चुकी कृष्णा पब्लिक स्कूल को आज रायपुर जिला NSUI के अध्यक्ष अमित शर्मा ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी के.के चंद्राकर को सौंपा ज्ञापन NSUI ने आरोप लगाया है कि विगत कई वर्षों के प्राइवेट कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा हरपुर रायपुर शहर में हर गली मोहल्ले में प्राइवेट कंपनी की तरह ब्रांच खोला जा रहा है जिसमें कही भी स्कूल खोलने के लिए पर्याप्त जगह है और ना ही पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है स्कूल खोलने की नियमों को ताक में रखकर स्कूल के डायरेक्टर द्वारा खुलेआम व्यापार किया जा रहा है सिर्फ रायपुर शहर में ही 20 ज्यादा ब्रांच है जो शहर के तमाम गली मोहोलों में देखने को मिल जाएंगे अमित शर्मा ने यह आरोप लगाया है कि शासन द्वारा को कोरोना की चलते स्कूलों को पालको से फीस वसूली के लिए मना किया गया था तो भी स्कूल प्रशासन द्वारा पालको को को फोन और मैसेज कर कर फीस देने की दबाव बनाया गया जिसके बाद शासन द्वारा उन्हें फटकार भी लगाई गई फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.. प्रदेश सचिव हेमंत पाल ने बताया हाल फिलहाल में ही स्कूल के प्राचार्य द्वारा पालको को चिन्हित दुकान से पुस्तक खरीदने का दवाब बनाया गया जिसका पालको ने विरोध किया.. लगातार शासन द्वारा नोटिस मिलने के वजूद भी स्कूल प्रशासन पालकों पर दबाव बनाना चालु रख कर मोटी फीस वसूली करना अन्य एक्टिविटी के माध्यम से छात्रों से बीच मे पैसे लेना, NCERT कि बुक की जगह अपने चहेते अधिकृत जगदंबा बुक स्टोर से ही प्राइवेट पब्लिशर की बुक अपने स्कूलों में चलाया जा रहा है..और जूते मोजे से लेकर स्कूल ड्रेस तक मे और मोटी कमीशन खोरी की जा रही है शाशन द्वारा स्कूलों को नो प्रॉफिट नो लास में चलाने की नियम है सरकार के सारे नियमो को दरकिनार करके बेलगाम होकर KPS स्कूल मनमानी पर उतर आया है ऐसे लूटरों के ऊपर NSUI लगाम लगाना जानती है आज पहली कड़ी में सिर्फ़ ज्ञापन सौंपा गया 10 दिन के भीतर अगर कार्यवाही नही हुई तो NSUI KPS स्कूलों में एक साथ तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन करेगी..जिसमे प्रमुख रूप से जिला अध्य्क्ष अमित शर्मा प्रदेश सचिव हेमंत पाल जिला महासचिव निखिल वंजारी विधानसभा अध्य्क्ष मोनू तिवारी,मेहताब हुसैन उपस्थित थे

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

पुलिस विभाग में बड़ा में फेरबदल, SP ने 105 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

Published

on

SHARE THIS

बलरामपुर : जिले के पुलिस विभाग में बड़ा में फेरबदल किया गया है। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार दो सब इंस्पेक्टर, 10 ASI समेत कुल 105 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। बड़ी संख्या में प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का भी ट्रांसफर हुआ है।

देखिए लिस्ट-

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में भर्ती के लिए रजिस्टर्ड डाक से 9 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Published

on

SHARE THIS

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 सितम्बर 2023  : कार्यालय छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रजी), सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर , प्रोसेस राईटर , वाहन चालक एवं भृत्य, आदेशिका वाहक के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2023 की संध्या 5 बजे तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट /कोरियर द्वारा अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए। लिफाफा में स्पष्ट रूप् से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो और पता में “छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 (परीक्षा सेल अनुभाग) में भेज सकते हैं। वेबसाईटhttps://cgslsa.gov.in/(सीजी एसएलएसए डॉट जीओवी डॉट इन) से विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीें किया जायेगा।

व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा पश्चात् अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जायेगी। जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पहचान पत्र तथा ड्राईविंग-लायसेंस/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड सहित उपस्थित होंगे। यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नगर के गणेश पंडालों में हुआ हवन कार्यक्रम, डीजे एवं झांकियों के साथ आज होगा विसर्जन

Published

on

SHARE THIS

परमेश्वर राजपूत, छुरा  :  बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक छुरा नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर विराजित भगवान गणेश पंडालों पर हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही शाम शीतला गणेशोत्सव समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया। सभी गणेश पंडालों को भव्यता के साथ सजाया गया है और आज शाम को विसर्जन के अवसर पर डीजे, धूमाल एवं झांकियों का आयोजन के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। नगर के चौक चौराहों पर पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है। चुंकि सभी चौक चौराहों के गणेश मूर्तियों स्थापित है जिसमे एक साथ विसर्जन किया जाना है जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर के लोग पहुंचते हैं। विसर्जन होते देर रात हो जाता है जिसके चलते सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending