Connect with us

Special News

दूर होगी धन की कमी, किस्मत का मिलेगा साथ, चैत्र पूर्णिमा पर कर लें ये आसान उपाय

Published

on

SHARE THIS

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व माना गया है। एक साल में 12 पूर्णिमा तिथियां आती हैं लेकिन इनमें चैत्र पूर्णिमा का बड़ा महत्व माना जाता है। चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। इस तिथि को कुछ उपाय करके आप आर्थिक लाभ पा सकते हैं और साथ ही भाग्य का साथ भी आपको मिल सकता है। आइए जानते हैं चैत्र पूर्णिमा के इन्हीं आसान उपायों के बारे में।

चैत्र पूर्णिमा के उपाय 

  • अगर आप चैत्र पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन शिव पूजा के दौरान बेलपत्र, दूध, शहद अगर आप शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो धन से जुड़ी समस्याओं से आपको मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही शिव पूजन से शनि दोष दूर होता है और चंद्रमा से जुड़े अच्छे फल आपको प्राप्त होते हैं।
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सफेद मिष्ठान और खीर आपको माता को अर्पित करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यह उपाय आपकी सारी आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकता है।
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन अगर आप चंद्रमा को जल में शक्कर, सफेद फूल, अक्षत मिलाकर अर्घ्य देते हैं तो, मानसिक स्थिरता आपको प्राप्त होती है। ये उपाय करने से भाग्य का सहयोग भी आपको प्राप्त होता है और धन-धान्य की भी वृद्धि होती है।
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती भी आती है इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी आपको शुभ फलों की प्राप्त होती है। बजरंगबली आप से प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानी का अंत हो सकता है।
  • इस दिन एक घड़े में कच्चा अन्न भरकर आपको जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए। इससे आपको घर में अन्न की कभी कमी नहीं होती।
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन अगर आप भगवान शिव, विष्णु और हनुमान जी के मंत्रों का जप करते हैं तो भाग्य का सहयोग आपको प्राप्त होता है। आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं और मानसिक परेशानियों से आपको छुटकारा मिलता है।
  • चैत्र पूर्णिमा के दिन अगर आप योग-ध्यान करते हैं तो चमत्कारी अनुभव आपको हो सकते हैं। इस दिन ध्यान करने से मन की स्थिरता और एकाग्रता बढ़ती है।
  • जो लोग कर्ज तले दबे हैं या जिनको धन संचित करने में परेशानियां आ रही हैं वो तुलसी के पेड़ के सामने दीपक जलाने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

इन सभी उपायों में से कुछ उपाय अगर आप भी आजमाकर देखते हैं तो आपका जीवन भी सुखमय हो सकता है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी उपाय को करने से पूर्व पूर्ण श्रद्धा अपने मन में रखें।

SHARE THIS

Special News

Published

on

SHARE THIS

27 जुलाई से नगर पालिका क्षेत्र में लगेगा जन समस्या निवारण शिविर

 

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने की लोगो से शिविर में शामिल होने अपनी राशन, पानी, बिजली, पेंशन सहित अन्य समस्याओं को रखने की मांग, त्वरित निराकरण का आश्वासन

 

गरियाबंद – नगर पालिका गरियाबंद क्षेत्र अंर्तगत 27 जुलाई से 10 अगस्त विभिन्न वार्डों में जनसमस्या शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सहित सभी जनप्रतिनिधि एवम पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर लोगो की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर ही उनका निराकरण करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने समस्त नगर वासियों से समस्त नगर वासियों से जन समस्या शिविर में शामिल होकर अपनी समस्याओं एवं मांगों के त्वरित निराकरण के लिए शिविर में शामिल होने की अपील की है।

 

याद होगी नगरी निकाय चुनाव के पहले राज्य शासन ने प्रदेश के सभी निकायों में जन समस्या शिविर पखवाड़ा आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत नगर के प्रत्येक वार्ड में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। शिविर में नगरीय निकाय के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर समस्या का निराकरण यथा संभव मौके पर ही करेंगे। इस शिविर में करदाताओं को भी करों का भुगतान वार्ड में ही करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

 

नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने बताया कि

जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र में वार्डवार शिविर के आयोजन के लिए तैयारी हो गई हैं। मुनादी भी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई से 7 अगस्त तक 15 वार्डो के लिए 6 शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में तीन वार्डो के लोगों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। शिविर में नगर पालिका सभी पार्षद भी आमजन की समस्या सुनेंगे। शिवर सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होगा।

 

ये समस्या सुनी जाएगी

नगर पालिका अध्यक्ष मेमन जे बताया कि शिविर में आम नागरिकों की स्थानीय नागरिक समस्याएं जैसे – नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोट-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों एवं गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गडढ़े पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याएं सुनी जाएगी एवम आवेदन लिए जाएंगे। इन समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किये जाने पर नगर पालिका के प्रति आमजन के सदभाव बढ़ेगा, वही स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र हो सकेगा ।

 

देखे वार्ड वार शिविर की जनकती

 

1. 27 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक एक, दो वी तीन। स्थान – आजाद चौक नवोदय मंच।

2. 29 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक चार व पांच। स्थान – सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन।

3. 31 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक छः, सात और आठ। स्थान – पौनी पसरी सेड जनपद के बाजू।

4. 03 अगस्त को नगर के वार्ड क्रमांक नव व दस। स्थान – डॉ भीम राव अंबेडकर भवन।

5. 05 अगस्त को नगर के वार्ड क्रमांक ग्यारह, बारह और तेरह। स्थान – सुभाष चौक, युगल किशोर सिन्हा के घर पास।

6. 07 अगस्त को नगर के वार्ड क्रमांक चौदह ओर पंद्रह। स्थान – शीतला मंदिर प्रांगण।

 

—————————————————————————–

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

ओपी चौधरी के प्रयासों से सरिया में खुलेगी अपेक्स बैंक की नई शाखा..क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर

Published

on

SHARE THIS

 

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़ : मण्डल महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त मंत्री एवम विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी के प्रयासों से क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के मद्देनजर सरिया में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की नवीन शाखा खोले जाने हेतु पहल की गई थी। इसकी स्वीकृति की जानकारी मिलते ही सरिया अंचल के किसानों में खुशी की लहर है।

विदित हो कि रायगढ़ विधायक वित्त आवास एवं पर्यावरण,वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी ने किसानों की सुविधा के उद्देश्य से राज्य सरकार के जरिए अपेक्स बैंक के द्वारा नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) के माध्यम से अपेक्स बैंक खोले जाने का प्रस्ताव रिजर्व बैंक भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है।

लाइसेंस जारी होने से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत सरिया नगर में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा जल्द ही खोली जाएगी।बरमकेला-सरिया- लेन्ध्रा क्षेत्र के लिए बरमकेला में एक ही बैंक शाखा होने के कारण किसानों को लेन-देन से लेकर सरकारी कामकाज में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता था।

अब क्षेत्र के किसानों को आसानी से ऋण व धान बिक्री की राशि लेने में सुविधा होगी

ओपी के वादों की फेहरिस्त में पूरा हुआ अपेक्स बैंक खोले जाने का वादा

विधानसभा चुनाव के दौरान ओपी चौधरी के वादों की फेहरिस्त में किसानों की सुविधा के मद्देनजर सरिया में अपेक्स बैंक खोले जाने का वादा भी शामिल था । चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के किसानों ने उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए अपेक्स बैंक की नई शाखा खोले जाने की मांग की थी जिस पर ओपी ने किसानों से वादा किया था कि सरिया में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खोली जाएगी। अपेक्स बैंक खोले जाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होते ही क्षेत्र के किसानों को आज ओपी के जीत का तोहफा मिल गया।चन्द्रपुर-सरिया-कंचनपुर मार्ग का मजबूतीकरण निर्माण कार्य सहित बहुत से विकास कार्यो की स्वीकृति से ओपी क्षेत्र के लिए विकास पुरुष के रूप में स्थापित हो गए। क्षेत्र के किसान इसे डबल इंजन सरकार की ताकत का नतीजा मान रहे हैं।

ओपी की जीत से खत्म हुआ क्षेत्र में विकास का आकाल:-चूड़ामणि पटेल

सेवा सहकारी समिति मर्यादित साल्हेओना पं.क्र.245 के पूर्व अध्यक्ष एवं सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कहा ओपी की जीत से क्षेत्र में विकास का सूखा खत्म हुआ है। ओपी चौधरी जी विकास कार्यो को साय-साय स्वीकृत कर रहे है। भ्रष्ट सरकार का दौर खत्म हुआ क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मिली मंजूरी को छत्तीसगढ़ सरकार और अपेक्स बैंक के साथ-साथ सरिया क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे सरिया क्षेत्र की 07 सहकारी साख समितियों के हजारों कृषकों को फायदा होगा।सरिया में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खुलने से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा।बरमकेला-सरिया क्षेत्र के 18 प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों के किसान सदस्यों के केसीसी कार्ड बनाने का काम अपेक्स बैंक की बरमकेला शाखा से चल रहा था। किसानों को नगद राशि वितरित करने का काम भी इसी बैंक से हो रहा था। सरिया में नई शाखा खुलने के पश्चात् संबंधित किसानों के खाते बरमकेला शाखा से नई शाखा सरिया को भेज दिए जाएंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

मोटिवेशनल स्पीकर चंदन हुए सम्मानित

Published

on

SHARE THIS

 

सुरेश मिनोचा:मनेद्रगढ़/एमसीबी:  शैक्षणिक जगत में विशिष्ट स्थान रखने वाले विजय नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के सेक्रेटरी संजय सेंगर एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति में बच्चों की दक्षता कौशल और प्रतिभाओं एवं उनके विशेष गुण को निखारने के उद्देश्य से अंचल के सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर चंदन कुमार केवट द्वारा सफल स्पीच का आयोजन किया गया। बच्चों की दक्षता कौशल एवं आत्मविश्वास को अपने प्रोत्साहन के वक्तव्य से बढ़ाने वाले मोटिवेशनल स्पीकर चंदन केवट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवसायिक प्रभाग में कुशल प्रशिक्षक के रूप में पदस्थ है। विजय नर्सरी स्कूल के विद्यालय प्रबंधन में कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से बच्चों की दबी हुई प्रतिभा विकसित होती है एवं वे जीवन में कुछ सफल और बड़ा काम कर पाते हैं।चंदन केवट को सेवानिवृत्त व्याख्याता बी एन दुबे ने विद्यालय के सभागार में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के सचिव संजय सेंगर ने कहा कि -विद्यालय में बच्चों में शैक्षणिक उपलब्धि के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर बच्चों के व्यक्तित्व विकास से संबंधित कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंध समिति एवं संगीत शिक्षक उपकार शर्मा का विशेष योगदान रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending