Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

ऑयल लीक होने से भिलाई स्टील प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, लगी आग

Published

on

SHARE THIS

भिलाई :  क्षेत्रफल के हिसाब से एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) में गुरुवार को भीषण आग लग गई। भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में आग लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बीएसपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीएसपी के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम आग लगी। दरअसल बीएसपी के प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड का टाई रॉड टूट गया था। जिसके बाद हाइड्रोलिक ऑयल लीक होने की वजह से वहां आग लग गई। आग ने उस पूरे एरिया को अपनी चपेट में ले लिया। दो दिन पहले ही सी राउंड में ये मामला सामने आया था, जिसके बाद भी बीएसपी प्रबंधन ने लापरवाही बरती।

इसी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में केबल मोटर और हाइड्रोलिक पाइप भी जलकर खाक हो चुके हैं। राहत की बात ये रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से रफिंग प्लेट मिल में प्रोडक्शन 2-3 दिन तक प्रभावित होने की आशंका है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद किया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 27 जुलाई, 2024  : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कल सदन की समाप्ति पर सभी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से सदन का पावस सत्र की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।

डॉ. सिंह ने विशेष रूप से उन सदस्यों की सराहना की, जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण बातें रखी और विधायकों के बीच स्वस्थ चर्चा और विचार-विमर्श को प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सदन के सभी कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन किया और सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस सत्र के दौरान पारित किए गए महत्वपूर्ण विधेयकों और प्रस्तावों का भी उल्लेख किया और कहा कि ये विधेयक राज्य के विकास और जनहित में महत्वपूर्ण साबित होंगे। अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए सदन के पावस सत्र की समाप्ति की घोषणा की और कहा कि वह भविष्य में भी सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ठेकेदार की लापरवाही से गई मासूम की जान

Published

on

SHARE THIS


सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी :  जिले के मनेन्द्रगढ़ में निर्माणाधीन पुल के लिये ठेकेदार द्वारा बनाये गये सीमेंट की टंकी में मासूम बालक गिर गया। जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिये लाया गया लेकिन तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार मौहारपारा का रहने वाला 8 वर्षीय शुभम सिंह पिता स्व.प्रेम सिंह शुक्रवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिये घर से निकला था। वे लोग खेलते खेलते काली मंदिर के पास निर्माणाधीन पुल के लिये ठेकेदार द्वारा द्वारा बनाये गये सीमेंट की टंकी के पास पहुंच गये। इसी दौरान शुभम सिंह अचानक टंकी में गिर गया।

जब काफी देर बाद भी शुभम सिंह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी पता तलाश शुरू की। आसपास खोजने के बाद बालक का जब कुछ पता नही चला तो टंकी में तलाश की गई तो मासूम टंकी में ही बेहोशी की हालत में मिला। परिजनों और आसपास मौजूद लोगों द्वारा तत्काल मासूम शुभम सिंह को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये।कई मामलों में प्रायः देखा गया है कि ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान कही गड्ढा खोद कर खुला छोड़ दिया जाता है तो कहीं टंकी बना कर खुला छोड़ दिया जाता है,कहीं नाला खुला छोड़ दिया जा रहा है।वर्तमान में वर्षा ऋतु चल रही है और बरसात में खुले छोड़े गए इन गड्ढों,नालों और टंकी में पानी भर जाता है,जिसके परिणाम स्वरूप उपरोक्त घटनाएं कारित हो रही हैं।जिला प्रशासन को ऐसे लापरवाह ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

उद्यानिकी फसलों में मौसम आधारित फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख़ 31 जुलाई

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा 27 जुलाई 2024  : छत्तीसगढ़ शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों में मौसम आधारित फसल बीमा कराने हेतु 31 जुलाई 2024 तक का समय तय किया गया है। उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को अधिसूचित क्षेत्र के आधार पर 1. तापमान (कम, अधिक) 2. वर्षा (कम, अधिक बेमौसम वर्षा) 3. वायु गति 4. कीट एवं व्याधि प्रकोप के अनुकूल मौसम एवं स्थानीय आपदा एवं फसल विशेष के आधार पर 1. ओलावृष्टि खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें मिर्च, केला एवं पपीता 2. चक्रवाती हवाएँ खरीफ मौसम हेतु अधिसूचित फसलें केला एवं पपीता को होने वाले नुकसान से बचाने के लिये पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई है।खरीफ वर्ष 2024 में जिले के अंतर्गत बीमा कराने वाले कृषकों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित कुल बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी कम हो राशि कृषक अंश के रूप में ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के कृषकों को जमा करने होंगे।

अऋणी कृषक फसल लगाने का स्व घोषित प्रमाण पत्र, नक्शा खसरा, आधार कार्ड, अपने बैंक पासबुक छायाप्रति जिसमें आईएफएससी कोड इत्यादि का उल्लेख हो, जमा कर बीमा करा सकते है।योजना के अंतर्गत ऋणी कृषकों के लिये विकल्प चयन के आधार पर कियान्वित होगी। ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथी के 7 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।  निर्धारित समय सीमा में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिये स्वीकृति व नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। इस मामले में किसी भी प्रकार की त्रुटि संबंधित बैंक किसानों के स्वीकार दावों के भुगतान के लिये उत्तरदायी होगा।

बीमा के दायरे में आयेंगी ये फसलें

टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता और अमरूद की फसलें अधिग्रहित की गई है। खरीफ मौसम हेतु फसल बीमा के लिये बीमा कराने हेतु अधिकृत संस्थाएँ हैं च्वाइस सेंटर, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र,  बैंक शाखा, सहकारी समिति तथा विकासखण्ड में स्थापित शासकीय उद्यान रोपणी कमशः शासकीय उद्यान रोपणी, पड़कीडीह, बेमेतरा (मोबा. नं. +91-78282-81733) शासकीय उद्यान रोपणी, मोहगांव, साजा (मोबा. नं. +91-98935-02037) शासकीय उद्यान रोपणी, नेवनारा, बेरला (मोबा. नं. +91-99771-36115) शासकीय उद्यान रोपणी, झिलगा, नवागढ़ (मोबा. नं. +91-78287-24673) से भी संपर्क किया जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending