Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

सिविल अस्पताल में मनाया गया मलेरिया दिवस,मलेरिया के नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक करने पर मितानिन शकुंतला गुप्ता हुई पुरस्कृत

Published

on

SHARE THIS

पत्थलगांव :  आज 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया दिवस मनाया गया। वहीं डॉक्टरों ने इस संक्रमण चक्र उसके लक्षण एवं मलेरिया से बचाव-रोकथाम के बारे में लोगो एवं मरीजों को जागरूक किया। इस दौरान डॉ जेम्स मिंज ने बताया कि लोगों को घरों किनारे कचरे और पानी जमाव जैसी जगह पर डीडीटी पाउडर,फेनाइल या मिट्टी तेल का छिड़काव कर मच्छरों को पनपने नहीं देना चाहिए।

क्योंकि मलेरिया की बीमारी मादा ऐनाफिलीज मच्छर के काटने से ही फैलता है। उन्होंने कहा 2027 तक देश को मलेरिया मुक्त बनाने डॉक्टरों ने शपथ ली है।जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य कैम्प तथा मलेरिया रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान, दवा उपचारित मच्छरदानी वितरण, मितानीन द्वारा गांव में ही मलेरिया जांच की सुविधा से मलेरिया के फैलाव को रोका गया है।

इस मौके पर शकुंतला गुप्ता मितानिन सारसमार द्वारा मुख्य रूप से मलेरिया के नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक करना और उसके बचाव को समझने पर ध्यान देने को लेकर उन्हें विशेष रूप से उपहार भेंट किया गया।वहीं बीएमओ जेम्स मिंज, श्रद्धा मिश्रा,ललित यादव,किरण बोहीदार,रोशनी एक्का,अनुज साहू,रवीश कांत श्रीवास्तव समेत अस्पताल के अन्य नर्स डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने मारी तीन गोलियां

Published

on

SHARE THIS

नारायणपुर: कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मार की सोमवार को हत्या कर दी गई है. नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात लोगों ने हत्या की. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक बीच मोहल्ले में कांग्रेस नेता को गोली मारी गई है. विक्रम बैस ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ थे. बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उन्हे तीन गोली मारी गई है. मौके पर मौत हो गई. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नक्सलियों को चुकानी होगी मासूमों की मौत की कीमत :सीएम विष्णुदेव साय

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगल गए दो बच्चों की आईईडी की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख व्यक्त किया और कहा है कि नक्सलियों को इसकी कीमत चुकानी होगी। राज्य के मुख्यमंत्री साय ने सोमवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, “बीजापुर जिले के बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से गांव के दो मासूम बच्चों के देहावसान की दुखद सूचना प्राप्त हो रही है। ईश्वर से उन अबोध बच्चों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।

उन्होंने आगे लिखा, नक्सलवाद का काला साया हमारे बच्चों को निगल रहा है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। नक्सलियों को मासूमों के करुण मौत की क़ीमत अवश्य चुकानी होगी।” ज्ञात हो कि सोमवार को बीजापुर के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी के तट पर बोड़गा गांव में दो बच्चे अपने पालकों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इसी दौरान आईईडी में धमाका हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई। इससे एक दिन पहले भी एक युवती की आईईडी की चपेट में आने पर मौत हुई थी। यह आईईडी जवानों को शिकार बनाने के लिए लगाए गए थे, मगर निर्दोष इसकी चपेट में आ गए। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है, जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर : शराब दुकानों में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की मांग

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  कांग्रेस के नेता वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से शराब दुकानों में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की मांग की हैं। उन्होंने मांग किया हैं कि केंद्र सरकार शराब दुकानों को कैशलेस करें। कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा का दावा हैं कि कैशलेस होने से ओवररेट और शराब दुकानों में लड़ाई-झगड़ा बंद हो जाएगा। कैशलेस सिस्टम से शराब का पूरा पैसा और हिसाब मिलेगा। सुरेंद्र शर्मा ने दलील दी हैं कि आज भिखारी से लेकर सब्जी वाला भी कैशलेस हैं। ऐसे में शराब दुकानों में भी यह सुविधा शुरू कर कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में खासकर देसी मदिरा दुकानों में अबतक सिर्फ कैश से ही भुगतान होता रहा हैं। तो सवाल उठता हैं कि क्या वहां अब डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की जाएगी? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा हैं क्योंकि अक्सर प्रदेश के शराब दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा शराब ओवररेट में शराब बेचने और हिसाब में गड़बड़ी की शिकायत मिलती रही हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending