Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर में आज मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद

Published

on

SHARE THIS

रायपुर: राजधानी में आज मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद. बुद्ध जयंती के मौके पर मांस-मटन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. वहीं बुद्ध जयंती के पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. शहर के सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस बीच आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 17 जून से

Published

on

SHARE THIS

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों रायगढ़ :  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 17 जून से प्रातः 6 से 8 बजे तक योगा वेलनेस सेंटर रायगढ़ द्वारा कृष्ण वाटिका कालोनी रायगढ़ में 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस योग शिविर में कुशल योग चिकित्सक द्‌वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। जहाँ योग की सभी गतिविधियों से जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा। सोमवार से आयोजित योग शिविर के दौरान भ्रामरी, कपालभांति, अनुलोम विलोम और योग की विभिन्न प्राथमिक क्रिया करवाई जाएगी। उल्लेनीय हैँ कि यदि हम नियमित रूप से सुबह हर रोज एक घंटा योग करेंगे तो असाध्य रोगों से भी मुक्ति पा सकते हैं। योग प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जा सकता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को दूर रखा जा सकता है। सोमवार से आयोजित होने वाले योग शिविर में जनसमान्य नियत समय मे आकर इसका अवश्य लाभ उठाएँ।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

गुम बालिका दस्तयाब : पुसौर पुलिस ने नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को किया गिरफ्तार….

Published

on

SHARE THIS

 

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों  रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा गुम नाबालिगों की खोज के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुसौर पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर बालिका बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को संजय कुमार सतनामी को चंद्रपुर क्षेत्र से हिरासत में लेकर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

23 फरवरी को थाना पुसौर में गुम बालिका के पिता द्वारा बालिका के लापता होने की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया गया था जिस पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 59/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बालिका की पतासाजी की जा रही थी । गुम बालिका के बाराद्वार के संजय कुमार सतनामी के साथ संपर्क में होने की जानकारी मिली थी दोनों लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे । पुलिस संदेही संजय कुमार सतनामी पर दबाव बना रही थी पिछले दिनों बालिका और संदेही के चंद्रपुर में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल दबिश देकर संजय कुमार सतनामी को हिरासत में ली जिसके कब्जे से बालिका को दस्तयाब किया गया । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें बालिका द्वारा संजय कुमार सतनामी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भागा ले जाना और शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है । प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) आईपीसी, 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी संजय कुमार सतनामी पिता यादराम सतनामी उम्र 19 वर्ष निवासी सकरेली थाना बाराद्वार जिला सक्ती को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बालिका की पतासाजी दस्तयाबी आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे, उप निरीक्षक कुंदनलाल गौर, प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, प्रकाश गिरी गोस्वामी, सुमन बरेठा की विशेष भूमिका रही है ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

Published

on

SHARE THIS

जगदलपुर :  दरभा ब्लॉक के कामानार गांव में संस्था चेतना चाईल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा 1 जून से 15 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया, आयोजित समर कैंप में बच्चो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और खूब धमाल और मजे किए। बच्चो को कैंप के दौरान किताबी पढ़ाई से हटकर बहुत कुछ सीखने को भी मिला। कैंप में नजदीकी गांव मंगनार, नेगानर, लेंड्रा के सभी बच्चे शामिल हुए। जिसमे लगभग 160 से अधिक विद्यार्थी कैंप का हिस्सा बने।बच्चो के लिए अपने अवकाश का उपयोग करने के लिए कई गतिविधियों की व्यवस्त की गई थी, जो उनकी रुचियों के अनुकूल थी, समर कैंप में बच्चो के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र पेड़ो में पेंटिंग करना रहा जिसमें बच्चों के द्वारा ग्राम कामानार से कांगेर वेली के मुख्य द्वार तक NH 30 के सभी पेड़ो में अलग अलग पेंटिंग के माध्यम से चित्रकला बनाई गई, पेड़ों में की गई पेंटिंग पूरे समर कैंप का मुख्य आकर्षण का केन्द्र था जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया, संस्था के कोडिनेटर हेमवती कश्यप और मंगली नाग के द्वारा बताया गया की पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए समर कैंप में गतिविधि की गई, पेड़ो में पेंटिंग करने का उदेस्य ये भी रहा है की पेड़ो में अक्सर कीड़े किसी भी पेड़ को अंदर से खोखला कर देते है, लेकिन पेंट करने की वजह से कीड़े नहीं लगते है।

पेड़ो को पेंट करने से उन्हें किड़ो से भी सुरक्षा मिलती है जिसकी वजह से पेड़ की उम्र बढ़ जाती है, इसके साथ ही बच्चो को ये भी बताया गया कि जंगल से गुजरते वक्त कई वाहन होते है जो रात में भी चलते है और उनको पेड़ नहीं दिखते है, जब वाहनों के जरिए निकली गई रोशनी इन पेड़ पर पड़ती है तो वह जोर से चमकती है जिससे अंदाजा लग जाता है कि सामने पेड़ मौजूद है। ऐसे में यह पेंट किए हुए पेड़ बड़ी दुर्घटना होने से सबको बचा लेता है। साथ ही बच्चो ने समर कैंप में यह शपथ भी लिया गया की हम सब बच्चे अपने छोटे छोटे प्रयास से अपने पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त रखेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending