Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान

Published

on

SHARE THIS

 

विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5000 कार्यकर्ता सहायिका मितानिन कार्यक्रम में हुए शामिल

कोंडागांव  :  कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क़े लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार क़े केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने अपने कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे कोंडागांव विधानसभा क़े दोनों ब्लॉक माकड़ी कोंडागांव क़े सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस पदाधिकारी कम दिखे मितानिन आंगनबाड़ी क़े कार्यकर्ता सहायिका मुख्य अतिथि मोहन मरकाम क़े साथ नजर आये छत्तीसगढ़ महतारी महात्मा गाँधी क़े छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए राज गीत अरपा पैरी कि धार क़े साथ कार्यक्रम कि शुरुआत हुई वहीं स्वागत सूची में महिला कॉंग्रेसियों ने सभी अतिथियों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम पश्चात मितानिन एवं आंगनबाड़ी क़े प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया मंत्री मोहन मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा यह कार्यक्रम कोई राजनीतीक कार्यक्रम नहीं है बस्तर कि परम्परा नवा खानी मिलन समारोह क़े आधार पर व आपके द्वारा कोरोना काल क़े किये कार्यों को देख अपने भाई क़े द्वारा बहनों को सम्मान करने क़े उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

आपने मेरे बुलावे को स्वीकार किया आप सभी का धन्यवाद आपक़े मांगों को हमारी सरकार ने गौर किया और कुछ हद तक पूरा किया है आपका आशीर्वाद मिले हम पुनः सरकार पर आएंगे आप सभी कि जायज मांगों को और भी आगे पूरा करने कि दिशा में काम करेंगे। उद्बोधन क़े बाद मोहन मरकाम सहित सभी मंचाशीन अतिथि निचे जमीन में बैठ कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिनों क़े द्वारा आयोजित गीत नाटक क़े कार्यक्रम देखा व सुना।वहीं मंत्री मोहन मरकाम ने अपने चिरअंदाज में कुछ सवाल किया सही जवाब देने वालों को पुरसस्कृत भी किया कार्यक्रम में 20 मितानिन एवं 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कोरोना वारियर्स मानते हुए शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया जिनमें पिलाराम पांडे, फूलवती नेताम, छनबाई, राम कुमारी, फूलकुन्ति, बिराजो, मैनी बाई, पियम दुर्गा, विजया देवांगन, राजेंद्र मरई मिना नेताम, रीता नेताम, विमला नेताम पदमनी वैष्णव कमीतला यादव एजेंद्री सेठिया चन्द्रकला मरकाम, छबीला पांडे रुपनवती एल्मा, अजीजा जागीरदार, कमलबती देवांगन, मनीषा चक्रवर्ती, सीमा मंडल, हिरौन्दी कौशिक, ज्ञानेश्वरी सोनी, सुनीता नाग, हिना सोनी, आनंदबती सोनी, ममता दास, लक्ष्मी नायक, राधा पुजारी इंद्रा बैध कुंती शार्दुल अक्तिदई, सीमा संतकुमारी सूर्यवंशी सविता नेताम सविता नेताम, चंचला बघेल, लक्ष्मी मानिकपुरी शामिल रहे।कार्यक्रम पश्चात भोजन कि व्यवस्था भी रखी गयी थी। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5 हजार महिलाओं ने शिरकत किया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विजय बघेल ने पूर्व सीएम के खिलाफ की शिकायत, लगाया ये गंभीर आरोप

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दोबारा शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग मांग की है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दुबारा जांच की जाए और दोषी पाए जानें पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए।

बता दें कि विजय बघेल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूर्व में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधासभा में आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के बाद कहा था कि भूपेश बघेल द्वारा किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विजय बघेल दिल्ली हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सबूत के साथ एक बार फिर शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसी सिलसिले में विजय बघेल आज दोबारा लिखित में शिकायत दर्ज कराने रायपुर स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे।

मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए शिकायत पत्र में विजय बघेल ने बताया कि ”आवेदन के साथ वीडियो और दो फोटो संलग्न है जिसमें 16 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रोड शो की रिकॉर्डिंग है. जिसमें देखा जा सकता है कि लाउडस्पीकर सह वादयंत्र के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लगा टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे है. इस संबंध में दुर्ग के अधिकारी द्वारा जांच नहीं की गई है. उक्त वीडियो के संबंध में विशेष अधिकारी की टीम से जांच करवाना चाहिये. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का अवलोकन कर दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों की बजाय आपके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी से वीडियो जांच कर वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में आदेश देने और अपराध दर्ज करवाने का कष्ट करें।

गौरतलब है कि इससे पहले विजय बघेल ने चुनाव आयोग को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा था कि 15 नवंबर 2023 को चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लग गई थी. लेकिन इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए 16 नवंबर को एक रैली और रोड शो का आयोजन किया गया था. इस रैली की फोटो और वीडियो उपलब्ध हैं. इस फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भूपेश बघेल के द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शासकीय कर्मचारी और पुलिस अधकारी भी इसमें शामिल हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के पक्ष में नारा लगा रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद समर्थक ने किया ये कारनामा

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद  : विधानसभा चुनाव के दौरान परिणामों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शर्त लगाई थी। हालांकि छत्तीसगढ़ में आये अप्रत्याशित परिणामों के चलते अनुमान है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना करना पड़ा होगा। ऐसे ही एक वाकये के बाद एक शख्स को अपने किये गए वायदे को पूरा करना पड़ा। हुआ यूं कि महासमुंद जिले के खल्लारी विधान सभा में भाजपा से अलका चंद्राकर और कांग्रेस पार्टी से द्वारिकाधीश यादव के बीच चुनावी भिड़ंत थी। इस दौरान अलका चंद्राकर के समर्थक डेरहाराम यादव जोरशोर से प्रचार में भिड़े हुए थे। डेरहाराम बताते हैं कि वे अलका चंद्राकर की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने मित्रों के साथ शर्त लगा डाली।

शर्त भी ऐसी कि कोई भी हंसे बिना नहीं सकेगा। शर्त यह थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर डेरहाराम अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा लेंगे। डेरहाराम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने शर्त लगाते समय गंगा जल की कसम नहीं खाई, क्योंकि गंगा जल की कसम खाकर लोग वादाखिलाफी कर देते हैं। चूंकि भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर खल्लारी विधानसभा से चुनाव हार गईं, इसलिए डेरहाराम ने भी शर्त में किये गए वायदे को आज पूरा किया और अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा ली। बता दें कि ये वाकया खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर का है, जहां इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 48 वर्षीय डेरहाराम यादव ने अपने मित्रों से शर्त लगाई थी, और भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद यादव ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खियों में आ गए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी एक्शन मोड पर,अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चलाया जा रहा बुलडोजर 

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  3 दिसंबर को सरकार में आते ही बीजेपी एक्शन मोड पर आ गई है। राजधानी रायपुर में प्रशासन सख्त हो गया है। अवैध निर्माण पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाई दुकानें जमींदोज की गई है।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया है। आज दिनभर सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए विशेष दस्ता भी बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई कर बुलडोजर चलेगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending