Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

नाबालिग लड़की ने लगाया फांसी ,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस…

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर+ सरगुजा : एक नाबालिग लड़की ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर का है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुमारी रानियां राजवाड़े आ0 श्याम लाल राजवाड़े उम्र 17 साल ने अपने ही घर के मयार में 18 मार्च सोमवार को दिन के करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। मकतूला नाबालिग लड़की ने आत्महत्या क्यों की? स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल लखनपुर पुलिस नाबालिग लड़की के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर जांच करने जुटी है ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

महासमुंद में पहली बार हुआ छत्तीसगढ़ी फिल्म “टूट गे माया के पाखी” का शूटिंग

Published

on

SHARE THIS

 

छत्तीसगढ़ी फिल्म टूट के माया के पाखी का शूटिंग बहुत जल्द होगा पूरा: – मोहन चौहान

महासमुंद:  छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ी फिल्म “टूट गे माया के पाखी” का शूटिंग बहुत ही सुंदर तरीके चल रही है। जिससे लोगों में काफी उत्साह है और लोगों का कहना है कि पहली बार हमारे महासमुंद जिले में फिल्म की शूटिंग हो रहा है,जिससे लोग काफी खुश है। और यह फिल्म सामाजिक व बाल विवाह को लेकर फिल्माया/बनाया जा रहा है। यह फिल्म कुछ कारणवश सात आठ वर्ष रुकी हुई थी। जिसमें इस फिल्म के कहानी लिखने तथा संगीत देने वाले मोहन चौहान जी इस फिल्म को लेकर बहुत वर्षों से मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर व डायरेक्टर मोहन चौहान का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से समाज को एक अच्छा और बेहतर संदेश देना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोगों को यह फिल्म बन रहा है तो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है या जलन हो रहा है यह तो पता नहीं बाकी एल. एन.के.फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म बन रही है। डायरेक्टर मोहन चौहान का कहना है कि नए इस फिल्म में कलाकारों को ज्यादातर मौका दिया गया है साथ ही साथ इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के कलाकारों को भी लिया गया है। टूट गे मया के पाखी फिल्म का शूटिंग बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। और जल्द से जल्द पर्दे पर लॉन्च भी किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

करुवाडीह(नगोई) में बही काव्य की धारा

Published

on

SHARE THIS

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़/खरसिया : सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम करुवाडीह में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के छठवें दिन 09 मई 2024 को श्रृंगार की सुप्रसिद्ध कवयित्री प्रियंका गुप्ता प्रिया जी के संयोजन में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में रायपुर से सुप्रसिद्ध गीतकार रमेश विश्वहार, मुंगेली से वीर रस के धुरंधर कवि देवेन्द्र परिहार, बेमेतरा से हास्य व्यंग्य के सशक्त कवि रामानंद त्रिपाठी, बरमकेला से श्रृंगार कवि कमलेश यादव, खरसिया से पुरुषोत्तम गुप्ता (माहिया एवं मुक्तक) एवं सुप्रसिद्ध श्रृंगार कवयित्री प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

उक्त श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन ग्राम करुवाडीह के सेवानिवृत्त शिक्षक ठंडा राम गुप्ता जी द्वारा किया गया है जिसमे कथावाचक के रुप में आचार्य श्री मनोज कुमार तिवारी जी चित्रोत्पला साराडीह के द्वारा कथा का सुंदर वाचन किया जा रहा है।कवि सम्मेलन में काव्यपाठ का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम कमलेश यादव ने नए अंदाज में अपने श्रृंगारिक मुक्तकों से सबको आनंदित किया तो दूसरी ओर वीर रस के कवि देवेन्द्र परिहार ने अपने शानदार पंक्तियों से सुधि श्रोताओं में देशप्रेम का संचार किया। हास्य व्यंग्य के कवि रामानंद त्रिपाठी ने अपने चुटिली कविताओं से सबको गुदगुदाया तो वहीं पुरुषोत्तम गुप्ता ने अपने पैरोडी और मुक्तकों से सबको लोटपोट किया। कवि सम्मेलन के मुख्य आकर्षण रहे रमेश विश्वहार जी जिन्होंने अपने शानदार छत्तीसगढ़ी गीतों से उपस्थित सभी ‌श्रोताओं का मन मोह लिया। विशेष कर ‘हम तो ममा अन भगवान राम के’ की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन में हास्य की पंक्तियों और चुटकुलों के साथ आ प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ जी ने शानदार संचालन किया।अंत में आचार्य मनोज तिवारी जी द्वारा सभी को अंगवस्त्र, श्रीफल एवं गीता भेंट कर सम्मानित किया गया और कवि सम्मेलन के सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में भुवन गुप्ता, नंदकुमार गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, नितेश गुप्ता एवं समस्त गुप्ता परिवार का सहयोग रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मदिरा दुकानों के अहाता में दुकान संचालन के लिए निविदा खोले

Published

on

SHARE THIS

सारंगढ़-बिलाईगढ़ :  कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल और कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ धर्मेश कुमार साहू, सहायक आयुक्त रायगढ़, जिला आबकारी अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ सोनल नेताम समेत आबकारी विभाग के स्टॉफ एवं निविदादाता की उपस्थिति में सृजन सभाकक्ष कलेक्टोरेट रायगढ़ में निविदा खोला गया। जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के परिसर से संलग्न आहातों जिनमें मदिरा उपभोग की अनुमति लाइसेंस शर्तों के अधीन प्रदान की जाएगी। इस व्यवस्थापन हेतु इच्छुक निविदादाताओं से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की 21 में से 20 मदिरा दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनमें से 17 मदिरा दुकानों हेतु 46 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 44 पात्र पाए गए थे। चयन के दिन वास्तविक कार्यवाही का संपादन करने के पूर्ण निविदादाताओं को प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।

प्रक्रिया को सभी निविदादाताओं की सुविधा के लिए बड़े पर्दे पर दिखाया गया। सभी 17 दुकानों के लिए आवेदन की संख्या अनुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय उच्च बोली वाले निविदादाताओं का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा एनआईसी के डेटाबेस से तैयार किया गया है। चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय निविदादाता को अपने निविदा प्रपत्र में वर्णित जानकारियों के समर्थन में मूल अभिलेखों के साथ 02 कार्य दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। चयनित प्रथम निविदादाता को आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित अग्रिम राजस्व की भुगतान भी चयन के 02 कार्य दिवस के भीतर करना है। दस्तावेज परीक्षण और अग्रिम राजस्व जमा करने में असफल रहने पर चयन स्वयंमेव निरस्त हो जायेगा एवं द्वितीय क्रम में चयनित आवेदक को अवसर दिया जायेगा। ऐसे असफल आवेदक द्वारा आवेदन के समय जमा की गई अर्नेस्ट मनी की राशि को जप्त कर अहाता निर्देश की कंडिका 13.1 के अनुसार राज्य में कहीं भी कोई आबकारी लायसेंस धारण करने से वर्जित कर दिया जायेगा। जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ की 17 मदिरा दुकानों हेतु निर्धारित रिजर्व प्राईज की तुलना में 29.43 प्रतिशत अधिक बोली प्राप्त हुई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending