खेल
T20 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मेरा नाम, विराट कोहली ने इशारों-इशारों में कही बड़ी बात
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 की अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने अपने दम पर आरसीबी की टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने 77 रनों की पारी खेली। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। मैच के बाद विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली ने कही ये बात
विराट कोहली ने कहा कि फैंस के साथ यह रिश्ता सालों से चल रहा है। जब आप खेल खेलते हैं तो लोग कई अन्य चीजों के बारे में बात करते हैं। आंकड़े, संख्याएं और उपलब्धि। लेकिन जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो यह आपकी बनाई हुई यादें होती हैं। चेंज रूम में राहुल भाई आजकल यही कहते हैं। जब आप खेलें, तो दिल खोलकर खेलें। मुझे जो प्यार, सराहना और समर्थन मिला है वह अद्भुत है। मैं टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करता हूं, लेकिन अगर विकेट गिरते हैं तो आपको परिस्थितियों को भी समझना होगा।
T20 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जुड़ा नाम
कोहली ने कहा कि मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने से जुड़ गया है। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अभी भी यह मिल गया है। एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताना, दो महीने तक सामान्य महसूस करना। मेरे लिए अच्छा अनुभव था। दो बच्चे होने पर पारिवारिक दृष्टिकोण से चीजें बिल्कुल अलग हो जाती हैं। परिवार के साथ समय बिताने का अवसर पाकर मैं ईश्वर का जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है।
गेम प्लान की होती है जरूरत
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के बारे में बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि यह सामान्य शांत पिच नहीं थी। मैंने सोचा कि मुझे सही क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की जरूरत है। निराश हूं मैं खेल खत्म नहीं कर सका। मैं दो महीने के बाद खेल रहा हूं और टूर्नामेंट में उतर रहा हूं। वे जानते हैं कि मैं कवर ड्राइव अच्छी तरह से खेलता हूं। इसलिए वे मुझे गैप मारने की इजाजत नहीं देंगे। कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह जैसे लोगों के साथ खेलने के लिए आपको गेम प्लान की जरूरत है। आपको गेंद के साथ मोमेंटम चाहिए होता है।
खेल
पाकिस्तान टीम के खत्म हुए बुरे दिन, इंग्लैंड को 2-1 से हराया, 4 साल बाद किया ये काम..
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रावलपिंडी में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बाजी मारकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. ये सीरीज पाकिस्तान की टीम के लिए काफी खास रही. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम में बड़े बदलाव किए गए थे, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. पाकिस्तान की टीम को इसका फायदा भी हुआ, टीम ने लगातार दो मैचों में जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम कर ली.
पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 36 रनों का टारगेट रखा था. पाकिस्तान ने इस टारगेट को 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया और मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम की. बता दें, पाकिस्तान ने लंबे इंतजार के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका को साल 2021 की शुरुआत में अपने घर पर हराया था. यानी लगभग 4 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तान को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है.
साजिद खान-नोमान अली की जोड़ी ने किया कमाल
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन साजिद खान-नोमान अली की जोड़ी के आगे पूरी टीम 267 रन पर सिमट गई. इस दौरान साजिद खान ने 6 विकेट और नोमान अली ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में 344 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान ने अपने 7 विकेट 177 रन पर ही गंवा दिए थे. लेकिन सऊद शकील ने 134 रन बनाकर टीम की वापसी करवाई, जिसमें नोमान अली के 45 रन और साजिद खान के 48 रन भी शामिल रहे. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी और भी खराब रही. पूरी टीम 37.2 ओवर ही खेल सकी और 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस पारी में साजिद खान और नोमान अली ने मिलकर सभी 10 विकेट हासिल किए. नोमान अली के नाम 6 विकेट रहे, वहीं साजिद खान ने कुल 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन दोनों खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की टीम सीरीज में बाजी मारने में कामयाब रही.
खेल
103 गेंदों पर 200 रन कौन है, वो बल्लेबाज जिसने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड..
नई दिल्ली. ओपनर चाड बॉवेस इस समय चर्चा में हैं. इस क्रिकेटर ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस ओपनर ने अपने 100वें लिस्ट ए मैच में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. बॉवेस ने 103 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने न्यूजीलैंड की घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में केंटरबरी के लिए खेलते हुए ओटागो के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया. इस खिलाड़ी की क्रिकेट जर्नी भी बड़ी दिलचस्प रही है. दाएं हाथ के बल्लेबाज चाड ने अंडर 19 क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से खेला है जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हैं. अंडर 19 के बाद जब उन्हें लगा कि साउथ अफ्रीका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिलना मुश्किल है तो उन्होंने न्यूजीलैंड का रुख किया. न्यूजीलैंड में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला.
चाड बॉवेस ने 110 गेंदों पर 205 रन बनाए जिसमें 27 चौके और सात छक्के शामिल थे. उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारत के एन जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ा. हेड और जगदीशन ने एक समान 114 गेंदों पर लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोकी थी. बत्तीस साल के बॉवेस की शानदार पारी की बदौलत केंटरबरी ने 9 विकेट पर 343 रन बनाए. बॉवेस के ओपनिंग पार्टनर हेनरी निकोल्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे. इसके बावजूद बॉवेस ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा और 26 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया. इसके बाद अगली सेंचुरी 50 गेंदों पर लगाई. वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद बॉवेस ने कहा कि ऐसी पारी खुद ब खुद हो जाती है. आप इसके लिए प्लान नहीं बना सकते और ना ही कोशिश कर सकते हैं. मैं खुश हूं कि आज मेरा दिन था.
खेल
ICC टेस्ट रैंकिंग में कुलदीप यादव का जलवा, इतने स्थान की लगाई छलांग
आईसीसी की तरफ से 23 अक्टूबर को लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें सभी में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया था जिसमें दोनों टीमों के कई प्लेयर्स से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसका असर इस लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में भी देखने को मिला है। लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले टीम इंडिया के स्पिनर के कुलदीप यादव को भी बॉलर्स रैंकिंग में फायदा हुआ है। कुलदीप के अलावा कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी लंबी छलांग गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई है।
कुलदीप पहुंचे 15वें स्थान पर
कुलदीप यादव को लेकर बात की जाए तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर वापसी करने के साथ उन्होंने कुल 3 विकेट हासिल किए। वहीं इसी के साथ कुलदीप अब आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में 668 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है। इसके अलावा कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी 2 स्थानों की छलांग लगाई है। हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में 8 विकेट हासिल किए थे। इसी के साथ अब वह टेस्ट में आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में 2 स्थानों की छलांग लगाने के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए हैं, जिसमें वह अब 751 रेटिंग प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
बुमराह और अश्विन पहले नंबर पर काबिज
जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद वह अभी भी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह के 871 रेटिंग प्वाइंट हैं तो वहीं अश्विन के 849 रेटिंग प्वाइंट हैं। इसके अगर टॉप-10 में अन्य गेंदबाजों को देखा जाए तो उसमें नाथन लायन ने एक स्थान की छलांग लगाई है जिसमें वह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
- आस्था7 days ago
Aaj Ka Rashifal 25 October 2024:जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं
- आस्था6 days ago
नरक चतुर्दशी पर जरूर करें 4 काम, माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद..
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
आमने-सामने मोटर सायकल सवार टकराये दोनों बाल बाल बचे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक की लाश मिलने से सनसनी- क़त्ल की आशंका तहकीकात करने जुटी पुलिस
- आस्था6 days ago
धनतेरस पर क्या तुलसी खरीद सकते हैं? इस पौधे को धनत्रयोदशी के दिन घर में लाने से क्या परिणाम मिलते हैं, जानें
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर श्री कीर्ति भूषण पांडेय का हृदयाघात से निधन
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अम्बिकापुर विधायक अग्रवाल केआतिथ्य में संपन्न हुआ करमा प्रतियोगिता
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024 -25