Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

नए एसपी-कलेक्टर ने संभाला पदभार

Published

on

SHARE THIS

बलौदाबाजार : जिले के नए एसपी IPS विजय अग्रवाल ने बुधवार को अपना नया पदभार संभाल लिया। बलौदाबाजार हिंसा के बाद सरकार देर रात एसएसपी सदानंद को हटाकर विजय अग्रवाल को नया एसपी अपॉइंट किया था। सरकार का निर्देश था कि अविलम्ब बलौदाबाजार पहुंच हालत को संभाले। विजय आज सुबह अंबिकापुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में जाकर मत्था टेका और महामाया माई का आशीर्वाद लिया। बलौदा बाजार में हुई तोड़फोड़ और हिंसा हिंसा में एसपी ऑफिस खाक हो गया है। यही वजह है कि सीएसपी ऑफिस में अपना कार्यभार ग्रहण किया। ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि क़ानून व्यवस्था मैं ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तोड़फोड़ और हिंसा की घटना में लिप्त लोगों की पहचान की जाए। इसमें विशेष ध्यान दिया जाए की कोई भी निर्दोष व्यक्ति परेशान न हो। बलौदाबाजार में हुई हिंसा मामले में मंगलवार की रात सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया।

जिसमें कलेक्टर कुमार लाल चौहान के जगह पर दीपक सोनी को पदस्थ किया और पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार के जगह पर विजय अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक का प्रभार सौंपा. वहीं नियुक्ति के बाद दोनों ही अधिकारियों ने आज बलोदाबाजार पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान दोनों ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही जिले वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यालय का निरीक्षण कर हुए नुकसान के साथ ही जिला कार्यालय में चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया. साथ ही मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही सारी व्यवस्थाओं को ठीक कर कामकाज फिर से शुरू किया जाएगा. सभी अधिकारी कर्मचारी की यही प्राथमिकता है कि जन सहभागिता के साथ यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए पूरा जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. एसपी विजय अग्रवाल ने एसपी कार्यालय का निरीक्षण कर घटना में हुई क्षति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक के रूप में ज्वाइन किया हूं. पदभार ग्रहण करने के बाद सहयोगियों के साथ बातचीत करके पूरे घटना की जानकारी ली. घटना से संबंधित वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एसपी अग्रवाल ने कहा कि इसका आकलन किया जाएगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी भी विवेचना में कई सारे प्रक्रिया होते हैं. उसमें गिरफ्तारी भी एक प्रक्रिया है. जिस तरह से सबूत पाए जाएंगे उसके आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

एग्री कार्नीवाल-2024 राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का समापन

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 25 अक्टूबर 2024 : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल- 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आज 25 अक्टूबर को समापन समारोह का आयोजन मेला स्थल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने बताया कि चार दिवस में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए लगभग 25 हजार कृषकों और विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 3 हजार विद्यार्थियों ने भी प्रक्षेत्र भ्रमण एवं मेले में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि यहां लगे किसान मेला में स्व-सहायता समूहों ने लगभग 5 लाख रूपये से अधिक का उत्पाद विक्रय किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध मण्डल के सदस्यगण श्री रामसुमन उइके एवं श्रीमती जानकी सत्यनारायण चन्द्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने उद्बोधन में बताया कि एग्री कार्नीवाल- 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ में आयोजित जॉब फेयर एवं अन्तर्राष्ट्रीय एजुकेशन फेयर में विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर शामिल हुए और लगभग 85 विद्यार्थियों को जॉब का आफर भी प्राप्त हुआ। इस एग्री कार्निवाल की विशेषता रही कि किसान मेले के साथ-साथ कृषि संबंधी रोजगार सृजन एवं नवीन तकनीकों पर भी विभिन्न कार्यशालाओं यथा ‘‘छत्तीसगढ़ से कृषि उत्पाद के निर्यात की संभावनाओं’’, ‘‘एग्री स्टार्टअप’’, ‘‘जलवायु कुशल कृषि एवं प्राकृतिक खेती’’, ‘‘आधुनिक पादप प्रजनन तकनीक एवं डाटा एनालिसिस’’, ‘‘जैव विविधता पर प्रदर्शनी’’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश एवं देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने छत्तीसगढ़ में कृषि के विकास के नये आयामों के लिए अपने-अपनेे विचार प्रस्तुत किये जिससे भविष्य में कार्ययोजना के रूप में परिणित किया जा सकेगा। संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर छत्तीसगढ़ में कृषि विकास को नई दिशा प्राप्त होगी और राज्य में किसानों की आय की वृद्धि होने से विकसित भारत की संकल्पना साकार होगी।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ के चतुर्थ दिवस आज 25 अक्टूबर को ‘‘जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फॉर डिजिटल एग्रीविलेजेस’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की मुख्य अतिथि पद्मश्री फूलबासन बाई यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ए. दंडपाणी, प्रमुख वैज्ञानिक, नार्म हैदराबाद एवं डॉ. टी.एन. सिंह, डी.डी.जी. एवं एस.आई.ओ. एन.आई.सी. रायपुर उपस्थित रहे। एक दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। उन्होंने बदलते परिवेश में इंटरनेट के प्रसार से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि तकनीक, मौसम, रोग व्याधि प्रबंधन एवं मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भविष्य में भूमिका के अनुरूप नये ‘‘डिजीटल टूल्स’’ विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डिजीटल तकनीक के उपयोग के लिए युवा पीढ़ी की क्षमता विकास के लिए निरंतर प्रशिक्षण किए जाने की जरूरत को भी प्रतिपादित किया। इस कार्यशाला में लगभग 300 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिसमें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं विद्यार्थी शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह एवं डॉ. श्रीविशाल त्रिपाठी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर, डॉ. ए. दंडपाणी, नार्म, हैदराबाद, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, नवसारी गुजरात, डॉ. इमरान खान, श्रीनगर, डॉ. रवि आर. एक्सेना एवं अभिजीत कौशिक, रायपुर ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पुरखौती मुक्तांगन में सरगुजा प्रखंड का किया लोकार्पण

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 25 अक्टूबर 2024 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में सरगुजा प्रखंड का लोकार्पण किया। लगभग 5 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सरगुजा प्रखंड में छत्तीसगढ़ राज्य के विशेष रूप से सरगुजा अंचल के आदिवासी समुदाय की जीवनशैली और उनकी सांस्कृतिक व पुरातात्विक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया है।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, लोकसभा क्षेत्र रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री खुशवंत साहेब एवं श्री रोहित साहू उपस्थित थे।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बड़काबहरा जनसमस्या निवारण शिविर में हुआ आवास मेला का आयोजन

Published

on

SHARE THIS

  • जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से पीएम आवास के हितग्राहियो का आवास की चाबी व अभिनन्दन पत्र से हुआ सम्मान
  • विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को किया गया सामग्री प्रदाय

एमसीबी :  जिले के विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम बड़काबहरा में आज जिला प्रशासन के द्वारा आवास मेला सह जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लखन श्रीवास्तव, जनपद सस्दय श्रीमती अनीता सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिल कुमार, सरपंच गंभीर सिंह आयाम, परमानंद, रवि गुप्ता, लख साय, सुंदर सिंह, कछौड़ सरपंच श्रीमती राजमतिया, रोकडा सरपंच अमान सिंह, शिवगढ़ सरपंच शिवप्रसाद, तारबहार सरपंच वैलेशिया बाई, दिलीप गुप्ता, रामनाथ राजू चेरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात बड़काबहरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 49 आवास का भूमि पूजन पटिट्का अनावरण किया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किया गया सामग्री वितरण:-

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं के गोद भराई व 9 छोटे बच्चों का अन्नप्राशन एवं 10 किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता कीट का भी वितरण किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा शिविर में 47 हितग्राहियों को बैल, भैंस, बकरी आदि के लिए सल्पाडिमाइडीन, सैयपर मेथीन, फेका, डिवर्मिंग की दवाई वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में 6 पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड तैयार किया गया। बकरियों का प्लेग (पेस्ट डिस पेटाटिस रूमीनेंट) 25 पीपीआर टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में आयुष्मान भारत व हेल्थ कैम्प के माध्यम से पीवीटीजी समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत, गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इस संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न प्रकार के खून जांच, रक्तचाप, मधुमेह का जांच कर उचित परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गई। मत्स्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को जाल व आइस बॉक्स का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 6 किसानों को बीज का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 10 किसानों को मसूर मिनी कीट का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के 58 जाति, निवास, आय प्रणाम पत्रों का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियो को 8 स्वीकृति पत्र, 8 अभिनन्दन पत्र, 5 प्रशस्ती पत्र देकर हितग्राहियो को चाबी सौंपी और उन्हें सम्मानित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्गाे को 11 छड़ी व वैशाखी का वितरण किया गया। एनआरएलएम “बिहान“रू- राष्ट्रीय ग्रामीण आजिवीका मिशन “बिहान“ के तहत बड़काबहरा संगम महिला ग्राम संगठन की स्वछता महिला समूह की महिलाओ कों प्रशसती पत्र देकर सम्मानित किया गया व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत महिलाओं को स्वछता ड्रेस व टोपी वितरण किया गया ।

जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व विभाग के 24, जनपद पंचायत के 08, वन विभाग के 08, शिक्षा विभाग के 05 ,छ0ग0 राज्य विद्युत मण्डल के 05, जल संसाधन के 02 , ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 11, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 13,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 02, पुलिस विभाग के 01, ग्राम पंचायत केराबहरा के 03, ग्राम पंचायत पहाड़हँसवाही के 01, महिला एवं बाल विकास विभाग के 02, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 01, समाज कल्याण विभाग के 01, क्रीड़ा विभाग 01 तथा खाद्य विभाग के 10 , मांग एवं समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुये। सबको मिलाकर कुल 98आवेदन प्राप्त हुये। आवेदनों को विभागवार समीक्षा करते हुये प्राक्कलन तैयार कर आवेदनों संबंधित विभागों द्वारा यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जिला प्रशासन के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर प्रितेश सिंह राजपूत, तहसीलदार करमचंद जाटवर, जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह सहित जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी कर्मचारी, जनपद के अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ों ग्रामीण शिविर में उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending