Connect with us

बड़ी खबर

अब इंसानों में भी फैलने लगा बर्ड फ्लू ! इस देश में एक शख्स की मौत…

Published

on

SHARE THIS

Bird Flu Death News: बर्ड फ्लू की वजह से मैक्सिको में एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. मरने वाला व्यक्ति एवियन इंफ्लूएंजा A (H5N2) की चपेट में आया था, जिसे बर्ड फ्लू का सबसे खतरनाक वायरस माना जाता है. इससे पहले इस वायरस की वजह से बर्ड फ्लू का संक्रमण इंसानों में नहीं पाया गया था. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि फिलहाल लोगों को H5N2 वायरस का खतरा काफी कम है और चिंता की बात नहीं है. फिर भी सावधानी बरतनी चाहिए.

बर्ड फ्लू से संक्रमित 59 साल के मैक्सिकन शख्स की मौत मेक्सिको सिटी के एक अस्पताल में हुई. बीती 17 अप्रैल को उस शख्स को बुखार, सांस लेने में तकलीफ और दस्त होने लगे थे. धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ती चली गई और 24 अप्रैल को उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि इसी दिन उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स का कहना है कि व्यक्ति को पहले से केडिनी फेलियर समेत कई मेडिकल कंडीशंस थीं, लेकिन वह पोल्ट्री या अन्य जानवरों के संपर्क में नहीं आया था. ऐसे में उसे बर्ड फ्लू कैसे हुआ, इसका पता नहीं लग पाया है. मैक्सिकन सरकार को यह नहीं पता है कि मरने वाला शख्स बर्ड फ्लू के वायरस के संपर्क में कहां आया था. हालांकि मैक्सिकन राज्य में पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा का स्ट्रेन बताया गया है, जहां वह व्यक्ति रहता था. WHO का कहना है कि H5N2 वायरस से लोगों के लिए फिलहाल रिस्क कम है और जांच के बाद इस वायरस से संक्रमण का कोई और मामला सामने नहीं आया है. मैक्सिकन सरकार ने मृत व्यक्ति के सैंपल में बर्ड फ्लू के वायरस की मौजूदगी की पुष्टि के बाद 23 मई को डब्ल्यूएचओ को सूचना दी थी.

भारत में बर्ड फ्लू फैलने के मामले हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची में सामने आए थे. इसे देखते हुए प्रशासन ने 920 पक्षियों को मार दिया था और 4300 अंडों को नष्ट कर दिया था. साथ ही राज्य के पॉल्ट्री फॉर्म को अलर्ट पर रखा गया था. इससे पहले भी भारत में पशु-पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण कई बार सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक इससे इंसानों के संक्रमित होने के केस नहीं मिले हैं, जिससे लोगों को राहत है. हालांकि डब्ल्यूएचओ की मानें तो पोल्ट्री में काम करने वाले लोगों और पशु-पक्षियों के संपर्क में रहने वाले लोगों को चौकन्ना रहना चाहिए. ऐसे लोगों को बर्ड फ्लू का सबसे ज्यादा खतरा होता है.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग :सांसद राधेश्याम राठिया की कार हादसे का शिकार

Published

on

SHARE THIS

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़ :  रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिरी। इस दौरान रायगढ़ सांसद राठिया बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि वह गेरवानी सरायपाली में ओपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बिजली गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है। नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के समय सांसद कार में ही मौजूद थे।

SHARE THIS
Continue Reading

बड़ी खबर

भीषण कार एक्सीडेंट की चपेट में आया एक्टर, हालत गंभीर होने पर किया अस्पताल में भर्ती

Published

on

SHARE THIS

‘खोसला का घोसला’, ‘दिललगी’, ‘मॉनसून वेडिंग’ और ‘ये है जिंदगी’ जैसी कई फिल्मों में काम करने वाले एक्टर प्रवीण डबास की कार का शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे की चपेट में आने से प्रवीण डबास भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रवीण डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक प्रवीण डबास की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रवीण डबास बॉलीवुड एक्टर हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। साथ ही साल 2011 में प्रवीण डबास ने एक फिल्म भी डायरेक्ट की थी। प्रवीण अब तक अपने करियर में 54 से ज्यादा फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर चुके हैं।

क्या बोलीं प्रवीण डबास की पत्नी

एक्टर प्रवीण डबास ने साल 2008 में एक्ट्रेस प्रीति से शादी रचाई थी। इस हादसे के बारे में प्रीति ने बताया कि प्रवीण कार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। प्रवीण डबास की हादसे की खबर के बाद उनके दोस्त भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्रवीण का परिवार पहले से ही अस्पताल में पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा शनिवार की सुबह हुआ है। हालांकि अभी तक इसको लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।

50 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम!

प्रवीण डबास बॉलीवुड के सीनियर एक्टर हैं और 50 से ज्यादा फिल्मों-वेबसीरीज में काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में टीवी से की थी। इसके बाद टीवी पर काम किया और फिल्मों में एंट्री ले ली। प्रवीण करीब 2 दशक से फिल्मों में कई तरह के किरदारों में जान फूंकते रहे हैं। अब प्रवीण के हादसे की खबर सुनते हुए दोस्तों के बीच चिंता जाहिर है। जल्द ही प्रवीण के स्वास्थ्य पर अपडेट सामने आ सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

10 सितंबर को बढ़ेगी विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें, चालान पेश करने की तैयारी में पुलिस

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग :भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 7 दिन रिमांड सोमवार को खत्म हो रही है। मंगलवार 3 सितंबर को पेशी के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड 9 सितंबर तक बढ़ा दी थी। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए आज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी। इससे पहले, 20 और 27 अगस्त को सुनवाई हुई थी।  देवेंद्र यादव के वकील की तरफ से पुलिस के चालान पेश करने को लेकर बात रखी जाएगी। संभावना है कि पुलिस 10 सितंबर तक चालान पेश कर सकती है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में उन्हें भिलाई पुलिस ने 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है। उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए। कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी।

वहीं बलौदाबाजार पुलिस के एक उच्चाधिकारी की माने तो पुलिस के पास देवेंद्र के खिलाफ गवाह हैं। कुछ लोगों के बयान हैं। इसके अलावा पुलिस के पास कुछ वीडियो भी हैं। इसको आधार बनाकर उन पर कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending