Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

निविदा के बाद अब तुरंत काम होगा शुरू, पीडब्लूडी ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 27 जून 2024  : लोक निर्माण विभाग के कार्यों में तेजी लाने और उन्हें समय पर पूर्ण करने राज्य शासन द्वारा निविदा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अब सड़क और सेतु निर्माण के लिए निविदा के पहले संबंधित कार्यपालन अभियंता को प्रमाणित करना होगा कि कार्य के लिए 90 प्रतिशत बाधारहित भूमि उपलब्ध है। भवन निर्माण के लिए पूरी जमीन व्यवधानरहित होने पर ही निविदा आमंत्रित की जा सकेगी। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव द्वारा विभागीय कार्यों में तेजी और कसावट लाने के निर्देश के बाद राज्य शासन ने प्रमुख अभियंता सहित सभी मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं को इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। विभाग ने नए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। इनका समुचित पालन नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

लोक निर्माण विभाग द्वारा मंत्रालय से प्रमुख अभियंता से लेकर सभी कार्यपालन अभियंताओं को जारी परिपत्र में निर्देशित किया गया है कि निविदा आमंत्रण के पूर्व कार्यपालन अभियंता को यह प्रमाणित करना होगा कि सड़़क निर्माण के लिए सड़़क की प्रस्तावित कुल लंबाई की 90 प्रतिशत लंबाई व्यवधानरहित है। साथ ही 90 प्रतिशत लंबाई में सभी प्रकार की बाधाएं जैसे भूअर्जन, वन भूमि व्यपवर्तन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया गया है तथा शेष 10 प्रतिशत भूमि बाधारहित करने की कार्यवाही 180 दिनों में पूर्ण कर ली जाएगी। विभाग ने भवन निर्माण के लिए 100 प्रतिशत व्यवधानरहित भूमि उपलब्ध होने के बाद ही निविदा आमंत्रण की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

परिपत्र में कहा गया है कि सेतु कार्यों के पहुंच मार्ग के लिए 90 प्रतिशत लंबाई बाधारहित होने पर ही निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जाए। निविदा आमंत्रण के पूर्व कार्यपालन अभियंता को यह प्रमाणित करना होगा कि पुल निर्माण हेतु पुल के पहुंच मार्ग के लिए प्रस्तावित कुल लंबाई की 90 प्रतिशत लंबाई व्यवधानरहित है। साथ ही 90 प्रतिशत लंबाई में सभी प्रकार की बाधाएं जैसे भूअर्जन, वन भूमि व्यपवर्तन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 10 प्रतिशत भूमि बाधारहित करने की कार्यवाही 180 दिनों में में पूर्ण कर ली जाएगी। विशेष प्रकरणों में शासन द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साइबर धोखाधड़ी के प्रति प्रदेशवासियों से की सर्तक रहने की अपील

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 27 अक्टूबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने का अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी दिनों-दिन बढ़ते जा रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ’मन की बात’ कार्यक्रम में इसका उल्लेख करते हुए कहा कि आम नागरिकों को साइबर ठगी को लेकर सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल साइबर ठग लोगों की पूरी जानकारी निकालकर उनसे फोन पर ऐसे बात करते हैं मानो उनके परिजन ही बात कर रहे हों, और इस तरह उन्हें ठगी का शिकार बना लेते हैं। उन्होंने इस विषय पर पूरे प्रदेश को अलर्ट किया है और कहा है कि इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि साइबर ठगी के शिकार अक्सर पढ़े-लिखे लोग भी बन रहे हैं, जो ठगों की चालों के आगे घबरा जाते हैं। इसके कारण कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं और कुछ मामलों में तो पीड़ित आत्महत्या जैसा कठोर कदम भी उठा लेते हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार साइबर सुरक्षा को लेकर हरसंभव कदम उठा रही है और लोगों को ठगी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि किसी भी संदेहास्पद कॉल या संदेश का जवाब देने से पहले सतर्क रहें और किसी प्रकार से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS
  • मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से की मुलाकात
  • अस्पताल की सुविधाओं का लिया जायजा

 

रायपुर, 27 अक्टूबर, 2024 : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण किया।  जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से बात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जायसवाल ने इस दौरान दंतेवाड़ा से आए मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों से भी बात कर उन्हें बेहतर काम करने और मरीजों की उचित देख देख करने के निर्देश दिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जिला में जुआ सट्टा का कारोबार चल रहा धड़ल्ले से ,गरीब व युवा वर्ग इसकी चपेट में अधिक , खाईवाल काट रहे चांदी

Published

on

SHARE THIS

 

 

दंतेवाड़ा :  एस एच अजहर दीपावली का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे 52 परियों के खेल के महफ़िल भी सजने लगा है। इन दिनों प्रदेश के दंतेवाड़ा जिला में जुआरियों का अलग अलग स्थानों पर प्रतिदिन फड़़ चल रहा है।और इन स्थानों पर प्रतिदिन लाखों रूपए का दांव लग रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दशहरा पर्व के बाद दंतेवाड़ा जिला में जुआरियों का महफ़िल लगना धीरे धीरे शुरू हो गया और अब यह रफ्तार पड़ चुकी है। और इन स्थानों पर प्रतिदिन लाखों रूपए का दांव लग रहा है,और दीपोत्सव का पर्व जैसे-जैसे करीब आएंगी ये और रफ्तार पकड़ेंगी। सूत्रों के अनुसार अभी कई स्थानों पर ही जुआ का खेल चल रहा है वहीं धनतेरस के बाद ये और तेज गति से चलेगी।अभी कई स्थानो पर जुआ खेलते जाने का संकेत मिल रहा है।

जुआ के इस खेल में जहां कुछ स्थानों पर छोटे-छोटे दांव लग रहे हैं ऐसे स्थानों पर गरीब तबके के और युवा वर्ग ऐसे स्थानों पर जुआ खेलने पहुंच रहे हैं। जुआ खिलाने वाले इस वर्ग को अपने गिरफ्त में ले लिया है। वहीं कुछ स्थानों पर प्रतिदिन बड़े पैमाने पर दांव लग रहा है ऐसे स्थानों पर जुआ खिलाने वाले नाल के रूप में जुआ खिला रहे है वहीं कुछ स्थानों पर कैसिनो की तरह जुआ खिलाया जा रहा है और इसमें गरीब ,मध्यम वर्ग एवं युवा वर्ग इस खेल में फंस गए हैं।क ई लोग तो इस खेल में अपना सब कुछ गंवा बैठे कहने का अर्थ है पूरी तरह से बर्बाद हो गये ।और जुआ खिलाने वाले तरक्की कर रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending