खेल
ODI World Cup 2023: भारत के स्क्वाड में हुआ बदलाव, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया गया है। इंजरी के कारण टीम के एक स्टार खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा है। वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 05 अक्टूबर से होने जा रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को लेकर अभी गुवाहाटी में मौजूद है। जहां वे इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को स्क्वाड से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह आर अश्विन को टीम में मौका मिला है।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर
खेल
IPL Auction 2024 : 2 करोड़ बेस प्राइज वाले इन खिलाड़ियों पर लग सकती है 10 करोड़ की बोली!

IPL 2024 Auction Update : आईपीएल 2024 ऑक्शन की तारीख 19 दिसंबर और स्थान दुबई है। हालांकि अभी इस तारीख के आने में वक्त है, लेकिन इससे पहले ही खिलाड़ियों की धुकधुकी बढ़ी होगी। खासतौर पर उन खिलाड़ियों की जिनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है। कई बार टीमें ज्यादा बेस प्राइज वाले खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं लेती, जब तक कि वो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के लिए न जाना जाता हो। खिलाड़ी अगर दमदार है तो टीमें दो करोड़ तो क्या कितनी भी कीमत अदा करने के लिए तैयार रहती हैं। इस बीच इस बार कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो करोड़ बेस प्राइज में आए हैं। उनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ियों की बात करते हैं, जिन्हें टीमें दस करोड़ तक में खरीदने में परहेज शायद न करें।
ट्रेविस हेड पर लग सकता है बड़ा दांव
बात चाहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की करें या फिर फाइनल की। टीम इंडिया को खिताब जीतने से रोकने वाला एक ही खिलाड़ी रहा, जिसे हम ट्रेविस हेड के रूप में जानते हैं। इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा था और भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप 2023 फाइनल के हीरो ट्रैविस हेड एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। वे न केवल ओपनिंग में बल्कि तीसरे और चौथे स्थान पर भी अच्छा खेल सकते हैं। जो टीमें एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की तलाश में हैं, वे उन्हें पाने के लिए ऊंची और लंबी बोली लगा सकती हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के अलावा केकेआर भी ऐसी टीम हो सकती है जो ट्रेविस हेड के लिए कहीं तक भी जा सकती हैं। इन टीमों के पास पैसे भी पर्याप्त हैं।
रचिन रवींद्र पर भी टीमें दिल खोलकर खर्च कर सकती हैं पैसे
न्यूजीलैंड के युवा स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने पिछले कुछ महीनों में ही विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी है। रचिन रवींद्र ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम न्यूजीलैंड के लिए काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। करीब 24 साल के रचिन रवींद्र ने 578 रन बनाए और आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। रचिन अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं। जब उनका नाम पुकारा जाएगा तो ये तय है कि तीन चार से ज्यादा टीमें उन्हें अपने पाले में लाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगी।
मिचेल स्टार्क पर भी लगाई जा सकती है मोटी बोली
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक मिचेल स्टार्क के लिए आईपीएल नया नहीं है, इससे पहले भी वे इसमें खेलते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वे खुद ही इसमें शामिल नहीं हो रहे थे। लेकिन इस बार उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे आईपीएल खेलना चाहते हैं। इसके बाद जब बीसीसीआई ने लिस्ट जारी की तो उनका नाम भी शुमार था। इसके बाद टीमें उन्हें अपने पाले में लाने के लिए रणनीति बनाने का काम शुरू कर चुकी हैं। स्टार्क लंबे समय बाद नीलामी में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानीआरसीबी के लिए खेला था। इस बार भी वे आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई दें तो कोई ताज्जुब की बात नहीं है। आरसीबी ने अपने सभी तेज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है और उसे शुरुआत के लिए एक अनुभवी गेंदबाज की जरूरत है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस भी स्टार्क के पीछे जा सकती है क्योंकि उन्होंने जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया है। जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी की ही जरूरत है।
आईपीएल नीलामी 2024 के लिए दो करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ी
हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डुसेन, एंजेलो मैथ्यूज।
खेल
IPL 2024 : इन खिलाड़ियों का बेस प्राइज सबसे ज्यादा,यहां देखिए पूरी लिस्ट

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का मंच सजने वाला है। अभी तक तो केवल कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से फाइनल कर दिया गया है। इस बार का ऑक्शन भारत में न होकर दुबई में होगा, साथ ही इसकी तारीख 19 दिसंबर होगी। यानी यही वो दिन होगा, जब दुनियाभर के खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। अभी तक की जो रिपोर्ट आ रही है, उसमें पता चला है कि कुल 1166 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। हालांकि अभी इस लिस्ट में छंटनी होगी और उसके बाद शॉर्टलिस्ट जारी की जाएगी, उसमें खिलाड़ियों की संख्या कम हो जाएगी।
आईपीएल ऑक्शन 2024 में सबसे ज्यादा बेस प्राइज दो करोड़ रुपये
आईपीएल में इस बार भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइज दो करोड़, डेढ़ करोड़ और एक करोड़ रुपये रखा है। इनमें से बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं, वहीं कुछ नाम आपको ऐसे भी नजर आएंगे, जो पहली बार आईपीएल में खेलने आ रहे हैं। खिलाड़ियों के बेस प्राइज का मतलब यह होता है कि उस खिलाड़ी की बोली, उसी रकम से शुरू होगी, इसके बाद टीमें अपनी अपनी बोली आगे बढ़ाती चली जाएंगी। कई बार ऐसा होता है कि बेस प्राइज ज्यादा होने पर टीमें उन पर बोली ही नहीं लगाती हैं, इससे खिलाड़ी का नुकसान भी हो जाता है। इस बार जिन बड़े खिलाड़ियों ने अपने नाम ऑक्शन के लिए दिए हैं, उसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, रचिन रवींद्र, ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक, स्टीव स्मिथ आदि के नाम शामिल हैं, ये तो रहे विदेशी खिलाड़ी, वहीं बड़े भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमहें शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव और हर्षल पटेल आदि शामिल हैं।
टीमों के पास केवल 77 ही स्पॉट खाली, अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी बिकेंगे
ऑक्शन की खास बात ये है कि टीमों के पास केवल अधिक से अधिक 77 स्लॉट ही खाली हैं। बीसीसीआई का नियम है कि सभी टीमें अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी ही रख सकती हैं। यानी 10 टीमों ने अपना पूरा स्क्वाड फुल किया तो 77 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे और अगर किसी टीम ने संख्या कम कर दी तो 77 से भी कम ही खिलाड़ी बिक पाएंगे। इतना ही नहीं, इन 77 में से विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट तो 30 ही खाली हैं। बाकी खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह जाएंगे। देखना होगा कि जब लिस्ट छोटी होकर सामने आएंगी तो उनकी संख्या कितनी होती है और फिर 19 दिसंबर को कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा कीमत पर बिकता है।
बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, एंजेलो मैथ्यूज, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, गेराल्ड कोएत्जी, राइली रूसो, रासी वैन डेर डुसेन।
बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : मोहम्मद नबी, डैनियल वॉरॉल, टॉम कुरन, मर्चेंट डी लैंग, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, कोरी एंडरसन, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, वानिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड
बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी : गस एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, एश्टन एगर, रिले मेरेडिथ, डार्सी शॉर्ट, एश्टन टर्नर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, अल्जारी जोसेफ, रोवमैन पॉवेल, डेविड विसे।
खेल
भारत टी20 में जीत के मामले में नंबर-1, जानें टेस्ट और वनडे में किस टीम का दबदबा

भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने ये खास मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर के मैदान पर खेले गए चौथे टी20 मैच के दौरान हासिल किया, जिसमें उन्होंने 20 रनों से जीत हासिल की। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान की टीम नंबर-1 की पोजीशन पर थी। वहीं अब भारत के नाम पर 136 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी20 के अलावा टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे दोनों में बाकी टीमों से काफी आगे
टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में जहां भारतीय टीम इस समय सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में नंबर-1 की पोजीशन पर है। वहीं टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इस स्थान को हासिल किया हुआ है। कंगारू टीम ने अब तक 859 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 408 को अपने नाम किया है। इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम आती है, जिन्होंने 1066 टेस्ट मैचों में अब तक खेला है और 391 में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की बात की जाए तो वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक 572 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्होंने 173 में जीत दर्ज की है।
वनडे फॉर्मेट में भी ऑस्ट्रेलिया मुकाबले जीतने के मामले में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज है, जिसमें उन्होंने 997 वनडे मैचों में से अभी तक 606 में जीत हासिल की है। इस लिस्ट में जरूर भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, जिसमें उन्होंने 1052 वनडे मैचों में 557 को अपने नाम किया है। पाकिस्तान सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसमें उनके नाम पर 970 मैचों में 512 जीत दर्ज है।
भारत ने धोनी की कप्तानी में जीते सबसे ज्यादा टी20 मैच
टीम इंडिया ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 213 मैच खेले हैं और उसमें से 136 में जीत दर्ज की है। इसमें से सबसे ज्यादा भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में अब तक जीत हासिल की है, जिसमें 72 मुकाबलों में खेलने में से टीम को 41 में जीत हासिल हुई हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 39 जीत के साथ रोहित शर्मा जबकि तीसरे नंबर पर 30 मैचों में बतौर कप्तान जीत के साथ विराट कोहली का नाम है।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश3 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे