Connect with us

देश-विदेश

कर्नाटक में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- जिन्होंने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकाराया, वोटर उन्हें खारिज कर देंगे

Published

on

SHARE THIS

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस बीच अब पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए कर्नाटक के दावणगेरे में पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। उन्होंने रविवार को आयोजित इस चुनावी सभा में कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया, उन्हें मौजूदा लोकसभा चुनाव में जनता खारिज कर देगी। वह स्पष्ट रूप से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए कांग्रेस पार्टी का जिक्र कर रहे थे।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण पर फैसला देश की आजादी के अगले दिन ही ले लिया जाना चाहिए था। इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि “उन्हीं ताकतों” ने अंतिम क्षण तक यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि राम मंदिर न बने और आखिरी दिन भी अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उत्तर कन्नड जिले के इस तालुका मुख्यालय शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और उसके दरबारियों ने 70 वर्षों तक कोशिश की है कि राम मंदिर नहीं बनाया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि राम मंदिर के न्यासियों ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा लगाई गई सभी बाधाओं को नजरअंदाज कर दिया, उनके घर गए और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जो उनकी सदाशयता को दर्शाता था।

ईवीएम की टोपी पहनाते थे ये लोग’

पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने (कांग्रेस नेताओं) राम मंदिर समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने वालों को देश अस्वीकार करेगा।” उन्होंने कहा कि ये पहले जब भी हार जाते थे तो EVM को टोपी पहना देते थे। वो दिन-रात चुनाव आते ही EVM की माला जपते रहते थे, अब परसों सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा चांटा मारा है कि वे असमंजस में हैं कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने के लिए क्या कहेंगे। अब पूरी कांग्रेस चुनाव हार जाए तो क्या बयान देना है, उसके ड्राफ्टिंग में लगी हुई है।

 

SHARE THIS

देश-विदेश

पटना में किसी प्रधानमंत्री का पहला रोड शो, पीएम मोदी को देखने पहुंची भीड़ के कारण बढ़ाया गया रूट

Published

on

SHARE THIS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम का रोड शो लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा होना था, लेकिन आखिरी समय पर इसे बढ़ा दिया गया। भारी भीड़ के कारण रोड शो करीब एक किलोमीटर लंबा किया गया और इसकी कुल लंबाई 3.5 किमी के करीब पहुंच गई। यह पटना में किसी प्रधानमंत्री का पहला रोड शो था।

पटना में पीएम के रोड शो से पहले तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। रोड शो में तमाम लोग पीएम के स्वागत के लिए पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चों ने पीएम के स्वागत में पोस्टर बनाया। बच्चों का कहना है कि पीएम उन्हें अच्छे लगते हैं। राम मंदिर के निर्माण से काफी लोग खुश हैं। एक बच्ची ने कहा पीएम सबको एक बराबर मानते हैं इसलिए वह उन्हें पसंद करती है। कुछ लोगों ने कहा इस बार एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहेगा और पीएम मोदी का नारा पूरा होगा।

 

पीएम मोदी ने रविवार के दिन बिहार में रोड शो करने से पहले पश्चिम बंगाल में कई रैलियां कीं। यहां उन्होंने ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल के लोगों को पांच गारंटियां भी दीं।

लालू ने कसा तंज

प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो से पहले लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार बिहार की जनता उन्हें रोड पर ले ही आई। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं और 2019 में बीजेपी ने यहां जेडीयू के साथ मिलकर 33 सीटें हासिल की थीं। इस बार भी दोनों दल साथ हैं, लेकिन आरजेडी पहले से ज्यादा मजबूत है और एनडीए गठबंधन के लिए पुराना प्रदर्शन दोहराना आसान नहीं होगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान होगा। इनमें दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, उजियारपुर और मुंगेर की सीट शामिल हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों के बाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, एक ही पते से आ रहे ईमेल

Published

on

SHARE THIS

दिल्ली में फिर धमकी भरा ईमेल आया है। इस बार दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले बुराड़ी के अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में धमकी वाला ईमेल मिला था। पुलिस मौके पर मौजूद है और दोनों अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और सिविक एजेंसियां, बम और डॉग स्क्वॉड की मदद से अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया गया। अस्पताल परिसर से कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। इससे पहले स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था। हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था। सुरक्षा बलों की मदद से सभी स्कूलों का खाली कराया गया था और बच्चों का सुरक्षित घर पहुंचाया गया था।

इसके बाद मेल करने वाले पते की जांच शुरू की गई। हालांकि, इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। दिल्ली पुलिस की खास टीम इंटरपोल की मदद से रूस में संपर्क कर चुकी है और मेल करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिस मेल आईडी से स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उसका सर्वर रूस का राजधानी मास्को में है। हालांकि, अब तक मेल भेजने वाले का पता नहीं लगाया जा सका है।

दिल्ली में 25 मई को मतदान

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। उससे पहले देश की राजधानी को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए असमाजिक तत्व या आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में करेंगे रोड शो

Published

on

SHARE THIS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। यहां वह रोड शो करेंगे। आखिरी समय पर रोड शो लंबा किया गया है। पटना में पीएम के रोड शो से पहले तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। रोड शो में तमाम लोग पीएम के स्वागत के लिए पहुंच चुके हैं। छोटे-छोटे बच्चों ने पीएम के स्वागत में पोस्टर बनाया है। बच्चों का कहना है कि पीएम उन्हें अच्छे लगते हैं। राम मंदिर के निर्माण से काफी लोग खुश हैं। एक बच्ची ने कहा पीएम सबको एक बराबर मानते है इसलिए वो उन्हे पसंद करती है। कई महिलाओं ने बताया कि कैसे वो पीएम का स्वागत करेंगी। इस बीच बीजेपी का समर्थन करने वाले कुछ लोगों ने कहा इस बार एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहेगा और पीएम मोदी का नारा पूरा होगा।

पीएम मोदी ने रविवार के दिन बिहार में रोड शो करने से पहले पश्चिम बंगाल में कई रैलियां कीं। यहां उन्होंने ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल के लोगों को पांच गारंटियां भी दीं।

लालू ने कसा तंज

प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो से पहले लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि आखिरकार बिहार की जनता उन्हें रोड पर ले ही आई। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं और 2019 में बीजेपी ने यहां जेडीयू के साथ मिलकर 33 सीटें हासिल की थीं। इस बार भी दोनों दल साथ हैं, लेकिन आरजेडी पहले से ज्यादा मजबूत है और एनडीए गठबंधन के लिए पुराना प्रदर्शन दोहराना आसान नहीं होगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान होगा। इनमें दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसरहाय, उजियारपुर और मुंगेर की सीट शामिल हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending