Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

समाधान हेल्पलाइन की शिकायतों पर बेमेतरा पुलिस द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा: बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है।

एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना साजा क्षेत्र के ग्राम सोमईकला में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है।

समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना बेरला प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले ने दिनांक 14.06.2023 को थाना साजा स्टाफ के साथ ग्राम सोमाईकला में पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अपने चखना दुकान के पास लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी बली वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 52 साल साकिन सोमईकला एवं दाऊलाल साहू पिता मेहत्तर साहू उम्र 40 साल साकिन सोमईकला थाना साजा जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा 36(c) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना साजा स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी को बढ़त पर बोले अरुण साव, कमल खिलने वाला है

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है…यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं…”

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों में भाजपा को बढ़त

Published

on

SHARE THIS

 छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना जारी है. यहां 7 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक के आए रुझानों में तीनों सीटों पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है.

बेमेतरा विधानसभा सीट से भाजपा के दीपेश साहू 3,133 वोटों से लीड पर है, साजा सीट से ईश्वर साहू 4,100 वोटों से आगे है और नवागढ़ सीट से दयाल दास बघेल 5,300 मतों से आगे चल रहे हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे है. फ़िलहाल मतगणना जारी है.

इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश में चल रहे रूझान पर उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending