Connect with us

खेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया

Published

on

SHARE THIS

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच इस सीजन का 45वां मुकाबला खेला गया। इस सीजन अभी तक गुजरात और आरसीबी दोनों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। विल जैक्स ने 100 रनों और विराट कोहली ने 70 रनों की पारियां खेली।

 

SHARE THIS

खेल

IPL 2024 के बीच KKR के खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा एक्शन, सुना दी ये सजा

Published

on

SHARE THIS

आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई ने एक और बड़ा फैसला लिया है। आईपीएल के इस सीजन में बीसीसीआई ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक और केकेआर के खिलाड़ी पर एक्शन लिया है। इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया था, जिसके चलते बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को सजा सुनाई है।

KKR के खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा एक्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स के रमनदीप सिंह पर शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रमनदीप ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

मुंबई के खिलाफ खेली मैच विनिंग पारी 

रमनदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 8 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए थे। उन्होंने टीम को आखिरी के ओवर्स में रन बनाकर दिए जो जीत के लिए निर्णायक साबित हुए। लेकिन उन्होंने इस मैच में आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया, जिसके चलते बीसीसीआई ने ये एक्शन लिया है।

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल 

बारिश के चलते 16-16 ओवर के खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी और 18 रनों से ये मुकाबले हार गई। ये इस सीजन में मुंबई की 9वीं हार है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

रोहित-बुमराह ने उठाए हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल..

Published

on

SHARE THIS

आखिर चार साल के अंदर दूसरी बार मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 10वें नंबर पर रहते हुए सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थी. अब नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में भी टीम की यही दशा हुई है. इसके साथ ही अब टीम में मनमुटाव की खबरें आने लगी हैं. ऐसी ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक मैच में मुंबई की हार के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक की कप्तानी में टीम को चलाने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया और मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की.हार्दिक पंड्या को इस सीजन से पहले ही मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था. उन्हें ये जिम्मेदारी दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर दी गई थी, जिन्होंने फ्रेंचाइजी को 5 बार चैंपियन बनाया था. हार्दिक को अचानक इस तरह कप्तान बनाए जाने के बाद से ही मुंबई इंडियंस और रोहित के फैंस भड़के हुए थे और उन्होंने पूरे आईपीएल सीजन के दौरान हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध भी दर्ज कराया.

रोहित-सूर्या-बुमराह ने की शिकायत?

इन सबके बीच टूर्नामेंट में लगातार टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा, खुद कप्तान हार्दिक कुछ खास नहीं कर सके. मैदान में हार्दिक के कई फैसलों ने हर किसी को हैरान किया. कि टीम के कई सीनियर सदस्यों ने टीम मैनेजमेंट से कहा है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी के तरीकों के चलते ड्रेसिंग रूम में उत्साह नहीं है.रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के एक मैच के बाद खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की मुलाकात हुई, जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के सबसे सीनियर सदस्य भी थे. इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन की वजहों को कोचिंग स्टाफ के सामने रखा. वहीं मीटिंग के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों से एक-एक कर अलग से भी मिला गया और वहां भी ऐसी बातें सामने आईं.

क्या बोले टीम के अधिकारी?

हालांकि रिपोर्ट में मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि टीम में लीडरशिप को लेकर कोई संकट नहीं है. इस अधिकारी ने दावा किया कि टीम लंबे वक्त से रोहित की कप्तानी के स्टाइल में खेलने की आदी थी और ऐसे में बदलाव के बाद नए कप्तान के तरीकों के साथ मेल खाने में वक्त लग रहा है जो दुनियाभर में अक्सर टीमों में देखा जाता रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

बजरंग पूनिया को UWW ने किया सस्पेंड, डोप टेस्ट देने से किया था मना

Published

on

SHARE THIS

भारतीय रेसलर खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को डोप टेस्ट देने से मना करने की वजह से सस्पेंड का सामना करना पड़ा है। कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने उन्हें इस साल के अंत तक सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने बजरंग को निलंबित किया था, जिसके बाद अब यूडब्ल्यूडब्ल्यू का भी ये फैसला सामने आया है। नाडा ने बजरंग पर सस्पेंड का फैसला 23 अप्रैल को दिया था, जिसमें उन्हें रहने के स्थान संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया गया था। वहीं नाडा के सस्पेंड के बाद भी भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बजरंग को विदेश में ट्रेनिंग करने के लिए उसके खर्चे के तौर पर 9 लाख रुपए स्वीकृत किए थे, जिसपर सभी को काफी हैरानी भी हुई थी।

बजरंग ने कहा कि उन्होंने नहीं किया था डोप टेस्ट देने से मना

बजरंग पूनिया को नाडा द्वारा सस्पेंड किए जाने को लेकर उन्होंने अपने बयान जो पीटीआई में आया उसमें अपने बचाव में कहा कि उन्होंने कभी डोप टेस्ट के लिए नमूना देने से मना नहीं किया था, लेकिन डोप नियंत्रण अधिकारी से सिर्फ इतना पूछा था कि टेस्ट के लिए लाई गई किट एक्सपायर्ड किट क्यों है। वहीं यूडब्ल्यूडब्ल्यू की तरफ से आए सस्पेंड ऑर्डर को लेकर बजरंग ने बताया कि उन्हें इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। बजरंग ने हालांकि ये पुष्टि की है कि  उनका वकील नाडा को इस सस्पेंड पर जवाब देगा। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि साइ ने इसे स्वीकृति दे दी। मैंने असल में अपनी योजना रद्द कर दी है। मैं अब ट्रेनिंग के लिए कहीं नहीं जा रहा हूं।

35 दिन की ट्रेनिंग के लिए जाने वाले थे बजरंग पूनिया

अपने कुश्ती की ट्रेनिंग के लिए बजरंग पूनिया पहले 35 दिन की ट्रेनिंग के लिए 24 अप्रैल को जाने वाले थे लेकिन एमओसी मीटिंग के बाद उन्होंने अपने प्लान को बदल दिया था जिसके वह 28 मई को रवाना होते। भारत को इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में 67 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ओलंपिक कोटा हासिल नहीं हुआ है। वहीं बजरंग पूनिया अब इस सस्पेंड ऑर्डर के बाद ओलंपिक के लिए होने वाले ट्रायल्स में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में भारत के लिए भी ये एक बड़ा झटका पेरिस ओलंपिक को लेकर माना जा रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending