Connect with us

खेल

KKR की जीत के बाद शाहरुख खान ने जीता फैंस का दिल, हारने वाले खिलाड़ियों का ऐसे बढ़ाया हौसला

Published

on

SHARE THIS

शाहरुख खान हमेशा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस बार किंग खान कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत को लेकर छाए हुए हैं। 3 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हरा दिया। KKR की जीत के बाद मैदान पर शाहरुख खान को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते देखा गया। सोशल मीडिया पर किंग खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शाहरुख खान की इस वायरल वीडियो ने पैंस का दिल जीत लिया है।

शाहरुख खान ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

बॉक्स ऑफिस के बादशाह हमेशा भारतीय खिलाड़ियों को स्पोर्ट करते नजर आते हैं। वहीं अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की जीत के बाद किंग खान एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुके हैं। ‘जवान’ एक्टर अक्सर मैदान पर अपनी टीम को सपोर्ट करते नजर आते हैं। हालांकि, मैच के बाद वह दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत करते और अच्छा समय बिताते नजर आए। शाहरुख खान वायरल हो रहे इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाड़ियों संग मस्ती करते देखा गया। शाहरुख खान को हारने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए और उनसे बातें करते भी देखा गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी बाजी

वायरल वीडियो में, शाहरुख खान विशाखापट्टनम में केकेआर बनाम डीसी मैच के बाद कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा के अलावा बाकी खिलाड़ियों की सराहना करते नजर आ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मैच में केकेआर की टीम ने 272 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 166 रनों पर ऑलआउट हो गई और दिल्ली की टीम को 106 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।

शाहरुख खान की आखिरी हिट फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान हाल ही में फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे सितारे भी नजर आए थे।

SHARE THIS

खेल

नीरज चोपड़ा ने लिया बड़ा फैसला, तीन बार के ओलंपिक चैंपियन को बनाया अपना कोच

Published

on

SHARE THIS

भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा जिन्होंने इसी साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था अब उन्होंने आगामी नए सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। नीरज ने अपने नए कोच के तौर पर चेक गणराज्य के जान जेलेजनी को चुना है। इसके अलावा जेलेजनी तीन बार ओलंपिक में मेडल जीतने में भी कामयाब हुए हैं। इसके अलावा जेलेजनी तीन बार वर्ल्ड टाइटल भी जीतने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनके नाम 98.48 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है।

जेलेजनी को आधुनिक युग का महान जैवलिन एथलीट माना जाता है

नीरज चोपड़ा के लिए इससे पहले जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज़ उनके निजी कोच की भूमिका को अदा कर रहे थे। वही जान जेलेजनी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 1992, 1996 और 2000 में हुए ओलंपिक गेम्स में पदक जीता है। वहीं साल 1993, 1995 और 2001 में वह विश्व खिताब जीतने में कामयाब हुए हैं। जेलेजनी को आधुनिक युग का महान जैवलिन थ्रो खिलाड़ी के तौर पर पहचाना जाता है। वहीं नीरज चोपड़ा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जहां सिल्वर मेडल जीता तो वहीं उससे पहले वह टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए थे।

मैं जान के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं

जान जेलेजनी को अपना कोच बनाने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने बयान में भी इस खुशी को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से उनकी टेक्निक और सटीकता का फैन रहा हूं, मैंने उनके काफी वीडियो देखें हैं। वह कई सालों तक इस खेल के अपने शिखर पर रहे हैं, उनके पास काफी अनुभव है। अब जब मैं अपने करियर के अगले चरण में बढ़ रहा हूं तो ऐसे में जान का साथ मिलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है और मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक भी हूं। वहीं जेलेजनी ने भी नीरज का कोच बनने को लेकर कहा कि मैंने कई सालों पहले कह दिया था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं और अगर मुझे चेक गणराज्य के बाहर किसी खिलाड़ी को कोचिंग देनी हो तो मेरी पहली पसंद नीरज ही थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

शिखर धवन की जिंदगी में आई नई लड़की, क्या करने वाले हैं फिर से शादी…

Published

on

SHARE THIS

क्या शिखर धवन फिर से किसी के प्यार में हैं? क्या धवन दूसरी शादी करने वाले हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि जो तस्वीरें सामने आई है, वो इसी ओर इशारा कर रही है. शिखर धवन नई लड़की के साथ कैमरे में कैद हुए हैं. उन्हें उस मिस्ट्री गर्ल के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. वो लड़की कौन है और उसका धवन के साथ क्या कनेक्शन है, इस बारे में भले ही अभी कुछ आधिकारिक नहीं है. लेकिन, इसके बहुत हद तक आसार लग रहे हैं कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर की लाइफ में कुछ तो नया चल रहा है.

गब्बर को फिर से हुआ है प्यार

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Published

on

SHARE THIS

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। जहां टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने काफी खराब प्रदर्शन किया। इसी बीच टीम इंडिया के लिए खेल चुके एक स्टार विकेटकीपर ने अचानक से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने काफी लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेला है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऋद्धिमान साहा हैं। ऋद्धिमान साहा ने ऐलान किया है कि वह क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।

कैसा रहा करियर

ऋद्धिमान साहा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2010 से लेकर साल 2021 तक 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9 वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया है। हालांकि उन्हें कभी भी टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिल सका। ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए। वहीं 117 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वनडे में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे के 9 मैचों में सिर्फ 41 रन ही बनाए थे। हालांकि उनका आईपीएल करियर काफी कमाल का रहा।

ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में पांच टीमों के लिए खेला। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है। उन्होंने इन पांचों टीमों के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल में उन्होंने 170 मैचों में 2934 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 127.56 का रहा है। साहा घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम के लिए खेलते हैं। इस वक्त वह रणजी में हिस्सा ले रहे हैं। जोकि उनका आखिरी टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वह आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

अपने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान

साहा ने कहा कि क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है। रिटायरमेंट से पहले मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का धन्यवाद, आपका समर्थन बहुत मायने रखता है। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं…”

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending