Connect with us

देश-विदेश

साथ आ गए सिद्धारमैया-शिवकुमार…अब ऑल इज वेल? इस फोटो ने दिला दी पायलट-गहलोत, कमलनाथ-सिंधिया की याद

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली: पांच दिनों से चल रहे कर्नाटक कांग्रेस के सियासी नाटक का आज अंतिम दिन है। अब कांग्रेस की वो प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है जिसका इंतज़ार पिछले पांच दिन से हो रहा था। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। आधी रात सिद्धारमैया के नाम पर डीके शिवकुमार ने अपनी सहमति दे दी थी इसके बाद आज दोनों केसी वेणुगोपाल के घर पर पहुंचे। वहां ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार एक कार में सवार होकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे। खरगे के साथ दोनों की तस्वीर रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट की है।

आज सामने आई सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की फोटो ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की याद दिला दी। तब भी राजस्थान और मध्य प्रदेश कांग्रेस सीएम की कुर्सी को लेकर लंबी खींचतान चली थी। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार थे तो एमपी में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया। लेकिन उस वक्त भी मेहनत की बजाय कांग्रेस हाईकमान ने अनुभव को तवज्जो दी थी।

बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे तो पार्टी को समय-समय पर संकट से उबारने वाले डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बाद अब बेंगलुरु में सिद्धारमैया खेमें में जहां जश्न है वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को चार दिनों की रस्सा कस्सी के बाद हाईकमान के आगे सरेंडर करना पड़ा।

कर्नाटक सीएम का फैसला कांग्रेस हाईकमान के लिए बहुत मुश्किल भरा था। नतीजों के बाद पल पल बदलते समीकरण के बीच कर्नाटक के कुर्सी के किस्से आगे बढ़ते रहे और डीके शिवकुमार की मेहनत पर सिद्धारमैया का अनुभव भारी पड़ गया।बता दें कि राहुल गांधी ने ऑब्जर्वर्स से सभी विधायकों से वन-टु-वन बात करने को कहा था। सूत्रों की मानें तो इनमें 80 से ज्यादा विधायकों ने सिद्धारमैया के फेवर में वोट किया था जाहिर है हाईकमान ने उसी इनपुट के आधार पर ये फैसला लिया है।

SHARE THIS

देश-विदेश

राम लला के लिए तैयार हुआ सबसे खास वस्त्र, इसमें सोना-चांदी भी जड़ा गया

Published

on

SHARE THIS

17 अप्रैल को राम नवमी का त्यौहार मनाया जाएगा। अयोध्या में राम जन्मोत्सव की खास तैयारी की गई है। दरअसल, राम मंदिर के निर्माण के बाद यह पहली बार होगा जब राम नवमी का उत्सव मनाया जाएगा। राम नवमी देखने के लिए दूर-दराज से भक्तगण जुट रहे हैं। हर कोई अपने रघुनंदन को उनके जन्मोत्सव पर अपने राज महल में देखने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में राम नवमी के पावन अवसर पर राम लला के लिए खास वस्त्र तैयार किए गए, जिन्हें उनके जन्मोत्सव के मौके पर पहनाया जाएगा।

राम लला के वस्त्र की खासियत 

इस बार पूरी दुनिया की नजर अयोध्या के राम मंदिर पर रहेगी। नए राम मंदिर में राम नवमी का पर्व बेहद ही खास तरीके से मनाया जाएगा। कौशल्या नंदन के लिए एक ऐसा वस्त्र बनाया गया है जिसमें राम लला को देखकर हर कोई मोहित हो जाएगा। डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने खासतौर से राम नवमी के लिए प्रभु श्री राम के लिए वस्त्र तैयार किए हैं। राम लला के वस्त्रों में सोने-चांदी के तार से कढ़ाई की गई है। पीतांबर और पिंक कलर के ये वस्त्र खादी सिल्क के बने हैं। भगवान की , धोती, दो पटुका अंग वस्त्र  भगवान के दो रुमाल तैयार कराए गए हैं।

राम नवमी के दिन राम लला का होगा सूर्य तिलक 

राम नवमी परभ गवान राम की मूर्ति के मस्तिष्क पर दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक होगा। इस समय कई योग का संयोग बन रहा है। कहा जा रहा है कि जिस समय सूर्य तिलक होगा उस समयगजकेसरी, पारिजात, अमला,  केदार,  काहल, वाशि, सरल, रवियोग और शुभ योग बनेगा।

राम नवमी के दिन इन मंत्रों का करें जाप

  • श्री रामचन्द्राय नमः
  • सीता राम, सीता राम
  • जय सिया राम, जय सिया राम
  • नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट। लोचन निजपद जंत्रित जाहि प्राण केहि बाट।।
  • श्री राम जय राम जय जय राम
  • ‘ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम।
  • ‘राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।’
  • नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट। लोचन निजपद जंत्रित जाहि प्राण केहि बाट।।
  • श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः।।’

 

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

UPSC CSE 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने मारी बाजी; देखें टॉपर्स लिस्ट

Published

on

SHARE THIS

यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के अंतिम परिणाम को घोषित कर दिया है। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सीएसई परिणाम 2023 को चेक व डाउलोड कर सकते हैं।

UPSC CSE 2023  के फाइनल परिणाम को कैसे करें चेक

उम्मीदवार रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
  • अब अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।

टॉप 5 टॉपर्स के नाम 

  1. पहले पायदान पर नाम आता है आदित्य श्रीवास्त का
  2. दूसरे स्थान पर हैं अनिमेष प्रधान का
  3. तीसरे स्थान पर डोनुरु अनन्या रेड्डी का नाम है
  4. चौथे पायदान पर पी के सिद्धार्थ रामकुमार हैं
  5. पांचवे स्थान पर रुहानी का नाम है

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिले डेटा के अनुसार नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें, 347 सामान्य वर्ग से हैं, 115 ईडब्ल्यूएस से हैं, 303 ओबीसी हैं, 165 एससी हैं और 86 एसटी हैं। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं।

बता दें कि 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को आयोजित परीक्षाओं के लिए यूपीएससी सीएसई मुख्य परिणाम 2023 को 3 दिसंबर को घोषित किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाने वाले कुल 14,624 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

एक्टिंग की दुनिया छोड़ IAS ऑफिसर बनीं यह मशहूर एक्ट्रेस, कई हिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम

Published

on

SHARE THIS

फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा नाम ग्लैमर वर्ल्ड है, जिसकी चकाचौंध देखकर कोई भी खींचा चला आता है। कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए अच्छी-खासी नौकरी तक को ठुकरा दिया है। लेकिन आपको जानकर हैरान होगी की एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया को छोड़ दिया। ये एक्ट्रेस कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जानिए आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस जो अब IAS ऑफिसर बन गई हैं।

कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

हम जिस एक्ट्रेस की बात करे रहे हैं वो कन्नड़ एक्ट्रेस एच एस कीर्थाना हैं। कीर्थाना ने बतौर बाल कलाकार कई सीरियल और फिल्मों में किया है। कीर्थाना ‘गंगा- यमुना’,’उपेन्द्र’, ‘सर्किल इंस्पेक्टर’, ‘लेडी कमीश्नर’,’जनानी’, ‘कनूर हेग्गादती’, ‘ओ मल्लिगे’, ‘हब्बा’, ‘डोर’, ‘सिम्हाद्री’,और ‘पुटानी एजेंट’ समेत कई टीवी सीरियल्स में बतौर बाल कलाकार दिखाई दीं। हालांकि, जब वह बड़ी हुईं, तो उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया और यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं।

IAS ऑफिसर बनने के लिए की कड़ी मेहनत

लेकिन एच एस कीर्थाना के लिए एक्ट्रेस बनने से लेकर IAS ऑफिसर बनने तक का सफर आसान नहीं था। वह पहले अटेंप्ट में परीक्षा पास नहीं कर पाईं लेकिन एचएस कीर्तना ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखी और आखिर में छठे अटेंप्ट में, उन्होंने एआईआर 167 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की और अपने पहले अटेंप्ट में कर्नाटक के मांड्या जिले में सहायक आयुक्त का पद प्राप्त किया। वहीं एचएस कीर्तना आईएएस अधिकारी बनने से पहले साल 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल हुईं थीं और सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। इस एग्जाम को पास करने के बाद, उन्होंने दो साल तक KAS अधिकारी के रूप में काम किया और अंत में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर कर वो  IAS ऑफिसर बन गईं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending