Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

SP ने किया 4 आरक्षकों को किया निलंबित

Published

on

SHARE THIS

जगदलपुर :  एसपी ने रक्षित केंद्र जगदलपुर का अचानक निरीक्षण करने के साथ ही वहां मौजूद रजिस्टर को भी चेक किया गया, जहां लापरवाही को देखते हुए तत्काल एमटीओ सहित 4 आरक्षक को निलंबित कर दिया। जगदलपुर चारों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप था।विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने ये कार्रवाई की है। लापरवाही पर SP ने बड़ी कर्रवाई की है। एमटीओ सहित 4 आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। SP ने दो टूक कहा है कि जिले भर के पुलिसवाले अपनी जवाबदारी गंभीरता से निभाएं।बस्तर एसपी ने दो दिन पहले पुलिस लाइन में एमटीओ शाखा पहुंचे थे।

यहां कामों के लिए रखे गए रजिस्टर मेंटेन नहीं मिले। वहीं गड़बड़ी की आंशका मिली थी। इसके बाद एसपी ने एमटीओ और चार आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने रक्षित केंद्र जगदलपुर का अचानक निरीक्षण करने के साथ ही वहां मौजूद रजिस्टर को भी चेक किया गया, जहां लापरवाही को देखते हुए तत्काल एमटीओ सहित 4 आरक्षक को निलंबित कर दिया। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि लगातार रक्षित केंद्र के एमटीओ के साथ ही अन्य 4 आरक्षकों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते अचानक से एमटीओ शाखा का निरीक्षण करने के दौरान रजिस्टर में काफी गड़बड़ी देखी गई, साथ ही रजिस्टर को मेंटेनेंस भी नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते एमटीओ के साथ ही वहां कार्यरत 4 आरक्षकों को भी सस्पेंड कर दिया गया, साथ ही मामलों की जांच की जा रही है।

 

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री अरुण साव पीडब्लूडी, पीएचई और नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा

Published

on

SHARE THIS

 

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों,रायगढ़ :  उप मुख्यमंत्री अरुण साव 25 जून को अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। श्री साव 25 जून को सवेरे साढ़े नौ बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर एक बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। वे दोपहर दो बजे रायगढ़ कलेक्टोरेट में लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।  उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर 03.10 बजे रायगढ़ में आपातकाल स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम साढ़े चार बजे रायगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। श्री साव शाम साढ़े पांच बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रात नौ बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जिले में 77 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

Published

on

SHARE THIS

 

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों,रायगढ़ : चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 24 जून तक 77 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 3.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 147 मिली मीटर, पुसौर में 151, खरसिया में 67.1, घरघोड़ा में 75.5, तमनार में 34.5, लैलूंगा में 70.8, मुकडेगा में 100, धरमजयगढ़ में 18.3, छाल में 84.2 एवं कापू में 22 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी के 5 हजार से अधिक बच्चों का स्कूल में होगा दाखिला

Published

on

SHARE THIS

 

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों,रायगढ़ :  कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के 6 वर्ष पूर्ण करने वाले 5397 बालक-बालिकाओं को शाला में प्रवेश कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले के 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है तथा जिले के 805 आंगनबाड़ी केन्द्र के 5 से 6 वर्ष के बच्चों को पास के स्कूल शिक्षकों के माध्यम से बालवाड़ी में प्रवेश कराया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों की सूची तैयार की गई है तथा स्कूल खुलते ही बच्चों को पास के स्कूलों में दाखिल कराये जायेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending