खेल
*T20 के इतिहास में भारत पहली बार 5 मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा*
ऑकलैंड। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों का आगाज 24 जनवरी से होने जा रहा है। टी20 के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। माना जा रहा है कि यह मुकाबला मेहमान टीम के लिए कड़ा होगा। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा।
मध्यक्रम का टेस्ट होना बाकी : भारत का शीर्ष क्रम तो टॉप फॉर्म में है लेकिन उसका मध्य क्रम अभी तक पूरी तरह टेस्ट नहीं हो पाया है। सीरीज में ऐसे मौके आएंगे जो मध्य क्रम का टेस्ट करेंगे और इस परीक्षा में पास होने वाले खिलाड़ी ही विश्व कप टीम में जगह बना पाएंगे।
शिखर धवन के चोटिल होने का झटका : टीम इंडिया घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंची है, जहां उसे कड़ी चुनौती से जूझना पड़ेगा। हालांकि भारतीय टीम को यह दौरा शुरू होने से पहले बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर हो जाने से गहरा झटका लगा है। शिखर की जगह टीम में युवा आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।
ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी : भारतीय टीम में इस समय सबसे दिलचस्प स्थिति विकेटकीपर को लेकर है। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल टीम से बाहर हैं और रेस से भी बाहर हैं लेकिन सैमसन को इस सीरीज में मौका मिलना ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी है।
विराट कोहली का खुलासा : ओपनर लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत के चोटिल होने के बाद कीपिंग के लिए मौका मिलने पर विकेट के पीछे खुद को साबित किया है और पहले टी-20 की पूर्वसंध्या पर कप्तान विराट ने संकेत दिया है कि राहुल को आगे भी टी-20 में विकेटकीपिंग में मौका देने के लिए विचार किया जाएगा ताकि टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाया जा सके।
भारत 11 में से सिर्फ 3 टी20 मैच जीत सका : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ हालांकि रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 11 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विराट एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में छाप छोड़ना चाहेगी।
खेल
पाकिस्तान क्रिकेट ने इस बड़े खिलाड़ी ने सिर्फ 31 की उम्र में अचानक लिया संन्यास..
पाकिस्तान के फैंस अभी बाबर आजम के कप्तानी पद छोड़ने के झटके से उबरे भी नहीं थे कि अब उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान के एक बेहतरीन गेंदबाज ने अचानक अपने ही देश के क्रिकेट से नाता तोड़ दिया है. बात हो रही है अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर की जिन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेंगे. वो पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेंगे. यहां दिलचस्प बात ये है कि उस्मान कादिर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहीं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की बात नहीं लिखी है. उन्होंने बस पाकिस्तानी क्रिकेट से अपना नाता तोड़ा है.
उस्मान कादिर का प्रदर्शन
उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए 25 टी20 और एक वनडे मैच खेला है. उस्मान ने 25 टी20 मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.95 रन प्रति ओवर रहा. वहीं वनडे में उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला. उस्मान कादिर वनडे टीम से 3 साल से भी ज्यादा वक्त से बाहर थे. वहीं टी20 में उन्हें पिछले एक साल से मौका नहीं मिला था, मुमकिन है कि उस्मान ने इसीलिए ये फैसला लिया हो. उस्मान कादिर हाल ही में हुए चैंपियंस कप में भी खेले जिसमें उन्होंने दो मैचों में चार विकेट हासिल किए.
उस्मान कादिर का करियर
उस्मान कादिर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि पाकिस्तान को एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जिताना रही. साल 2010 में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. उस्मान कादिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए थे जहां उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड क्रिकेट क्लब के लिए काफी क्रिकेट खेला. सितंबर 2018 में उन्होंने बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. 26 सितंबर 2018 के लिए उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए भी डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की. हालांकि इसके बाद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सेलेक्ट किया. वो बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम में सेलेक्ट हुए. इसके बाद उस्मान कादिर पाकिस्तान के लिए ही खेलने लगे. उनका प्रदर्शन भी ठीक ही रहा लेकिन पिछले एक साल से वो टीम में सेलेक्ट नहीं हो पा रहे थे और अंत में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ लिया.
खेल
बाबर आजम के बाद कौन होगा पाकिस्तान टीम का कप्तान? इस खिलाड़ी के नाम पर हो रही चर्चा..
2 अक्टूबर 2024:- पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, जो बाबर के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था। हालांकि बाबर ने अपनी पोस्ट में बताया कि खुद के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए उनको ये फैसला लेना पड़ा है। हालांकि अब इस बात की चर्चा तेज होने लगी है कि आखिर पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का अगला कप्तान कौन होगा? जिसको लेकर अक खिलाड़ी का नाम सामने निकलकर आ रहा है।
मोहम्मद रिजवान हो सकते हैं नए कप्तान
पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम अब पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट के नए कप्तान के रूप में सामने निकलकर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान से इस बारे में बातचीत करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान टीम के कोच चाहते हैं कि बाबर आजम वनडे टीम के कप्तान बने रहे। दूसरी तरफ रिजवान को पाकिस्तान में खेले गए चैंपियंस कप में कप्तानी करते हुए देखा गया था।वहीं बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि बाबर को टी20 विश्व कप 2024 के बाद से साथी खिलाड़ियों के साथ अलगाव महसूस होने लगा था। जिसके चलते उनको कप्तानी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा है। इतना ही नहीं बाबर को ये भी महसूस होने लगा था कि उनको टीम में कम आंका जाने लगा था। बता दें, बाबर को टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन बाबर दोबारा कप्तान बनना नहीं चाहते थे। लेकिन परिवार के कहने पर उन्होंने फिर से कप्तानी करने का फैसला किया था। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन विश्व कप में बेहद खराब रहा था। टीम पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
खेल
IND vs BAN: कानपुर में ऐतिहासिक जीत के साथ टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से दी मात
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिए है। बारिश की वजह से ढाई दिन का खेल धूल जाने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था की मैच बेनतीजा रह जाएगा। लेकिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए मैच को नतीजे की तरफ मोड़ दिया।
कानपुर टेस्ट में भारत ने जो खेल दिखाया है उससे साफ पता चलता है कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वो मुकाबला जीता है, जो ड्रॉ की तरफ जा रहा था। बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करके भारत ने WTC के फाइनल में पहुंचने की अपनी राह आसान कर ली है। 2-0 से सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बना लिया है।
भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
कानपुर टेस्ट में पहले दिन का खेल भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल धुलने के बाद जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकलेगा, लेकिन भारत ने असंभव को संभव करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। विरोधी टीम को भी यह अंदाजा नहीं हुआ होगा कि वह इस ड्रॉ होते हुए मुकाबले में हार जाएंगे। लेकिन भारत के आक्रामक खेल ने सबको चौंका दिया।
यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक
इतना ही नहीं भारत की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में भी भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 72 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह दूसरी पारी में 51 रन बनाकर आउट हो गए।
कानपुर टेस्ट में रिकॉर्ड की झड़ी
कानपुर टेस्ट में भारत ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। भारत ने कानपुर टेस्ट में 10.1 ओवर में 100 रन बोर्ड पर लगा दिए। इससे पहले टीम इंडिया ने यह कारनामा 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जब टीम ने 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे। वहीं 2001 के बाद से ही कोई दूसरी टीम यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है। 2001 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 13.1 ओवर में 100 रन बनाए थे।
इसके अलावा टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी में छक्कों की बारिश की थी। जिसके साथ ही भारत के नाम रिकॉर्ड भी बना गया था। भारत एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला देश बन गया है।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान महिला श्रोताओं के गले से सोने के जेवरात पार मचा अफरातफरी
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की धरना रैली जशपुर में जैन सैलाभ…..
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अवैध उत्खनन कर ब्लास्टिंग…जल, जंगल व जमीन का हो रहा नुकसान…ठेकेदार द्वारा उस स्थान पर निवासरत कोरवा परिवार को हट जाने को किया जा रहा प्रताड़ित…कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन…
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कलयुगी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज के लिए पिता को टांगी से काट डाला: पैसे मांगने पर नहीं मिला तो कर दी हत्या, गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यदि समय पर सड़क नहीं बनी तो प्रदर्शन कारी ग्रामीणों के साथ मैं बैठूंगा :विधायक अग्रवाल
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार