Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

श्री सिद्ध बाबा धाम के प्रणेता मनोज कक्कड़ को नगर वासियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Published

on

SHARE THIS

मनेन्द्रगढ़  : सिद्ध बाबा धाम का जो काम अभी रह गया है उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं रहेगी. जब जब सिद्ध बाबा धाम का नाम लोगों की जुबान पर आएगा उसके साथ ही लोगों को स्वर्गीय मनोज कक्कड़ की भी याद जरूर आएगी. सिद्ध बाबा पहाड़ पर केदारनाथ शैली का मंदिर बनाकर मनोज युगों- युगों के लिए अमर हो गए.उक्त बातें राजस्थान भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कही. सिद्ध बाबा धाम के प्रणेता मनोज कक्कड़ का बीते 7 मार्च को निधन हो गया जिसके बाद महाशिवरात्रि के दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया. सभी नगर वासियों एवं सिद्ध बाबा सेवा समिति की ओर से राजस्थान भवन में स्व. मनोज कक्कड की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम ओम प्रकाश कक्कड, राकेश कक्कड, राजेश कक्कड, आशीष कक्कड ने स्व. मनोज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की.इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो, अधि. रमेश सिंह, पंकज जैन संचेती, कौशल अरोरा, जसवीर सिंह आजाद, राजकुमार जैन,गुरमीत सिंह,जिलाध्यक्ष एम सी बी कांग्रेस कमेटी,अशोक श्रीवास्तव रितेश जैन, चंद्रकांत चावड़ा, इंजिनियर वसंत जायसवाल, विकास श्रीवास्तव, संजीव ताम्रकार, पवन फरमानिया, श्रीकांत पांडे, कृष्ण मुरारी तिवारी नपा उपाध्याय, सरजू यादव नेता प्रतिपक्ष,अमित पोद्दार, राजेश शर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस,आशीष कक्कड समेत अन्य कई ने स्वर्गीय मनोज कक्कड़ के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि करते हुए अपने विचार रखे. इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि सिद्ध बाबा धाम के निर्माण का जो सपना स्वर्गीय मनोज देखा है उसे सभी के प्रयासों से पूरा करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं.

अपने जीवन काल में हम सभी को कुछ ऐसा काम करना चाहिए के लोग हमें याद रखें. स्व.मनोज ने जो शुरुआत की है वह हमेशा क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा देती रहेगी. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन रामचरित द्विवेदी ने किया. श्रद्धांजलि सभा में सिद्ध बाबा सेवा समिति के सदस्य अजय अग्रवाल, विकास श्रीवास्तव, पंकज कांत दुबे, नितिन गुप्ता अरविंद श्रीवास्तव,संदीप पुरी विमलेश अग्रवाल, अमित पोद्दार, समेत नारायण अग्रवाल,गिरधारी गुप्ता, अधिवक्ता रामनरेश पटेल आशीष अग्रवाल गिरधर जायसवाल चंटी अग्रवाल,शिव यादव, निरंजन मित्तल, योगेश अग्रवाल,प्रहलाद अग्रवाल,ज्ञानेश गुप्ता,सुशील सोनी,धनपत पतवार, राजेश जायसवाल, विश्वनाथ गुप्ता अरुण अग्रवाल बी एस मार्ट, जहीर खान, बाबू भाई,नारायण अग्रवाल समेत सैकड़ो की संख्या में नगर के गणमान्य जन्म मौजूद रहे.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

स्थानीय बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, मंत्री लखन लाल देवांगन ने लिया ये निर्णय

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमों सहित निजी प्रतिष्ठान को पत्र लिखकर बाहरी और स्थानीय श्रमिकों की जानकारी 7 दिवस के भीतर तलब की है. एसईसीएल के कोरबा, गेवरा, दीपका मुख्य महाप्रबंधक, बालको, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मंत्री देवांगन ने पत्र लिखा है. मंत्री लखन लाल देवांगन ने पत्र के माध्यम से कहा है कि स्थानीय बेरोजगारों के माध्यम से आए दिन शिकायतें आ रही है की स्थानीय बेरोजगारों की बजाय बाहरी लोगों की भर्ती की जा रही है.

जबकि स्थानीय लोगों को 70 फीसदी लेना है और बाहरी लोगों को 30 फीसदी लेना है. वर्तमान में सार्वजनिक उपक्रमों में नियोजित कई ठेका कंपनियों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा की जा रही है. जो की अनुचित है. मंत्री देवांगन ने सभी उपकर्मों से 7 दिन के भीतर स्थानीय और बाहरी श्रमिको की जानकारी मांगी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार की मंशा भी स्थानीय लोगों को काम पर रखने की है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

साहू समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का पदाधिकारियों ने किया सम्मान

Published

on

SHARE THIS


अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू :  बीते दिनों जारी हाई स्कूल परीक्षा के परिणामों के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में स्थान बनाने वाले साहू समाज के 3 विद्यार्थियों का सम्मान तहसील साहू समाज अर्जुन्दा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस उपलब्धि हासिल करने पर तहसील साहू संघ अर्जुन्दा के अध्यक्ष उमाशंकर साहू ने कहा कि आप सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से केवल आपका परिवार ही नहीं पूरा साहू समाज गौरवांवित है।ग्राम अर्जुन्दा के राहुल गंजीर ने प्रदेश में चौथा,बबिता साहू ने छठवां और हेमप्रज्ञा साहू के टॉप टेन में दसवां स्थान बनाने पर अर्जुदा तहसील साहू समाज के पदाधिकारीयों ने उनके निवास स्थान में पहुंचकर सम्मान किया। समाज प्रमुखों ने ऐसे होनहार बच्चों को समाज का गौरव बताया साथ ही आगे उच्च पढ़ाई के लिए मदद करने की बात कही।

शनिवार को साहू समाज के पदाधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। बबीता के पिता सुरेश साहू शिक्षक हैं माता गृहणी हैं। दादा हरि साहू क्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारी हैं ग्राम कोड़ेवा पहुंचने वाले साहू समाज के लोगों में अर्जुदा तहसील अध्यक्ष उमाशंकर साहू, सचिव रामनिवास साहू, कोषाध्यक्ष चुकेश्वर साहू, परीक्षेत्रीय अध्यक्ष देवधर साहू, विनय कुमार साहू, कमल किशोर साहू, गुंडरदेही तहसील अध्यक्ष मान सिंग सार्वा,हरिराम साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। समाज के लोगों ने शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जय दुर्गा राईस मिल में चावल की चोरी,मामला दर्ज…

Published

on

SHARE THIS

 

 

थाना क्षेत्र में चोरी मामलों का ग्राफ दिन -ब- दिन बढ़ता ही जा रहा है।

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : कुछ दिनों पहले स्व0 हरदेव दास अग्रवाल के पुराने राईस मिल से अज्ञात चोर लोहे के दरवाजे अन्य सामान ले उड़े। इसी तरह बिलासपुर मुख्य मार्ग कुंवरपुर में सचिलित एक सीमेंट छड़ की दुकान से पिछले दरवाजे का ताला तोड कर गल्ले में रखे नगदी 1 लाख 70 हजार रुपए अज्ञात चोर ले गए थे। अफसोस पूर्व के सभी चोरी कांड में शरीक अज्ञात चोर पुलिस पकड़ से बाहर रही है। हालिया स्थानीय हनुमान मंदिर तक को चोरों ने नहीं बख्शा

भगवान हनुमान जी के सिर में लगे चांदी के मुकुट, हांथ के कड़े तकरीबन 70 हजार को चोरी कर ले जाया गया हनुमान मंदिर चोरी कांड में लखनपुर पुलिस ने तीन आरोपीयों को गिरफतार कर कारागार भेज दिया है। लेकिन एरिया में चोरी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

इसी फेहरिस्त में 12 मई के दरमियानी रात एक बार फिर अज्ञात चोरों ने ग्राम जूनाडीह स्थित जय दुर्गा राईस मिल में धावा बोला तथा गोदाम में रखे चावल को चोरी करने का साहस किया।

राईस मिल के मालिक राजेंद्र अग्रवाल ने बताया 13 मई दिन सोमवार की अलसुबह जब राईस मिल कर्मी राइस मिल में पहुंचे तो देखा कि चावल की एक बोरी बाहर पड़ी हुई है तथा बोरी के पास एक बंदा आशिक राम आ0 दरोग़ा राम साकिन ग्राम झाडीपुर अपने मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स सीजी 15 सीएफ 6134 के साथ खड़ा है। मिल के कारिंदे भूवनेश्वर राम, ट्रक चालक शिवराज तथा मनोज ने युवक से चावल बोरी तथा उसके खुद के मौजूदगी के बारे में पूछताछ किया तो युवक मोटरसाइकिल छोड़ कर वहां से भाग निकला। मिल कर्मियों को संदेह हुआ। मिल के पिछले हिस्से में जाकर देखा दिवाल फांद कर गोदाम से चावल की बोरी निकाली गई थी। लेकिन मिल कर्मियों को इस बात की हैरानी हुई कि 60 किलो ग्राम वजन वाले बोरी को एक व्यक्ति कैसे उठा कर मेन गेट तक ले गया होगा। जबकि 08 बोरी चावल गोदाम से निकाला गया है।अंदाजा लगाया गया कि गोदाम में रखे चावल चोरी करने में एक नहीं बल्कि तीन चार व्यक्ति शामिल रहे होंगे। लिहाजा सबने मिलकर

चोरी करने कोशिश किया होगा। इतिफाकन समय पर मिल कर्मियों के पहुंच जाने कारण चावल की चोरी नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि बीच-बीच में अक्सर मिल से चावल की चोरी होती रही है। अब जाकर चांवल चोरी होने के रहस्य का पर्दाफाश हुआ है।

मिल कर्मियों के सूचना पर मिल मालिक वैभव अग्रवाल तथा पियुष अग्रवाल ने चोरी कर बाहर निकाले गये चावल का तस्दीक किया ।पाया कि चावल मिल गोदाम से ही निकाली गई है।

मिल मालिक राजेंद्र अग्रवाल के सूचना पर लखनपुर पुलिस मौका-मुआयना करते हुए चोरों की पतातलाश करने जुटी है।

यह बात भी सामने आ रही है कि क्षेत्र में चोरों का एक रैकेट चल रहा जो चोरी कारनामे को अंजाम दे रहे हैं।

फिलहाल राइस मिल चावल चोरी कांड में दो तीन चोरों के पकड़े जाने अनुमान लगाया जा रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending