Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दो अपर कलेक्टर का हुआ तबादला

Published

on

खबरे छत्तीसगढ़

पिता ही गुरु और सबसे अच्छा दोस्त है : राजू कुरैशी

Published

on

SHARE THIS

 

मेरा ऐसा मानना है कि पिता से अछा गुरु और उससे अछा दोस्त कोई दूसरा नहीं हो सकता

अम्बागढ़ चौकी  :  जिला मोहला, मानपुर, अम्बागढ़ चौकी भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा जिलाध्यक्ष रियाजुद्दीन (राजू) कुरैशी ने कहा मेरा ऐसा मानना है कि पिता से अच्छा गुरु और उससे अच्छा दोस्त कोई दूसरा नहीं हो सकता। पिता ही आपका सबसे अच्छा मार्गदर्शक होता है और आपके लक्ष्य तक आपको पहुंचा कर दम लेता है। इसके पीछे पिता के त्याग, साधना और परिश्रम की जितनी भी बात करूं कम पड़ जाएगी। फादर्स डे पर राजू कुरैशी ने अपने पिता के बात पर रौशनी डाले और बोले
किसी के लिए हीरो, तो किसी के लिए नूर है पापा।
मेरे लिए तो मेरा गुरूर है पापा।
सर्दियों में धूप का अहसास है पापा।
दूर होते हुए भी सबसे पास है पापा।
छोटे से बच्चे का बड़ा ख्वाब है पापा।
दुनिया की भीड़ में भी नायाब है पापा।
मां के सिन्दूर की चमक है पापा।
मां के गहनों में कनक है पापा।
घर के खाने में नमक है पापा।
बच्चे के सपनों का महल बनाने वाले मजदूर हैं पापा।
किसी के लिए हीरो, तो किसी के लिए नूर है पापा।
मेरे लिए तो मेरा गुरूर है पापा।।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ट्रांसफर ब्रेकिंग : 18 इंस्पेक्टर और 45 हेड कांस्टेबल का हुआ तबादला

Published

on

SHARE THIS

जांजगीर :  पुलिस की सेवा में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से एसपी ने 18 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व एएसआई के ट्रांसफर कर दिए हैं। इनके अलावा 45 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें तुरंत नई पदस्थापना में ज्वाइनिंग लेने के लिए कहा है। मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सावन कुमार सारथी को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी सारागांव बनाया गया है। वहींउप निरीक्षक सत्यम चौहान सारागांव से जांजगीर, राकेश कुमार सूर्यवंशी को चांपा से चौकी प्रभारी नैला बनाया गया है। उप निरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया को नैला से जांजगीर ​थाना, उप निरीक्षक भवानी सिंग चौहान को जांजगीर से चौकी प्रभारी पंतोरा, उप निरीक्षक राजेश कुमार साहू को थाना जांजगीर से बलौदा, उप निरीक्षक सिलमानी टोप्पो प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष से थाना चांपा, सउनि विवेक सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा को रक्षित केंद्र संबद्ध अधि.कार्या. चांपा, सउनि रामप्रसाद बघेल को सायबर सेल से थाना जांजगीर, सउनि केशव प्रसाद साहू को थाना बलौदा से रक्षित केन्द्र संबंद्ध अनु.अधि.कार्या. चांपा, सउनि लंबोदर सिंह ठाकुर को थाना जांजगीर से रक्षित केन्द्र, सउनि बाबूलाल दिवाकर को नवागढ़ से चांपा, सउनि भुनेश्वर सिंह राठौर को पुलिस सहायता केन्द्र राहौद से थाना नवागढ़, सउनि जयनंदन कुमार मार्बल को चौकी नैला से पुलिस सहायता केन्द्र राहौद, सउनि सुनील टैगोर को थाना पामगढ़ से बम्हनीडीह, संतोष कुमार बंजारे को बम्हनीडीह से पामगढ़, सउनि नरेन्द्र कुमार डिक्सेना को पामगढ़ से मुलमुला व कृष्ण कुमार साहू को पुलिस सहायता केन्द्र राहौद से चौकी नैला ट्रांसफर कर दिया गया है। इनके अलावा 45 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार : सीएम साय 

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान गृह ग्राम जशपुर जिले के चिरईडांड के लिए रवाना किया।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में हमारे वीर जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारी सरकार बनते ही हमने नक्सलियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान शहीद जवान नितेश एक्का के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक नितेश एक्का जशपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 12 जून को नारायणपुर जिले के फरसबेड़ा-धुरबेड़ा क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान 15 जून को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में 08 माओवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए और एक जवान शहीद हो गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending