खबरे छत्तीसगढ़
आपरेशन मुस्कान के तहत बेमेतरा पुलिस ने दो गुम/अपहृता (बालिका) को पूणे महाराष्ट्र से दस्तयाब कर किया बरामद

अजीत सिह राजपूत बेमेतरा : प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लडकी घर से बिना बताये कही चली गई है कि रिपार्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इसी प्रकार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लडकी उम्र करीबन 17 साल को नाबालिक होना जानते हुए बहला फुसलाकर भगा ले जाने कि रिपार्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित किया गया । प्रकरण में विवेचना के दौरान बेमेतरा पुलिस टीम ने दीगर प्रांत पूणे महाराष्ट्र से दो नाबालिग गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 19.06.2023 को दस्तयाब कर बरामद किया गया है। इस संबंध में उक्त बालिकाओं के परिजनों को सुचना दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर आपरेशन मुस्कान के तहत गुम/अपहृता (बालिका) को लगातार दस्तयाब कर बरामदगी की कार्यवाही किया जा रहा।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी बेमेतरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि रेशमलाल भास्कर, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, रामेश्वर मांडले, अवधेश सिंह, आरक्षक संतोष साहू, महिला आरक्षक अमरिका पटेल एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर में ढोल नगाड़ों पर झूम रहे भाजपा कार्यकर्ता…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक जो रुझान आ रहे हैं। उनमें उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी 51 और कांग्रेस 37 पर चल रही है। इसी बीच भाजपा कार्यालय में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर में नाचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार की वजह से जनता आक्रोश में दिखाई दे रहा है। हमने स्पष्ट तौर पर तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ा, पहला कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया। दूसरा मुद्दा सीएम भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार में शामिल होना, प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी। तीसरा मसला प्रदेश में विकास के सारे काम ठप्प पड़े थे। ये सारे मसले शहरी और ग्रामीण दोनों मतदाताओं के मन में बसे थे। और दोनों ही क्षेत्रों से मतदाताओं ने इन्हीं मुद्दों पर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है।
खबरे छत्तीसगढ़
बीजेपी को बढ़त पर बोले अरुण साव, कमल खिलने वाला है

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है…यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं…”
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों में भाजपा को बढ़त

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना जारी है. यहां 7 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक के आए रुझानों में तीनों सीटों पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है.
बेमेतरा विधानसभा सीट से भाजपा के दीपेश साहू 3,133 वोटों से लीड पर है, साजा सीट से ईश्वर साहू 4,100 वोटों से आगे है और नवागढ़ सीट से दयाल दास बघेल 5,300 मतों से आगे चल रहे हैं.
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा,3 दिन बारिश होने की संभावना